*www.vstnews.in पर 03/05/024 की बड़ी खबरें.......*
✳️बरेली - मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जनसभा, आपने सपा-बसपा का कार्यकाल देखा है-सीएम, 2014 से पहले का भारत सबने देखा है-सीएम, आज देश की सीमाएं सुरक्षित है- सीएम योगी, पहले भारत का दुनिया में सम्मान नहीं था-CM, देश में पहले आतंकी घटनाएं बढ़ रही थी-सीएम, देश में पहले विकास के कार्य ठप पड़े थे-सीएम, आज देश में बेटी और व्यापारी सुरक्षित है-सीएम, दुनिया में भारत का सम्मान बढ़ रहा है- सीएम, आतंकवाद,नक्सलवाद पूरी तरह समाप्त हुआ-सीएम, 2014 से पहले लोग भूख से मरते थे- सीएम योगी, 80 करोड़ लोगों को फ्री राशन मिल रहा है- सीएम, ये लोग आपकी आस्था के साथ खिलवाड़ करते है-CM, ये पिछड़ों के आरक्षण में सेंधमारी करेंगे- सीएम योगी, ये समाज को जाति के आधार पर बांटना चाहते है-CM,आज सभी वर्गों को योजना का लाभ मिल रहा है-CM, पाकिस्तान में लोग भूख से मर रहे हैं- सीएम योगी, पाकिस्तान आतंकवाद की भट्ठी है- सीएम योगी, कांग्रेस की तारीफ पाकिस्तान के लोग कर रहे-CM, देश में एक ही गूंज,फिर एक बार मोदी सरकार-CM.
✳️रायबरेली-नामांकन के बाद राहुल गांधी ने एक्स पर लिखा, रायबरेली से नामांकन मेरे लिए भावुक पल था-राहुल , मेरी मां ने मुझे बड़े भरोसे से कर्मभूमि सौंपी है-राहुल, और उसकी सेवा का मौका दिया है- राहुल गांधी, ‘अमेठी और रायबरेली मेरे लिए अलग-अलग नहीं हैं’, दोनों ही मेरा परिवार हैं- राहुल गांधी, ‘मुझे खुशी किशोरी लाल जी अमेठी से प्रतिनिधित्व करेंगे’, 40 वर्षों से क्षेत्र की सेवा कर रहे है किशोरी लाल जी-राहुल, मैं मेरे अपनों की मोहब्बत,उनका आशीर्वाद मांगता हूं-राहुल.
✳️कानपुर - कानपुर में 13 मई को सार्वजनिक अवकाश घोषित, मतदान के दिन सार्वजनिक अवकाश घोषित किया, उत्तर प्रदेश की राज्यपाल ने घोषित किया अवकाश, 13 मई को कानपुर में रहेगा सार्वजनिक अवकाश.
✳️अमेठी - भारत समाचार पर स्मृति ईरानी EXCLUSIVE, अमेठी में ही लोगों को रोजगार मिल रहा-स्मृति, 6 हजार MSME भारत सरकार से पंजीकृत है-स्मृति, कोकाकोला की बड़ी फैक्ट्री अमेठी में है- स्मृति, अमेठी में 6800 करोड़ का लोन दिया गया-स्मृति, लोगों को अपने व्यवसाय के लिए लोन मिला-स्मृति, ‘किसान सम्मान निधि से 4 लाख किसान जुड़े है’, अमेठी में 13 हजार महिलाएं लखपति दीदी बनीं-स्मृतिm 3 लाख परिवारों को शौचालय मिला- स्मृति ईरानी,‘2.20 लाख महिलाओं को उज्ज्वला कनेक्शन मिला है’, पहली बार अमेठी गांधी परिवार ने छोड़ दी-स्मृति.
✳️आगरा -फतेहपुर सीकरी सीट पर प्रियंका गांधी का रोड शो, फतेहाबाद कस्बे में प्रियंका गांधी ने किया रोड शो, प्रत्याशी रामनाथ सिकरवार के समर्थन में रोड शो, प्रियंका गांधी के रोड शो में उमड़ा भारी जन सैलाब, फतेहाबाद कस्बे में 2 किलोमीटर तक चला रोड शो.
✳️भदोही-TMC प्रत्याशी ललितेश पति त्रिपाठी का बयान, भाजपा का गुजरात मॉडल सिर्फ जुमला- ललितेश, UP में 1 भी फैक्ट्री का नहीं हुआ शिलान्यास- ललितेश, ‘गुजरात मॉडल का प्रदेश की जनता इंतजार कर रही है’, ‘गठबंधन की सरकार बनने पर लोगों को रोजगार मिलेगा’, फैक्ट्रियों को खोलने का काम भी किया जाएगा- ललितेश पति.
✳️जालौन-शराब ठेके के सेल्समैन की मौत का मामला, सेल्समैन की हत्या बताकर परिजन पहुंचे कोतवाली, आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने को लेकर हंगामा, परिजनों ने नारेबाजी कर कोतवाली में किया हंगामा, सड़क हादसे में सेल्समैन गंभीर रूप से हुआ था घायल
अस्पताल में इलाज के दौरान घायल सेल्समैन की मौत, परिजन टक्कर मारने वाले साइकिल सवार पर आरोप, सीओ ने आश्वासन देकर परिजनों को कराया शांत, जालौन के कालपी कोतवाली का मामला.
✳️मैनपुरी-सांसद डिंपल यादव ने बीजेपी पर किया पलटवार, ‘ये घबरा गए हैं इसलिए परिवारवाद की बात कर रहे हैं’, ये पार्टी का निश्चय है कौन कहां से लड़ेगा-डिम्पल, लोकतंत्र के साथ ये मौजूदा सरकार खेल रही है-डिंपल, ‘लोकतंत्र को नुकसान पहुंचनाने की कोशिश हो रही है’, ‘लोगों को शांतिपूर्ण आंदोलन तक नहीं करने दे रहे है’, बीजेपी लोकतंत्र को ध्वस्त करना चाहती है- डिम्पल.
✳️कानपुर -छात्र कुशाग्र हत्याकांड में 6 महीने बाद आरोप तय , ट्यूशन टीचर रचिता वत्स के खिलाफ आरोप तय, साथी शिवा गुप्ता के खिलाफ भी आरोप हुए तय, फिरौती के लिए अपहरण कर हत्या की गई थी, 30 लाख रुपये की फिरौती के लिए हत्या की थी , तीनों आरोपियों पर हत्या करने का आरोप तय.
✳️रायबरेली-रायबरेली में भीषण सड़क हादसे में 3 की मौत , अनियंत्रित कार ने बाइक सवार को मारी टक्कर, पति-पत्नी, 1 बच्चे की मौत, 2 की हालत गंभीर, गुरबक्शगंज थाना क्षेत्र के बदई के पुरवा का मामला.
✳️कन्नौज - सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव की जनसभा, कन्नौज से बीजेपी का सफाया होगा-अखिलेश, चारों तरफ लोगों का समुद्र दिख रहा-अखिलेश, कन्नौज सबसे बड़ी जीत में शामिल होगा-अखिलेश, BJP वाले कुछ घंटे ही खुशी मना पाए- अखिलेश, कन्नौज में जहां विकास छोड़ा वहीं छूट गया-अखिलेश,‘बीजेपी सरकार ने कन्नौज का विकास नहीं किया है’, इनको 10 नहीं 17 साल का हिसाब देना है-अखिलेश, इन्होंने किसानों के साथ धोखा किया है-अखिलेश, इन्होंने काले कानून लाने का काम किया था-अखिलेश,‘काले कानून से किसान की जमीन छीनना चाहते थे’,किसान आंदोलन में 1 हजार किसान शहीद हुआ-अखिलेश, थार गाड़ी से किसान की हत्या हुई है- अखिलेश, किसानों को MSP कानूनी अधिकार मिलेगा- अखिलेश, किसानों का कर्ज भी माफ करने का काम होगा-अखिलेश, बीजेपी ने बड़े उद्योगपतियों का कर्ज माफ किया-अखिलेश, जब किसान खुशहाल होगा देश विश्वगुरु बनेगा-अखिलेश, बीजेपी सरकार में सबसे ज्यादा पेपर लीक-अखिलेश, 10 से ज्यादा परीक्षाओं के पेपर लीक हुए- अखिलेश, ये सरकार अपना लीकेज नहीं रोक पा रही-अखिलेश, फौज की नौकरी इन्होंने आधी अधूरी कर दी-अखिलेश, सरकार बनेगी तो अग्निवीर व्यवस्था खत्म होगी-अखिलेश,‘4 साल की नौकरी नौजवान स्वीकार नहीं कर सकता हैं, सरकारी विभागों में नौकरियां कॉन्ट्रैक्ट पर हो गई-अखिलेश, कभी कभी खाकी वाले भी हमको डराते है- अखिलेश, क्या आपको पता था ये नोटबंदी कर देंगे- अखिलेश, ये चुनाव आने वाली पीढ़ी के भविष्य का है-अखिलेश, ये सरकार संविधान खत्म करना चाहती है-अखिलेश,‘जो संविधान बदलने निकले हैं,उनको जनता बदलेगी’,बीजेपी से एक परिवार के 3 लोग नाराज हैं- अखिलेश, क्षत्रिय भाई भी मत वार करने जा रहे है-अखिलेश.
✳️ललितपुर- घर का राशन लेने जा रही महिला से लूटपाट, महिला से लूटपाट कर की जमकर मारपीट, गंभीर हालत में महिला अस्पताल में भर्ती, महिला, पुत्र ने लगाया नामजद लोगों पर आरोप, पुलिस से शिकायत कर कार्रवाई की मांग की, कोतवाली सदर क्षेत्र नेहरू नगर का मामला.
✳️बदायूं - सीएम योगी आदित्यनाथ ने सपा पर साधा निशाना, इतनी बड़ी आबादी में कोई दूसरा यादव नहीं मिला-CM, सपा ने परिवार को लोगों को ही प्रत्याशी बनाया-सीएम, एक कन्नौज,एक फिरोजाबाद,एक आजमगढ़ से-सीएम, एक मैनपुरी से, एक को बदायूं से प्रत्याशी बनाया-CM, परिवारवादी राजनीति के अब दिन गए- सीएम योगी, योग्यता के आधार पर प्रतिनिधित्व मिलना चाहिए-CM.
✳️जालौन-भाजपा प्रत्याशी भानुप्रताप वर्मा ने किया नामांकन, नामांकन के दौरान विधायक से पुलिस की बहस, MLA जवाहरलाल राजपूत से पुलिस की हुई बहस, नामांकन स्थल पर जबरन घुसने को लेकर बहस, 4 से अधिक प्रस्तावकों के अंदर आने को लेकर हंगामा, पुलिस के आलाधिकारियों ने मामले को कराया शांत, कलेक्ट्रेट परिसर में बने नामांकन स्थल का मामला.
✳️बिजनौर-कंप्यूटर टीचर को गोली मारने का मामला, पुलिस ने आरोपी छात्र प्रशांत को किया गिरफ्तार, आरोपी छात्र टीचर से एक तरफा करता था प्रेम, महिला को कंप्यूटर सेंटर पर जाकर मारी थी गोली, बिजनौर थाना शहर कोतवाली का मामला.
✳️बागपत-1 दिन पहले लापता किशोरी से दुष्कर्म, किशोरी के साथ युवक ने किया दुष्कर्म, पीड़ित किशोरी का वीडियो हुआ वायरल, पुलिस ने किशोरी को किया बरामद, पुलिस ने आरोपी युवक को किया गिरफ्तार, रमाला थाना क्षेत्र के एक गांव का मामला.
✳️फर्रुखाबाद -सपा उपाध्यक्ष इरफान उल हक की अभद्र टिप्पणी, पीएम मोदी, गृहमंत्री शाह के पिता पर की टिप्पणी, इरफान उल हक का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल, बीजेपी नेताओं ने टिप्पणी करने पर जताया विरोध , भाजपा नेताओं ने फर्रुखाबाद कोतवाली में दी तहरीर.
✳️बलिया -बृजेश सिंह की हुई निर्मम हत्या का खुलासा, महिला SHO अनिता सिंह ने किया खुलासा, मुख्य आरोपी के साथ 4 आरोपी अरेस्ट-SP, बिरयानी खाते समय दुकान पर हुआ था विवाद, आरोपियों से बृजेश सिंह का हुआ था विवाद-SP, खेजूरी पुलिस ने रसड़ा से आरोपियों को पकड़ा.
✳️बलिया - एसओजी और स्थानीय पुलिस की संयुक्त कार्रवाई, दबंग ओम प्रकाश यादव और अंजनी चौबे गिरफ्तार, दोनों ने विरोधी के घर पर आकर चलाई थी गोली, बांसडीह रोड के टकरसन गांव का मामला
✳️मैनपुरी - सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने BJP पर साधा निशाना, ‘पहले चरण की चुनावी हवाओं ने BJP को उखाड़कर फेंका’,‘तीसरे चरण में बरेली से मैनपुरी तक सफाया होने जा रहा’,‘BJP के बड़े नेता मैनपुरी में सिर्फ औपचारिकता कर रहे हैं’, BJP के बड़े-बड़े नेता सिर्फ मैनपुरी देखने आए है- अखिलेश, मैनपुरी में सपा रिकॉर्ड मतों से जीत हासिल करेगी-अखिलेश, भाजपा के लोगों ने जैसे फ्री वैक्सीन लगवाई- अखिलेश, वैसे ही लोगों के शरीर की जांच फ्री में करवाएं- अखिलेश, किसानों के लिए हर चीज महंगी कर दी- अखिलेश यादव,‘सरकार आने पर 30 लाख नौकरी आरक्षण के साथ देंग’
✳️मैनपुरी - राहुल गांधी के नामांकन पर बोले अखिलेश यादव,‘मुझे खुशी है राहुल गांधी ने रायबरेली से नामांकन किया’,राहुल गांधी गठबंधन के प्रत्याशी हैं- अखिलेश यादव,‘सपा का 1-1 कार्यकर्ता कांग्रेस के प्रत्याशी को जिताएग’,‘अमेठी और रायबरेली में कांग्रेस के प्रत्याशी को जिताएंगे.
✳️प्रयागराज -जिलों से याचिकाओं की ई-फाइलिंग का मामला, इलाहाबाद HC बार एसोसिएशन ने विरोध की तैयारी की, बार एसोसिएशन ने विरोध तेज करने की शुरु की तैयारी, नवनिर्वाचित कार्यकारिणी ने शपथ ग्रहण कर बनाई कमेटी, हाईकोर्ट बार एसोसिएशन अध्यक्ष अनिल तिवारी ने कहा, हर हाईकोर्ट में डिजिटलाइजेशन सेंटर खोले जाएं- अनिल, जिले की बजाय हर HC में डिजिटलाइजेशन सेंटर खोले जाए, SC में इंप्लीडमेंट और रिव्यू पिटीशन दाखिल की जाएगी.
✳️पीलीभीत - सास,बहू में कहासुनी के बाद बहु के भाइयों ने मचाया तांडव, घर में घुसकर सास को बेरहमी से पीटकर किया लहुलुहान, डीजल छिड़ककर जिंदा जलाने की कोशिश,भागकर बचाई जान, पीड़िता ने पुलिस को दी तहरीर, तहरीर के बावजूद कार्रवाई नहीं, गंभीर हालत में महिला को CHC से जिला अस्पताल किया रेफर, आधा दर्जन लोगों ने घर में घुसकर वारदात को दिया अंजाम, पूरनपुर कोतवाली इलाके के बमनपुरी मोहल्ले का मामला.
✳️पीलीभीत - सेहरामऊ में हथियारों से लैस खनन माफियाओं का आतंक, छापा मारने गए नायब तहसीलदार को माफियाओं ने घेरा, हथियारों के दम पर जबरन छुड़ा ले गए खनन की ट्रॉली, पुलिस की मेहरबानी से बड़े पैमाने पर खनन का खेल, नायब तहसीलदार ने माफियाओं के खिलाफ दी तहरीर, नायब ऋषि कांत की तहरीर के बावजूद केस दर्ज नहीं, तहरीर के बावजूद पुलिस ने केस दर्ज नहीं किया, खनन माफिया मुस्तफा उर्फ चन्नू पर पुलिस मेहरबान, थाना सेहरामऊ उत्तरी इलाके के जगतपुर का मामला.
✳️आगरा - स्वामी प्रसाद मौर्य पर युवक ने फेंका जूता, पीछे से उठकर आए युवक ने फेंका जूता, पुलिस ने युवक को हिरासत में लिया, पुलिस मौजूदगी में लोगों ने युवक को पीटा, जनसभा को संबोधित कर रहे थे स्वामी प्रसाद, पार्टी प्रत्याशी के पक्ष में जनसभा कर रहे थे, डौकी थाना क्षेत्र में जनसभा को कर रहे थे संबोधित.
✳️आगरा -चेकिंग के दौरान पकड़ी गई नगदी, कार सवारों के पास से पकड़ी गई नगदी, 2 लाख 8 हजार की नगदी FST टीम ने की जप्त, बरामद नगदी से संबंधी नहीं दिखा सके कोई प्रपत्र, प्रपत्र न दिखाने पर बरामद नगदी की गई सीज, थाना छत्ता नया पुल के पास का मामला.
✳️रूडकी - अवैध असलहा सप्लायर्स पर पुलिस का शिकंजा, कब्जे से 2 पिस्टल, 3 तमंचे और कारतूस बरामद, कलियर पुलिस, सीआईयू रुड़की ने की कार्रवाई, रूड़की के पिरान कलियर इलाके का मामला.
✳️दिल्ली - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 14 मई को करेंगे नामांकन, नामांकन से पहले 13 मई को वाराणसी में रोड शो, सातवें चरण में वाराणसी में होना है मतदान.
✳️अहमदाबाद-अडानी ग्रीन एनर्जी ने EBITDA की रिपोर्ट दी, वित्त वर्ष 2024 में 33 फीसदी की सालाना वृद्धि, 2030 के लिए आरई लक्ष्य बढ़ाकर 50 गीगावॉट , वित्त वर्ष 24 में 2.8 गीगावॉट की ग्रीनफील्ड क्षमता में वृद्धि, भारत की कुल नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता वृद्धि का 15%, सालाना राजस्व 33% बढ़कर 7,735 करोड़ हो गया, 92% का उद्योग-अग्रणी EBITDA मार्जिन तक पहुंचा, कैश लाभ सालाना आधार पर 25% बढ़कर 3,986 करोड़, परिचालन क्षमता सालाना 35% बढ़कर 10.9 गीगावॉट, ऊर्जा की बिक्री सालाना 47% बढ़कर 21,806 मिलियन यूनिट.
✳️काशीपुर-दिवंगत कैलाश सिंह गहतोड़ी की अंतिम यात्रा, CM पुष्कर सिंह धामी भी अंतिम यात्रा में पहुंचे, अंतिम यात्रा में शामिल होकर श्रद्धांजलि दी, गहतोड़ी जी अब नहीं हैं, दिल नहीं मानता-CM, ‘उनके साथ बिताए पल आंखों के सामने आ रहे हैं’, कैलाश दा अपनी जिम्मेदारी बखूबी निभाई-CM.
vst News LIVE हिंदी के सर्वश्रेष्ठ ऑनलाइन समाचार पोर्टल में से एक है। दैनिक अद्यतन ई-पेपर के लिए, हमारे ई-पेपर अनुभाग पर जाएँ।
VstNews.in . All Rights Reserved. Design by Business Innovation