www.vstnews.in पर 01/05/2024 की बड़ी खबरें........

www.vstnews.in पर 01/05/2024 की बड़ी खबरें........

➡लखनऊ- सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने एक्स पर लिखा,अखिलेश ने कोविड वैक्सीन स्कैंडल में जांच की मांग की ,अखिलेश यादव ने सर्वोच्च न्यायिक जांच की मांग की  ,80 करोड़ भारतीयों को कोविशील्ड वैक्सीन दी गई- अखिलेश ,कंपनी ने कहा, इससे हार्ट अटैक का खतरा हो सकता है- अखिलेश ,लोगों का शक और डर सही साबित हुआ - अखिलेश यादव,जिंदगी से खिलवाड़ करने वालों को जनता माफ नहीं करेगी- अखिलेश सभी जिम्मेदारों पर आपराधिक केस चलना चाहिए -  अखिलेश, सत्ताधारी दल ने वैक्सीन कंपनी से चंदा वसूला- अखिलेश यादव

➡लखनऊ- रायबरेली, अमेठी में कांग्रेस प्रत्याशी को लेकर मंथन,गांधी परिवार से प्रत्याशी उतारे जाने की कार्यकर्ताओं की मांग ,प्रचार अभियान के चलते राहुल-प्रियंका के नाम का एलान नहीं ,रायबरेली सीट से 5 बार सांसद चुनी गई हैं सोनिया गांधी  ,अमेठी सीट से तीन बार  सांसद चुने गए हैं राहुल गांधी , प्रचार में व्यस्त होने के चलते प्रियंका लड़ना नहीं चाहतीं- सूत्र,रायबरेली से KL शर्मा, आराधना मिश्रा,आशीष कौल के नाम पर चर्चा- सूत्र , अमेठी से मैदान में उतर सकते हैं राहुल गांधी 

➡लखनऊ- उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक का आज का कार्यक्रम,आज फतेहपुर व सिद्धार्थनगर के प्रवास पर रहेगें ,सुबह 10.50 बजे ओम गार्डन, फतेहपुर पहुचेंगे  ,साध्वी निरंजन ज्योति की नामांकन सभा में शामिल होंगे ,दोपहर 1.20 बजे सिद्धार्थनगर जाएंगे डिप्टी सीएम ,

प्रत्याशी जगदम्बिका पाल के नामांकन सभा को संबोधित करेंगे

➡लखनऊ- मंत्री ए.के. शर्मा का आज का कार्यक्रम,आज बांदा व चित्रकूट के प्रवास पर रहेंगे ,सुबह 11 बजे वृन्दावन गार्डन कर्वी, चित्रकूट जाएंगे ,दोपहर 3.30 बजे कंचन मैरिज हॉल बबेरू, बांदा जाएंगे , दोनों जगह बूथ अध्यक्ष सम्मेलन को संबोधित करेंगे

➡लखनऊ - रील बनाने के चक्कर में इंदिरा नहर में गिरी थी युवती ,2 दिन बाद पुलिस ने मनीषा खान का शव किया बरामद ,विकास नगर निवासी बहन और दोस्तों संग घूमने गई थी , SDRF के टीम लगातार 2 दिन से कर रही थी तलाश

➡लखनऊ- 4 मई को कानपुर में रोड-शो करेंगे पीएम मोदी, 5 मई को अयोध्या में रोड-शो करेंगे पीएम मोदी,5 मई को धौरहरा में जनसभा करेंगे पीएम मोदी , सीतापुर के प्रत्याशी के लिए जनसभा करेंगे पीएम

लखनऊ- DGP मुख्यालय में खिलाड़ी पुलिसकर्मी सम्मानित किए गए, अलग-अलग टूर्नामेंट में पुलिस विभाग ने जीते कई मेडल,पुलिस ने 48 स्वर्ण, 47 रजत, 41 कांस्य पदक किए हासिल , इन खिलाड़ियों ने यूपी पुलिस और प्रदेश का बढ़ाया सम्मान

➡लखनऊ- भाजपा प्रदेश अध्यक्ष का आज का कार्यक्रम,आज आजमगढ़ के प्रवास पर रहेंगे भूपेन्द्र चौधरी ,सुबह 10.30 बजे पिन्नानी गार्डेन आजमगढ़ जाएंगे ,प्रत्याशी दिनेश लाल यादव के नामांकन में शामिल होंगे , 12 बजे नीलम सोनकर के समर्थन में करेंगे जनसभा

➡लखनऊ- सपा प्रत्याशी रविदास मेहरोत्रा आज करेंगे नामांकन, 12.30 बजे कलेक्ट्रेट में नामांकन पत्र दाखिल करेंगे  ,सपा प्रदेश कार्यालय से निकालेंगे नामांकन जुलूस ,11 बजे प्रदेश मुख्यालय से कलेक्ट्रेट होंगे रवाना , राष्ट्रीय सचिव राजेंद्र चौधरी,पदाधिकारी रहेंगे मौजूद

➡बांदा- खप्टिहाकलां मौरंग खदान 356/1 में अवैध मौरंग खनन,डीएम की सख्ती के बाद भी अवैध खनन पर लगाम नहीं ,संचालक शिवमोहन तिवारी को बांदा की DM का डर नहीं ,खप्टिहाकलां में जमकर अवैध खनन,ओवरलोडिंग का खेल ,नदी की जलधारा में पोकलैंड  मशीनें उतारी जाती हैं- ग्रामीण,खनन माफिया ने नदी में जानलेवा गड्ढे बना डाले- ग्रामीण ,‘2 साल पहले इसी खदान में 2 लड़कियों की मौत हुई थी’ ,झांसी जिले की दीप्ति गुप्ता के नाम से है पट्टे का आवंटन ,NGT के खनन नियमों की धज्जियां उड़ा रहा शिवमोहन  तिवारी,MO अर्जुन सिंह, खनिज इंस्पेक्टर गौरव कुमार की मिलीभगत ,DM के आदेश पर SDM पैलानी शशिभूषण ने छापेमारी की थी, मौरंग खदान में खानापूर्ति कर लौट आई थी अफसरों की टीम

➡अयोध्या- राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू आज अयोध्या के दौरे पर, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का मिनट टू मिनट कार्यक्रम, शाम 4 बजे पहुंचेंगी महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट पहुंचेंगी, एयरपोर्ट पर राज्यपाल आनंदीबेन पटेल करेंगी स्वागत, 4.50 बजे हनुमानगढ़ी में दर्शन पूजन करेंगी राष्ट्रपति, 5.45 बजे सरयू घाट की सरयू आरती में होंगी शामिल, 6.45 बजे रामलला का करेंगी दर्शन और आरती, राष्ट्रपति के अयोध्या दौरे को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम,7.15 बजे कुबेर टीला, कुबेर टीला का करेंगी दर्शन पूजन , दर्शन पूजन के बाद एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए होंगी रवाना

➡बिजनौर - युवती से अश्लीलता करने वाले नायब तहसीलदार का मामला, डीएम ने नायब तहसीलदार से छीना तहसील सदर का चार्ज, कलेक्ट्रेट अटैच किया गया आरोपी नायब तहसीलदार राजकुमार, शादीशुदा अफसर मेकअप आर्टिस्ट को कर रहा था परेशान,सजातीय  पीड़िता को लगातार मिल रही अफसर से धमकियां,बागपत का निवासी है आरोपी नायब तहसीलदार राजकुमार ,खबर चलने पर आरोपी अफसर ने पत्रकार को धमकाया था ,शिकायत के बाद डीएम ने आरोपी अफसर पर लिया एक्शन ,युवती की शिकायत को अभी तक  दबाए बैठी बिजनौर पुलिस,तमाम सबूतों के बाद बेलगाम अफसर पर नहीं दर्ज हुआ केस 

➡गाजीपुर- बीजेपी प्रत्याशी पारसनाथ राय का बयान,नुसरत अंसारी के मंदिर में पूजा करने पर बोले ,‘अफजाल के घर की महिला भगवान को जल चढ़ा रही’ ,आप यहीं के हैं आपके भी पूर्वज राम है- पारसनाथ राय ,आपके घर में तो पंचायत चल रही चुनाव कौन  ,ड़ेगा-राय , चुनाव में जो सामने आयेगा उससे लड़ूंगा- पारसनाथ राय, योगी सरकार में माफियाओं के पसीने छूट गये- पारसनाथ,कल अफजाल की बेटी नुसरत ने मंदिर में पूजा की थी , नुसरत अंसारी का पूजा करते वीडियो भी हुआ था वायरल

➡मैनपुरी-आज अखिलेश यादव पहुंचेंगे जसवंतनगर विधानसभा,प्रत्याशी डिंपल यादव के समर्थन में पहुंचेंगे अखिलेश, आज सुबह 11 बजे जसवंतनगर पहुंचेंगे सपा प्रमुख, मुलायम सिंह इंटर कॉलेज रायनगर में होगी जनसभा,प्रत्याशी डिंपल यादव के लिए वोट की करेंगे  अपील, दोपहर 1:00 बजे बीएसटी इंटर कॉलेज बलरई पहुंचेंगे,3 बजे राम मनोहर लोहिया इंटर कॉलेज धनुआ पहुंचेंगे , जसवंतनगर विधानसभा में तीन कार्यक्रमों में करेंगे शिरकत

➡पीलीभीत- सड़क पर अनियंत्रित होकर कार पेड़ से टकराई,हादसे में तीन महिलाओं की मौत, 7 लोग घायल ,शादी समारोह में जा रहे थे कार सवार 10 लोग ,उत्तराखंड के शक्ति फार्म के निवासी सभी  ,घायलों को अस्पताल में कराया भर्ती, 3 की मौत  , पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा, पूरनपुर कोतवाली इलाके के घनाराघाट के पास का मामला .

➡देवरिया - डीजे के विवाद के चलते व्यक्ति की पीटकर हत्या,मृतक बारीपुर हनुमान मंदिर का था सहायक पुजारी ,महंत और सैकड़ों समर्थक पहुंचे मेडिकल कॉलेज   ,SP समेत पुलिस के कई अफसर भी मौके पर मौजूद  ,पुलिस ने कई लोगों को हिरासत में लिया ,भलुअनी थाना क्षेत्र के तेंदुआ चौबे गांव का मामला

➡अयोध्या- केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने रामलला के दर्शन किए,अयोध्या धाम पहुंचकर भगवान रामलला के दर्शन किए ,अनुराग आज यूपी के तराई इलाकों में सभाएं करेंगे ,बीजेपी उम्मीदवारों के लिए सभाएं करेंगे अनुराग ठाकुर ,बस्ती में बीजेपी उम्मीदवार हरीश द्विवेदी  के लिए सभा, डुमरियागंज से जगदंबिका पाल के नामांकन में शामिल होंगे

➡बरेली- पूर्व सांसद धनंजय सिंह की आज होगी रिहाई,रिहाई को लेकर धनंजय समर्थक पहुंचे सेंट्रल जेल ,किसी भी वक्त रिहा हो सकते हैं धनंजय सिंह ,सेंट्रल जेल से पहले ही समर्थकों को पुलिस ने रोका  ,इज्जत नगर थाना क्षेत्र में स्थित है सेंट्रल जेल , इलाहाबाद हाईकोर्ट से धनंजय सिंह को मिली है जमानत .

➡प्रयागराज - पेड़ों की कटाई के खिलाफ इलाहाबाद HC में याचिका दाखिल ,इलाहाबाद HC ने मामले में राज्य सरकार से मांगा जवाब ,कोर्ट ने राज्य सरकार से पेड़ों को बचाने की योजना पूछी ,पूरे प्रकरण में गुरुवार तक विस्तृत रिपोर्ट HC ने तलब की ,नितिन शर्मा ने  हाईकोर्ट में दाखिल की जनहित याचिका, सड़कों के चौड़ीकरण में हरे पेड़ों की कटाई की जा रही

➡आजमगढ़- सपा और भाजपा प्रत्याशियों का नामांकन आज, सपा से धर्मेंद्र यादव करेंगे नामांकन, निकालेंगे जुलूस,भाजपा से दिनेश लाल यादव निरहुआ करेंगे नामांकन ,बिन्नानी गार्डन में निरहुआ करेंगे जनसभा, दोनों प्रत्यासी कलेक्ट्रेट में करेंगे नामांकन

➡बरेली- महिला सिपाहियों से छेड़छाड़ करने वाले गिरफ्तार, सिपाहियों से छेड़छाड़ के मामले में 3 छात्र गिरफ्तार, महिला सिपाही, उसकी दोस्त ढाबे पर पी रहे थे चाय, ढाबे पर खड़े छात्रों ने महिला सिपाहियों से छेड़छाड़ की, विरोध पर महिला सिपाही के पति के साथ मारपीट की, महिला सिपाही की सूचना पर तीन छात्र गिरफ्तार, बरेली के भमोरा थाना क्षेत्र के देवचरा की घटना 

➡बस्ती- सुभासपा अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर का बस्ती दौरा,BJP प्रत्याशी हरीश द्विवेदी के नामांकन में शामिल होंगे ,11 बजे ओपी राजभर पहुचेंगे कप्तानगंज विधानसभा क्षेत्र , नामांकन के दौरान केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर भी रहेंगे मौजूद

➡बरेली- पूर्व सांसद धनंजय सिंह बरेली सेंट्रल जेल से रिहा,बरेली सेंट्रल जेल पहुंचे थे सैकड़ों की संख्या में समर्थक ,एक दर्जन से ज्यादा गाड़ियों के काफिले के साथ जौनपुर रवाना,धनंजय सिंह का आरोप, फर्जी केस में भेजा गया था जेल , जौनपुर जाकर पत्नी के चुनाव में लगेंगे - धनंजय सिंह

➡रायबरेली- रायबरेली से गांधी परिवार के चुनाव लड़ने की डिमांड, प्रियंका गांधी या राहुल पर समर्थकों की टिकी निगाहें,लोगों को उम्मीद रायबरेली से प्रियंका गांधी ही लड़ेंगी चुनाव , रायबरेली, अमेठी से कांग्रेस ने अभी प्रत्याशी घोषित नहीं किया 

➡बदायूं- सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव की कल जनसभा,कल बिल्सी बदायूं में जनसभा करेंगे अखिलेश यादव ,आदित्य यादव के लिए प्रचार करेंगे अखिलेश यादव ,शिवपाल यादव भी जनसभा को संबोधित करेंगे , कल दोपहर 12.30 बजे जनसभा करेंगे अखिलेश यादव

➡नोएडा - नोएडा के डीपीएस स्कूल में बम होने की सूचना ,ई-मेल के माध्यम से बम होने की सूचना दी गई  ,सूचना मिलने पर अलर्ट हुई नोएडा पुलिस   ,बॉम्ब स्क्वाड डॉग स्क्वायड के साथ की जा रही चेकिंग , स्कूल स्टाफ और छात्रों को निकाला गया बाहर, सेक्टर 29 DPS स्कूल को बम से उड़ाने की मिली धमकी 

➡पीलीभीत - पीलीभीत में केले के खेत में लगी भीषण आग, सूचना के बाद दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची,पुलिस, दमकल के कर्मचारियों ने आग पर पाया काबू , नगर कोतवाली के तिरुमला कॉलोनी के पास का मामला

➡बागपत- पुलिस ने डबल मर्डर का किया खुलासा, बेटे ने की थी मां और पत्नी की हत्या,चाकू से गला रेतकर की थी दोनों की हत्या ,सास और बहू के बीच विवाद में की हत्या ,पुलिस ने आरोपी के पास से चाकू किया बरामद , छपरौली क्षेत्र हलालपुर गांव में हुई थी हत्या

➡गाजीपुर- सपा प्रत्याशी अफजाल अंसारी आज करेंगे बैठक,इंडिया गठबंधन के नेताओं संग आज करेंगे बैठक ,सपा, कांग्रेस, कम्युनिस्ट पार्टी के वरिष्ठ नेता रहेंगे मौजूद , अफजाल अंसारी के प्रत्याशी घोषित होने के बाद बैठक

➡बलिया - पत्नी की हत्या के आरोपी पति को पुलिस ने पकड़ा, दोनों बेटों के साथ मिलकर पति ने की पत्नी की हत्या,अवैध संबंधों के चलते तीनों ने घटना को दिया अंजाम , बलिया के रसड़ा के सुल्तानपुर गांव का मामला

➡मिर्जापुर- चौकीदार की बेटी को घर से उठाकर गैंगरेप, पुलिस ने 4 युवकों पर गंभीर धाराओं में केस लिखा, मिर्जापुर थाना क्षेत्र का मामला

➡आगरा - रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का आगरा दौरा, राजकुमार चाहर के समर्थन मे करेंगे जनसभा , बाह के मण्डी समिति के मैदान में होगी सभा 

➡बहराइच - बहराइच में 5 साल के मासूम के हाथ में दगा गोला, मासूम को गंभीर हालत में अस्पताल में कराया भर्ती, मोतीपुर के नैनीहा गांव का रहने वाला है अमित

➡जौनपुर- कार की चपेट में आने से साइकिल सवार की मौत, पुलिस ने युवक के शव को कब्जे में लिया, जौनपुर के बदलापुर थाना क्षेत्र का मामला

➡बस्ती- केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर का बस्ती दौरा आज,12.10 बजे शास्त्री चौक चौराहे पर पहुंचेंगे अनुराग  , BJP प्रत्याशी हरीश द्विवेदी के नामांकन में शामिल होंगे 

➡बहराइच - करंट की चपेट में आने से बुजुर्ग की मौत,स्वीच बोर्ड में प्लक लगाते वक्त लगा करंट ,ग्राम रेहवा मंसूर का निवासी था अधेड़ बृजेंद्र नाथ  , थाना रामगांव इलाके के रेहवा मंसूर का मामला

➡सुल्तानपुर - सांसद मेनका गांधी आज करेंगी नामांकन, प्राविधिक शिक्षा मंत्री आशीष पटेल होंगे शामिल,मंत्री डॉ संजय निषाद भी नामांकन में रहेंगे मौजूद , कलेक्ट्रेट में 12.30  बजे कलेक्ट्रेट पहुंचेंगी मेनका गांधी

➡दिल्ली- दिल्ली-NCR के कई स्कूलों में बम होने की खबर, स्कूलों को ई-मेल और कॉल के जरिए धमकी दी गई,द्वारका DPS और संस्कृति स्कूल को बम की धमकी  ,मदर मैरी स्कूल को भी धमकी, दमकल टीम मौके पर ,पुलिस, बम निरोधक दस्ते ने सभी स्कूलों की  तलाशी ली, नोएडा के सभी DPS स्कूल के ब्रांच में पुलिस भेजी गई, नोएडा डीपीएस स्कूल में बच्चों को घर भेजा गया

➡दिल्ली- दिल्ली-NCR के 9 बड़े स्कूलों में बम की सूचना,स्कूलों में ई-मेल, कॉल के जरिए बम की सूचना ,डीपीएस द्वारका, डीपीएस नोएडा को धमकी मिली ,ग्रेटर नोएडा डीपीएस, संस्कृति स्कूल को भी धमकी ,एमिटी पुष्पविहार,मदर मैरी मयूर विहार को धमकी , दिल्ली-NCR के कई स्कूल एहतियात के तौर पर बंद किए गए

➡दिल्ली- दिल्ली-NCR के स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मामला, डीसीपी साउथ वेस्ट रोहित मीना का बयान,सुबह करीब 4.15 बजे कई स्कूलों को एक ही ईमेल आया- DCP ,हमने स्कूलों को बंद करने का फैसला लिया  - DCP ,छात्रों को घर वापस भेजा, स्कूलों में  जांच चल रही - DCP,ऐसा लगता है कि यह एक सामूहिक ई-मेल है - DCP 

➡दिल्ली- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आज का कार्यक्रम, आज गुजरात दौरे पर रहेंगे पीएम नरेंद्र मोदी,दोपहर 3.30 बजे बनासकांठा जाएंगे पीएम ,शाम 5.15 बजे साबरकांठा में जाएंगे प्रधानमंत्री , दोनों जगह सार्वजनिक रैलियों को संबोधित करेंगे

हमारे बारे में

इंदिरा नगर लखनऊ उत्तर प्रदेश

9450165626

vstnewseditor@gmail.com

Follow Us
समाचार पत्रिका

Vst News

vst News LIVE हिंदी के सर्वश्रेष्ठ ऑनलाइन समाचार पोर्टल में से एक है। दैनिक अद्यतन ई-पेपर के लिए, हमारे ई-पेपर अनुभाग पर जाएँ।

VstNews.in . All Rights Reserved. Design by Business Innovation