बाराबंकी। 24 अप्रैल 2024 को स्थानीय श्री सरस्वती जयंती इंटर कॉलेज त्रिवेदीगंज बाराबंकी उत्तर प्रदेश में विद्यालय के A. N. O फर्स्ट ऑफिसर अंजनी कुमार दुबे के निर्देशन एवं संरक्षण में इंटर कॉलेज के कुल 24 एनसीसी कैडेटो ने स्वच्छता एवं स्वास्थ्य जारूकता अभियान चलाया जिसके अंतर्गत एनसीसी कैडेट्स ने विद्यालय प्रांगण के गार्डन एरिया , रोड , मूर्ति व लाइब्रेरी की साफ सफाई की तथा विश्व पृथ्वी दिवस के अवसर पर पर्यावरण संरक्षण जल संरक्षण पौध संरक्षण करते हुए पर्यावरण के प्रति अपनी जिम्मेदारी के प्रति जागरूक किया गया l
*67 UP बटालियन एनसीसी लखनऊ के कमांडर कर्नल पुनीत श्रीवास्तव और सूबेदार मेजर रंजीत कुमार ने सभी कैडेट्स के कार्य की सराहना की। और बताया कि*-
स्वच्छता पखवाड़ा भारत में एक अभियान है जिसका उद्देश्य विभिन्न क्षेत्रों में स्वच्छता और स्वास्थ को बढ़ावा देना है। इसका उद्देश्य साफ-सफाई और स्वच्छता की संस्कृति को बढ़ावा देना है। इसमें आम तौर पर सफाई अभियान, जागरूकता कार्यक्रम और अपशिष्ट प्रबंधन प्रथाओं में सुधार के लिए पहल भी की जाती है।
इस अभियान के अंतर्गत कैंडेट्स ने ।एनसीसी रूम की सफाई एवं कॉलेज की दीवार पर बने जालो की भी साफ सफाई इत्यादि कर स्वच्छता का संदेश दिया और भारत को एक स्वच्छ एवं सुंदर देश बनाने का प्रण लिया । कॉलेज के प्रधानाचार्य/एनसीसी के ANO फर्स्ट ऑफिसर अंजनी कुमार दुबे जी ने छात्र छात्राओं के कार्यो को प्रोत्साहित कर उनके मनोबल को बढ़ाया l इस भीषण गर्मी होने के बावजूद कैडेट्स ने बड़े ही मनोयोग से स्वच्छता अभियान को मूर्त रूप दिया l
vst News LIVE हिंदी के सर्वश्रेष्ठ ऑनलाइन समाचार पोर्टल में से एक है। दैनिक अद्यतन ई-पेपर के लिए, हमारे ई-पेपर अनुभाग पर जाएँ।
VstNews.in . All Rights Reserved. Design by Business Innovation