थायरोकेयर ने रांची में अपनी 21वीं रीजनल प्रोसेसिंग लैब शुरु की

थायरोकेयर ने रांची में अपनी 21वीं रीजनल प्रोसेसिंग लैब शुरु की

रांची, 22 जुलाई, 2022: भारत के अग्रणी डायग्नोस्टिक और प्रिवेंटिव हेल्थकेयर सर्विस प्रोवाइडर, थायरोकेयर ने आज 22 जुलाई, 2022 को रांची, झारखंड में एक नई रीजनल प्रोसेसिंग लैब (आरपीएल) का शुभारंभ किया, जो देश में उनका 21वाँ आरपीएल है।

सलूजा टॉवर, पीपी कंपाउंड में स्थित, यह लैब एक ऑटोमेटेड एफ्लुएंट ट्रीटमेंट प्लान के साथ अद्वितीय 24*7 यूनिडायरेक्शनल सैंपल-प्रोसेसिंग सिस्टम्स से सुसज्जित है। प्लांट में डायग्नोस्टिक टेस्ट्स और प्रोफाइल्स की एक विस्तृत श्रृंखला के लिए फर्स्ट-रेट प्रोसेसिंग के साथ बायोमेडिकल वेस्ट का सुरक्षित प्रभावी निपटान किया जा सकेगा। 3250 वर्ग फुट के क्षेत्र में फैली हुई इस लैब में एक दिन में 4000 सैम्पल्स को प्रोसेस करने की क्षमता है। लैब में रांची और आसपास के क्षेत्रों में मरीजों, डॉक्टर्स, डायग्नोस्टिक सेंटर्स और नर्सिंग होम तथा हॉस्पिटल्स जैसी अन्य स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए बड़ी मात्रा में नियमित और विशेष टेस्ट्स किए जा सकेंगे।

थायरोकेयर के 21वें आरपीएल का उद्घाटन डॉ. विनय कुमार धंधनिया, एमबीबीएस, डी. डायबेटोलॉजी, कंसल्टेंट- डायबेटोलॉजिस्ट तथा मेटाबॉलिज्म, ने डायबिटीज़ केयर सेंटर, रांची में किया। डॉ. सीज़र सेनगुप्ता, वाइस प्रेसिडेंट- ऑपरेशन्स, थायरोकेयर टेक्नोलॉजीस लिमिटेड ने कहा, हम झारखंड में थायरोकेयर लैब का विस्तार करने को लेकर काफी उत्साहित हैं। थायरोकेयर पूरे भारत में गति, सटीकता और विश्वास के साथ क्वालिटी वाली हेल्थकेयर सर्विसेस प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है। रांची में हमारी 21वीं लैब का शुभारंभ शहर और इसके आसपास के क्षेत्रों के लोगों को हमारी निरंतर सेवाएँ देने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है। यह लैब कॉम्प्लेक्स टेस्ट्स के लिए नवी मुंबई में एक सेंट्रलाइज़्ड प्रोसेसिंग लेबोरेटरी, एडवांस्ड टेस्ट्स के लिए बैंगलोर, दिल्ली और कोलकाता में तीन ज़ोनल प्रोसेसिंग लेबोरेटरीज़ तथा रूटीन टेस्ट्स के लिए समूचे भारत में 21 आरपीएल्स के हमारे नेटवर्क के विस्तार में विशेष योगदान देगी 

26+ वर्षों की अनूठी विरासत के साथ, थायरोकेयर ने एक्सटेंसिव टेस्ट मेनू विकसित किया है, जिसे अब देश भर में कई लेबोरेटरीज़ द्वारा उपयोग में लिया जाता है।

हमारे बारे में

इंदिरा नगर लखनऊ उत्तर प्रदेश

9450165626

vstnewseditor@gmail.com

Follow Us
समाचार पत्रिका

Vst News

vst News LIVE हिंदी के सर्वश्रेष्ठ ऑनलाइन समाचार पोर्टल में से एक है। दैनिक अद्यतन ई-पेपर के लिए, हमारे ई-पेपर अनुभाग पर जाएँ।

VstNews.in . All Rights Reserved. Design by Business Innovation