www.vstnews.in पर 29/04/24 की बड़ी खबरें.......*

*www.vstnews.in पर 29/04/24 की बड़ी खबरें.......*
✳️लखनऊ- आज विभिन्न जिलों के दौरे पर भाजपा के दिग्गज,एमपी के सीएम मोहन यादव का आज अमेठी दौरा ,स्मृति ईरानी के नामांकन में शामिल होंगे मोहन यादव ,आज बरेली में सभा को संबोधित करेंगे सीएम  धामी, शाम 7 बजे शिवमंदिर पार्क, कुर्मांचलनगर में जनसभा ,डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का आज जौनपुर दौरा ,जौनपुर, मछलीशहर के प्रत्याशियों के लिए सभा करेंगे ,डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक का आज बांदा  में कार्यक्रम,BJP प्रत्याशी के समर्थन में नामांकन सभा को संबोधित करेंगे ,BJP के राष्ट्रीय महामंत्री दुष्यंत गौतम का शाहजहांपुर दौरा,अनुसूचित मोर्चा सम्मेलन को संबोधित करेंगे दुष्यंत गौतम,संगठनात्मक  बैठक भी करेंगे राष्ट्रीय महामंत्री दुष्यंत गौतम,स्वतंत्रदेव सिंह बाराबंकी, बहराइच के प्रवास पर रहेंगे ,बाराबंकी में BJP प्रत्याशी के लिए नामांकन सभा संबोधित करेंगे ,बहराइच में युवा मोर्चा सम्मेलन को संबोधित करेंगे स्वतंत्रदेव ,मंत्री नंद गोपाल नंदी का हाथरस, अलीगढ़ के दौरे पर रहेंगे,मंत्री असीम अरूण हाथरस में जनसभा को संबोधित करेंगे, मंत्री बेबीरानी मौर्य बदायूं में जनसभा को संबोधित करेंगी
✳️लखनऊ- रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज नामांकन दाखिल करेंगे, सुबह 10.30 बजे बीजेपी कार्यालय से निकालेंगे रोड शो, दोपहर 12.10 बजे कलेक्ट्रेट पहुंचकर करेंगे नामांकन, सीएम योगी आदित्यनाथ भी रोड शो में मौजूद रहेंगे,डिप्टी सीएम केशव मौर्य,ब्रजेश पाठक में रहेंगे मौजूद ,उत्तराखंड सीएम पुष्कर धामी में रोड में मौजूद रहेंगे ,यूपी बीजेपी भूपेन्द्र चौधरी ,सांसद दिनेश शर्मा भी रहेंगे , बड़ी संख्या में पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि शामिल होंगे.
✳️लखनऊ- राजनाथ सिंह के नामांकन को लेकर तैयारियां पूरी, भाजपा कार्यालय से कलेक्ट्रेट तक सड़क को सजाया गया, स्वागत के लिए रोड पर जगह-जगह मंच लगाए गए , जिससे राजनाथ सिंह का स्वागत किया जाएगा,राजनाथ सिंह के नामांकन में मुख्यमंत्री योगी रहेंगे मौजूद,उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी भी होंगे शामिल,दोनों डिप्टी सीएम,नेता और कार्यकर्ता रहेंगे मौजूद  ,आज अपना नामांकन दाखिल करेंगे राजनाथ सिंह
✳️लखनऊ - छठे चरण के लिए आज से शुरू होगा नामांकन ,यूपी में अवध और पूर्वांचल में पड़ रहा लोकसभा चुनाव  ,छठे चरण में यूपी की 14 लोकसभा सीटों पर चुनाव  ,आज से 6 मई तक होगा नामांकन  , 15 लों की 14 लोकसभा सीटों पर होगा नामांकन , सुल्तानपुर प्रतापगढ़ फूलपुर इलाहाबाद के लिए नामांकन,अंबेडकर नगर श्रावस्ती डुमरियागंज बस्ती के लिए नामांकन  ,संतकबीरनगर, लालगंज आजमगढ़ के लिए भी  नामांकन , जौनपुर मछली शहर भदोही के लिए होंगे नामांकन , गैसड़ी विधानसभा उपचुनाव के लिए भी होगा नामांकन
✳️लखनऊ- BJP नेता नीरज सिंह का बयान, राजनाथ सिंह के नामांकन पर बोले नीरज सिंह, 2 मुख्यमंत्री नामांकन में शामिल हो रहे हैं- नीरज , दोनों डिप्टी सीएम नामांकन में शामिल होंगे- नीरज, ‘BJP प्रदेश अध्यक्ष समेत कई नेता नामांकन में रहेंगे’, ‘राजनाथ सिंह की जीत 5 लाख मतों से ज्यादा होगी’
✳️लखनऊ- उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी का बयान,देश शरिया कानून से बहुत आगे निकल चुका- सीएम धामी , अब कांग्रेस का कोई भी पैंतरा चलने वाला नहीं- सीएम धामी,हमने उत्तराखंड में UCC कानून लागू किया है - सीएम धामी, अब कांग्रेस की सरकार देश में कभी नहीं आएगी- सीएम धामी
✳️रायबरेली- बाजार से घर जा रहे युवक पर जानलेवा हमला , लोहे की रॉड से दबंग ने किया जानलेवा हमला, जानलेवा हमले से युवक गंभीर रूप से घायल, हालत नाजुक, जिला अस्पताल में चल रहा इलाज, पीड़ित की तहरीर पर पुलिस जांच पड़ताल में जुटी, सरेनी थाना क्षेत्र के कोरवा गांव की घटना.
✳️सोनभद्र- ओबरा की 3 बिजली उत्पादन यूनिट हुई बंद, यूपी के कई हिस्सों में करनी पड़ी बिजली कटौती,200 मेगावाट वाली 10वीं यूनिट में बॉयलर ट्यूब लीकेज , 11वीं यूनिट भी बॉयलर ट्यूब लीकेज के चलते बंद, 13वीं इकाई भी तकनीकी कारणों के चलते बंद हुई, कमी को दूर करके 13वीं इकाई से उत्पादन शुरू हुआ.
✳️पीलीभीत- बाइक सवार दो युवकों को अज्ञात वाहन ने रौंदा,मौके पर ही दोनों बाइक सवारों की दर्दनाक तरह से मौत ,हादसे के बाद आरोपी वाहन चालक मौके से हुआ फरार , घुंघचाई इलाके के बलरामपुर चौकी के पास की घटना.
✳️बाराबंकी-महमूदाबाद-कुर्सी मार्ग पर रोडवेज बस व बाइक में भिड़ंत, बाइक पर दो लोगों की मौके पर मौत,एक गंभीर घायल,बस चालक बस छोड़कर मौके से हुआ फरार , कुर्सी थाना क्षेत्र के निंदूरा गांव के पास की घटना
✳️आगरा- सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव का आगरा दौरा आज,तीन बजे जीआईसी मैदान पहुंचेंगे अखिलेश यादव ,गठबंधन प्रत्याशी के समर्थन में करेंगे जनसभा ,आगरा के जीआईसी मैदान में होगी जनसभा ,तैयारियों  को अंतिम स्वरूप देने में जुटे सपाई, 4 बजे खेरिया एयरपोर्ट से लखनऊ के लिए होंगे रवाना
✳️गोरखपुर- सड़क पर युवक ने किया हाई वोल्टेज ड्रामा, सड़क पर गले में हंशिया लगा लेट गया युवक,पुलिस कर्मियों के पीटने,मोबाइल छीनने से आहत था , उधार के रुपये मांगने पर ससुरालियों ने पीट दिया, शाहपुर क्षेत्र के पप्पू कटरा के सामने का मामला
✳️चंदौली- 1 करोड़ से हुई मरम्मत, 10 महीने में उखड़ गई सड़क,पड़ाव चौराहे से PDDU नगर तक सड़क की मरम्मत हुई थी ,रोजाना इस मार्ग से 20 हजार लोगों का निकलना होता है , सड़क किनारे नाली नहीं बनने से भरा रहता है पानी
✳️पीलीभीत- बाइक घोड़ा बुग्गी में हुई जोरदार टक्कर, टक्कर में बाइक चालक की मौके पर मौत, महिला गंभीर घायल,अस्पताल में कराया भर्ती, बरखेड़ा के पतरसिया भट्टे के पास का मामला
✳️लखनऊ- डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक का आज का कार्यक्रम, सुबह 11 बजे GIS ग्राउंड बांदा में करेंगे जनसभा
✳️लखनऊ- महादेव बेटिंग एप मामले में खुलासा, 200 से अधिक लोगों को बांटी थी फ्रेंचाइजी,लखनऊ से गिरफ्तार आरोपियों ने किया खुलासा , टेलीकॉम कंपनियों को जारी होगा नोटिस
✳️लखनऊ- सपा प्रत्याशी रविदास मल्होत्रा करेंगे नामांकन, 1 मई को रविदास मल्होत्रा करेंगे नामांकन, जुलूस निकाल कर कलेक्ट्रेट तक पहुचेंगे रविदास, सपा कार्यालय से लेकर DM ऑफिस तक निकलेगा जुलूस
✳️रायबरेली- अलग-अलग सड़क हादसे में तीन युवकों की मौत,देर रात हुए सड़क हादसे में तीन युवकों की मौत ,भदोखर में अज्ञात वाहन की टक्कर से दो युवकों की मौत , एक घायल को अस्पताल में कराया गया भर्ती, खीरो में अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार की मौत
✳️अमेठी- केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी आज करेंगी नामांकन ,सुबह 8 बजे निज आवास में पूजन-हवन होगा ,पार्टी कार्यालय से रोड शो भी निकालेंगी स्मृति ईरानी ,गौरी गंज के कई इलाकों से होकर निकलेगा रोड शो , रोड शो में मध्य प्रदेश के सीएम भी होंगे शामिल, सुबह 10 बजे, गौरीगंज अमेठी में रोड शो होगा.
✳️हापुड़- तेज रफ्तार बस ने टैक्टर ट्रॉली को मारी टक्कर,बस में सवार करीब एक दर्जन यात्री घायल ,पुलिस ने घायलों को अस्पताल में कराया भर्ती ,हरदोई से गुड़गांव जा रही थी डबल डेकर बस , थाना हाफिजपुर के सोना पेट्रोल पंप बाईपास का मामला.
✳️हापुड़ - जनपद में दूल्हे के दोस्तों का हुडदंग, कारों में सवार होकर जमकर की स्टंटबाजी,कार की खिड़कियों पर लटकर मचाया हुडदंग ,हुडदंग मचाने का वीडियो हुआ वायरल ,पुलिस ने काटा 48 हजार रुपए का  चालान , नगर कोतवाली के मोहल्ला चमरी का मामला
✳️रायबरेली- खेलते समय मासूम बच्ची ट्यूबवेल टैंक में गिरी, पानी से भरे टैंक में गिरने से 4 वर्षीय पायल की मौत, सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया, शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा, मिल एरिया थाना क्षेत्र के डिघिया गांव की घटना
✳️देहरादून- उत्तराखंड में नकल माफियाओं को खिलाफ कार्रवाई,एसओजी देहरादून,एसटीएफ मेरठ की संयुक्त कार्रवाई ,ऑनलाइन इंजीनियरिंग एंट्रेंस परीक्षा में नकल करता थे ,रायपुर क्षेत्र में स्थित परीक्षा केन्द्र में  छापेमारी की, छापेमारी कर गिरोह के 2 सदस्यों को किया गिरफ्तार .
✳️बरेली- अनियंत्रित ट्रैक्टर ट्रॉली ने बाइक को मारी टक्कर,बाइक सवार चाचा-भतीजे की हुई मौके पर मौत ,बहन की शादी में शामिल होने जा रहे थे सभी लोग,ऑवला थाना क्षेत्र के रसूलपुर गांव की घटना
✳️दिल्ली- अमानतुल्लाह खान से ईडी आज फिर करेगी पूछताछ, अमानतुल्लाह खान को पूछताछ के लिए आज बुलाया गया,ईडी मुख्यालय में होगी अमानतुल्लाह खान से पूछताछ , वक्फ बोर्ड में हुई धांधली को लेकर होगी पूछताछ
✳️दिल्ली- आम आदमी पार्टी ने एक्स पर पोस्ट किया, चुनाव के लिए केजरीवाल की गारंटी का पोस्टर ,पोस्टर में केजरीवाल की 6 गारंटी का जिक्र किया ,‘देशभर में 24 घंटे बिजली,दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा’  हर गांव में मोहल्ला क्लीनिक, गरीबों को फ्री बिजली-AAP, देशभर में शानदार सरकारी स्कूलों, MSP की गारंटी- AAP
✳️दिल्ली- प्रोफेसर रामगोपाल यादव का बयान,हमें जनता का सहयोग मिल रहा- रामगोपाल ,सभी वोट विपक्ष की तरफ जा रहे हैं- रामगोपाल ,इंडिया गठबंधन का माहौल सभी जगह अच्छा- रामगोपाल ,फिरोजाबाद  सीट को लेकर बोले रामगोपाल यादव,2019 में हमारे घर में विवाद था, हार गए थे- रामगोपाल ,BJP के बड़े नेताओं के कार्यक्रम में भीड़ नहीं- रामगोपाल,BJP के प्रति लोगों में उत्साह नहीं है - रामगोपाल  यादव,4 जून को अक्षय यादव की जीत होगी- रामगोपाल ,पहले चरण में BJP को एक सीट नहीं मिलेगी- रामगोपाल,पीएम-सीएम को आरोप नहीं लगाने चाहिए- रामगोपाल ,पद की गरिमा होती है, हम कुछ नहीं कह सकते- रामगोपाल

हमारे बारे में

इंदिरा नगर लखनऊ उत्तर प्रदेश

9450165626

vstnewseditor@gmail.com

Follow Us
समाचार पत्रिका

Vst News

vst News LIVE हिंदी के सर्वश्रेष्ठ ऑनलाइन समाचार पोर्टल में से एक है। दैनिक अद्यतन ई-पेपर के लिए, हमारे ई-पेपर अनुभाग पर जाएँ।

VstNews.in . All Rights Reserved. Design by Business Innovation