www.vstnews.in पर 16/05/2024 की प्रमुख खबरें / आज का राशिफल

*सुबह देश राज्यों से बड़ी खबरें*

        *16- मई- गुरुवार*

*CAA से पहली बार 14 शरणार्थियों को नागरिकता; SBI ने FD पर ब्याज बढ़ाया; शाह बोले- केजरीवाल को बेल मिलना स्पेशल ट्रीटमेंट*

*1* मोदी बोले-कांग्रेस धर्म के आधार पर बजट बांटना चाहती है, उनकी सोच- अल्पसंख्यकों पर 15% खर्च हो; नकली शिवसेना-NCP का कांग्रेस में विलय पक्का

*2* प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि कांग्रेस यह लोकसभा चुनाव इतनी बुरी तरह से हार रही है कि उनका संविधान के तहत विपक्ष बनना भी मुश्किल हो जाएगा

*3* चुनावी रैली में पीएम मोदी ने कहा कि आपने पिछले 10 साल में मेरा काम देखा है। मैं अब आपसे अपने तीसरे कार्यकाल के लिए आशीर्वाद मांगने आया हूं। विकसित भारत बनाने के लिए आशीर्वाद मांगने आया हूं। मैंने पिछले 10 साल में बिना किसी भेदभाव के मुफ्त राशन, नल का पानी, पक्के घर और गैस कनेक्शन उपलब्ध कराएं हैं।

*4* नासिक में चुनावी रैली में प्रधानमंत्री ने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरद पवार) के अध्यक्ष शरद पवार का नाम लिए बिना कहा, महाराष्ट्र से इंडी गठबंधन के एक नेता जानते हैं कि कांग्रेस बुरी तरह चुनाव हार रही है। इसलिए वह सुझाव दे रहे हैं छोटे दलों का कांग्रेस के साथ विलय हो जाना चाहिए, ताकि उसे कम से कम विपक्षी दल का दर्जा को मिल सके

*5* शाह बोले- केजरीवाल को बेल मिलना स्पेशल ट्रीटमेंट, मोदीजी 2029 तक PM बने रहेंगे, उसके बाद भी वे हमारा नेतृत्व करेंगे

*6* पीओके पर भारत का अधिकार’, अमित शाह का कांग्रेस पर तीखा हमला; अलग-अलग मुद्दों पर विपक्ष को घेरा

*7* पहली बार CAA से 14 शरणार्थी को भारतीय नागरिकता मिली, गृह मंत्रालय ने सर्टिफिकेट जारी किया; 11 मार्च को लागू हुआ था कानून

*8* झारखंड के मंत्री आलमगीर आलम को ED ने किया गिरफ्तार, नोटों का पहाड़ मिलने के बाद ऐक्शन

*9* राजस्थान की पुर्व उपमुख्यमंत्री और गुजरात की पूर्व राज्यपाल कमला बेनीवाल का निधन, मोदी से अनबन को लेकर चर्चा में रहीं थीं

*10* ज्योतिरादित्य सिंधिया की मां माधवी राजे का निधन, ग्वालियर में आज होगा अंतिम संस्कार; आमजन के साथ ही कई VIP होंगे शामिल

*11* महाराष्ट्र में सिम्पैथी फैक्टर से एमवीए देगी महायुति को शिकस्त? छगन भुजबल ने कहा, गरमा गई सियासत,एनसीपी के दो बड़े मंत्री दिलीप वलसे पाटील और छगन भुजबल ने कहा है कि इन दोनों नेताओं की सभाओं में आ रही भीड़ सहानुभूति के चलते है, भुजबल ने यह भी कहा कि सहानुभूति कैसे वोट में बदलती है,ये तो रिजल्ट के दिन ही पता चलेगा

*12* भक्तों का सैलाब संभालना मुश्किल, चारधाम में इस बार रिकॉर्ड भीड़,इंतजाम बढ़ाने में जुटी सरकार, चार धाम- गंगोत्री यमुनोत्री रूट अब भी 5-6 घंटे जाम, 5 दिन में 2.76 लाख लोग पहुंचे, पिछली बार से दोगुने

*13* जैसलमेर में 44 डिग्री, दिल्ली-NCR में 42 पार पहुंचा तापमान... अगले कुछ दिन हीटवेव का अलर्ट,IMD का पूर्वानुमान- 31 मई को केरल पहुंचेगा मानसून

*14* SBI ने FD की ब्याज दरें 0.75% तक बढ़ाईं, 180 से 210 दिन तक की FD पर अब मिलेगा 6% रिटर्न,
*Big news from the country and states in the morning*

        **16- May-2024*                  

*Morning News Brief: 14 refugees get citizenship for the first time from CAA; SBI increased interest on FD; Shah said - Kejriwal getting bail is special treatment*

*1* Modi said - Congress wants to distribute the budget on the basis of religion, their thinking is that 15% should be spent on minorities; Merger of fake Shiv Sena-NCP with Congress confirmed

*2* Prime Minister Narendra Modi said that Congress is losing this Lok Sabha election so badly that it will be difficult for them to become opposition under the Constitution.

*3* In the election rally, PM Modi said that you have seen my work in the last 10 years. I have now come to seek your blessings for my third term. I have come to seek blessings for making a developed India. In the last 10 years, I have provided free ration, tap water, pucca houses and gas connections without any discrimination.

*4* At the election rally in Nashik, the Prime Minister, without naming Nationalist Congress Party (Sharad Pawar) President Sharad Pawar, said that a leader of the Indi alliance from Maharashtra knows that the Congress is losing the elections badly. Therefore, he is suggesting that small parties should merge with Congress, so that it can at least get the status of opposition party.

*5* Shah said - Kejriwal getting bail is special treatment, Modiji will remain PM till 2029, even after that he will lead us.

*6* 'India's right on PoK', Amit Shah's sharp attack on Congress; Opposition cornered on various issues

*7* For the first time, 14 refugees got Indian citizenship from CAA, Home Ministry issued the certificate; The law came into effect on March 11

*8* ED arrested Jharkhand minister Alamgir Alam, action taken after finding mountain of notes

*9* Death of former Deputy Chief Minister of Rajasthan and former Governor of Gujarat Kamla Beniwal, who was in the news for her rift with Modi.

*10* Jyotiraditya Scindia's mother Madhavi Raje passes away, funeral to be held today in Gwalior; Many VIPs will be included along with the general public.

*11* Will MVA defeat Mahayuti due to sympathy factor in Maharashtra? Chhagan Bhujbal said, politics has heated up, two big ministers of NCP, Dilip Walse Patil and Chhagan Bhujbal have said that the crowd coming to the meetings of these two leaders is due to sympathy, Bhujbal also said that how sympathy gets converted into votes. This will be known only on the result day.

*12* Difficult to handle the influx of devotees, record crowd in Chardham this time, government busy in increasing the arrangements, Char Dham- Gangotri Yamunotri route still jammed for 5-6 hours, 2.76 lakh people arrived in 5 days, double from last time.

*13* Temperature reached 44 degrees in Jaisalmer, 42 degrees in Delhi-NCR...Heatwave alert in next few days, IMD's forecast - Monsoon will reach Kerala on May 31

*14* SBI increased FD interest rates by 0.75%, now you will get 6% return on FD of 180 to 210 days,*? Weather forecast for entire India on May 16, 2024 ?*

*♦️ Weather system across the country :*

♦️ A trough in the mid-tropospheric westerlies, whose axis is 5.8 km above sea level, runs along 81° East longitude to north of 32° North latitude.

♦️ A cyclonic circulation is over southwest Bangladesh and surrounding areas.

♦️ A cyclonic circulation is over Western Vidarbha and surrounding areas.

♦️ A cyclonic circulation extends up to 1.5 km above mean sea level over southwest Arabian Sea and adjoining parts of Kerala.

♦️ A trough is extending from the cyclonic circulation over southwest Arabian Sea and adjoining parts of Kerala to Marathwada in Karnataka at lower levels.

♦️ A cyclonic circulation lies over southeast and adjoining east central Bay of Bengal.

♦️ Southwest Monsoon is expected to advance into South Andaman Sea, parts of Southeast Bay of Bengal and Nicobar Islands around May 19.

♦️ A fresh western disturbance will affect the western Himalayan region from May 17.

*♦️ Weather disturbances across the country during the last 24 hours*

♦️ During the last 24 hours, light to moderate rain and thundershowers occurred over Telangana and Andhra Pradesh with isolated heavy falls.

♦️ Light to moderate rain and thundershowers occurred over Central Maharashtra, Marathwada, Karnataka, Kerala, Tamil Nadu, Sikkim and Madhya Pradesh.

♦️ Light rain occurred over Chhattisgarh, Lakshadweep, Andaman and Nicobar Islands and Northeast India.

*♦️ Possible weather activity during the next 24 hours*

♦️ During the next 24 hours, light to moderate rain and thundershowers are very likely over Coastal Karnataka, Interior Tamil Nadu and Kerala.

♦️ Light to moderate rain may occur over South Chhattisgarh, Tamil Nadu, Interior Karnataka, South Central Maharashtra, Marathwada, Sikkim, Arunachal Pradesh, Lakshadweep and Andaman and Nicobar Islands.

♦️ Light rain is possible over Northeast India, South Odisha and Northeast India.

♦️ Weather may be almost dry over Punjab, Haryana, Delhi, Uttar Pradesh, most parts of Bihar, Jharkhand, Chhattisgarh and Rajasthan and temperatures will rise in these areas *? सम्पूर्ण भारत का मई 16, 2024 का मौसम पूर्वानुमान ?*

*♦️ देश भर में मौसम प्रणाली :*

♦️ मध्य क्षोभमंडलीय पश्चिमी हवाओं में एक गर्त, जिसकी धुरी समुद्र तल से 5.8 किमी ऊपर है, 81° पूर्व देशांतर के साथ 32° उत्तर अक्षांश के उत्तर तक चल रही है।

♦️ दक्षिण पश्चिम बांग्लादेश और आसपास के इलाकों पर एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है।

♦️ पश्चिमी विदर्भ और आसपास के इलाकों पर एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है।

♦️ एक चक्रवाती परिसंचरण दक्षिण पश्चिम अरब सागर और केरल के आसपास के हिस्सों पर औसत समुद्र तल से 1.5 किमी ऊपर तक फैला हुआ है।

♦️ एक ट्रफ रेखा दक्षिण-पश्चिम अरब सागर और केरल के आसपास के हिस्सों पर चक्रवाती परिसंचरण से लेकर निचले स्तर पर कर्नाटक के मराठवाड़ा तक फैली हुई है।

♦️ एक चक्रवाती परिसंचरण दक्षिण-पूर्व और इससे सटे पूर्वी मध्य बंगाल की खाड़ी पर बना हुआ है।

♦️ दक्षिण-पश्चिम मानसून के 19 मई के आसपास दक्षिण अंडमान सागर, दक्षिण-पूर्व बंगाल की खाड़ी के कुछ हिस्सों और निकोबार द्वीप समूह में आगे बढ़ने की उम्मीद है।

♦️ 17 मई से एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ पश्चिमी हिमालय क्षेत्र को प्रभावित करेगा।

*♦️ पिछले 24 घंटों के दौरान देश भर में हुई मौसमी हलचल*

♦️ पिछले 24 घंटों के दौरान, तेलंगाना और आंध्र प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश और गरज के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हुई।

♦️ मध्य महाराष्ट्र, मराठवाड़ा, कर्नाटक, केरल, तमिलनाडु, सिक्किम और मध्य प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश और गरज के साथ बौछारें पड़ीं।

♦️ छत्तीसगढ़, लक्षद्वीप अंडमान और निकोबार द्वीप समूह और पूर्वोत्तर भारत में हल्की बारिश हुई।

*♦️ अगले 24 घंटों के दौरान मौसम की संभावित गतिविधि*

♦️ अगले 24 घंटे के दौरान, तटीय कर्नाटक, आंतरिक तमिलनाडु और केरल में हल्की से मध्यम बारिश और गरज के साथ कुछ भारी बारिश की संभावना है।

♦️ दक्षिणी छत्तीसगढ़, तमिलनाडु, आंतरिक कर्नाटक, दक्षिणी मध्य महाराष्ट्र, मराठवाड़ा, सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश, लक्षद्वीप और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।

♦️ पूर्वोत्तर भारत, दक्षिण ओडिशा और पूर्वोत्तर भारत में हल्की वर्षा संभव है।

♦️ पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, बिहार के अधिकांश हिस्सों, झारखंड, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में मौसम लगभग शुष्क हो सकता है और इन क्षेत्रों में तापमान बढ़ जाएगा।

   *आज का राशिफल*
*16 मई 2024 , बृहस्पतिवार*

मेष? (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)
आज का दिन आपके लिए आनंददायक रहेगा। आज प्रत्येक क्षेत्र में विरोधी परास्त होंगे। सामाजिक मान-सम्मान बढेगा। व्यापार विस्तार अथवा नए कार्य का आरंभ समय अनुकूल रहने पर भी आज ना करें तो सही है। व्यावसायिक यात्रा लाभदायक रहेगी। किसी परिचित से लंबे समय बाद भेंट से हर्ष एवं लाभ होगा। स्त्री एवं संतान के ऊपर खर्च करेंगे , दाम्पत्य जीवन का पूर्ण सुख मिलेगा। मेहनत व सूझबूझ से कार्यक्षेत्र पर संतुष्टि मिलेगी व मान सम्मान बढेगा। स्वास्थ्य सही रहेगा।

वृष? (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वु , वे, वो)
आज का दिन आपके लिए आनंददायक रहेगा। आज दिन भर शारीरिक रूप से चुस्त बने रहेंगे। कार्य क्षेत्र पर आपके कार्यों की प्रशंसा होगी। सरकारी कार्यों में सफलता मिलेगी सामाजिक मान-सम्मान मिलेगा। किसी स्वजन के सहयोग से कर्ज से मुक्ति मिलेगी। विरोधी आज शांत रहेंगे। परिजनों के साथ धार्मिक यात्रा के योग है। संतान से सुख-सहयोग मिलेगा। फिर भी सरकार विरोधी अथवा अनैतिक क्रियाओं से दूरी बना कर रहें। आय-व्यय में संतुलन नहीं रहने से आर्थिक समस्या बन सकती है।

मिथुन? (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)
आपका आज के दिन का अधिकांश समय आराम से व्यतीत होगा। सामाजिक एवं धार्मिक कार्यो में योगदान देने से यश एवं सम्मान की प्राप्ति होगी। आप अपने पराक्रम से बिगड़े कार्यो को बना लेंगे प्रतिस्पर्धी नतमस्तक होंगे। धन लाभ संतोषजनक रहेगा।जायदाद एवं कानूनी कार्यो को जल्दबाजी में ना करे नुक्सान उठाना पड़ सकता है। गृहस्थ जीवन की जटिलताएं हल होंगी संतान की प्रगति से हर्ष होगा। महिला मित्रो से ज्यादा निकटता के कारण परेशानी हो सकती है।

कर्क? (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)
आपका आज का दिन सामान्य रहेगा फिर भी सेहत की अनदेखी न करें। पेट सम्बंधित समस्या बड़ा रूप ना ले इसका ध्यान रखे। कार्य क्षेत्र पर अधिकांश समय उबन में बीतेगा। व्यवसाय में निवेश एवं जोखिम के कार्य हाथ में लेना हानिकर रहेगा। आलस्य न करें। कारोबारी कार्य से यात्रा के योग है। अल्प लाभ से संतोष करना पड़ेगा। पारिवारिक मामलो को ज्यादा महत्त्व दें। सेहत का विशेष ध्यान रखें।

सिंह? (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)
आपका आज का दिन शुभ फलदायी रहेगा। व्यवसाय नौकरी में मनचाही उन्नति मिलने से दिन भर प्रसन्न रहेंगे। आज आपके विचारो से सभी प्रभावित रहेंगे। दलाली के व्यवसाय में निवेश से विशेष लाभ की सम्भवना है। आपके सभी कार्य सहजता से पूर्ण होंगे जिससे उत्साह बढ़ेगा। परिजनों के साथ किसी मांगलिक कार्यक्रम में सम्मिलित हो सकते है। संध्या का समय सगे-सम्बंधियों और मित्रों के साथ सुख में व्यतीत होगा। परन्तु लापरवाही अथवा व्यवहारिकता की कमी के कारण सम्बन्धों में खटास आ सकती है।

कन्या? (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)
आज के दिन आप ज्यादा मेहनत करने के मूड में नहीं रहेंगे परन्तु पुराने कार्यो अथवा कार्य क्षेत्र पर व्यवस्था बनाने में काफी परिश्रम करना पड़ेगा। मन में यात्रा के विचार दुविधा में डालेंगे। कार्य क्षेत्र पर किसी की लापरवाही के कारण नोंकझोंक हो सकती है।  लोग आज स्वार्थ बनाये कार्यो पर पानी फेर सकती है इसलिए ख़ास कर व्यावसायिक एव सामाजिक क्षेत्र पर विवेक पूर्ण व्यवहार रखे। कार्यो में प्रारंभिक विलम्ब या असफलता से घबराए नही प्रयास जारी रखें सफलता अवश्य मिलेगी।आज स्त्री पक्ष से झगड़ा न करें , काम के समय यही साथ देगी इस बात को ध्यान में रखकर चलें। दोपहर के बाद मेहनत का फल धन लाभ के रूप में मिल जाएगा। सन्तानो अथवा भाई बंधुओ से किसी भी प्रकार के सहयोग की उम्मीद बेकार है।

सिद्धि के कारण आपकी गलतियों को भी नजर अंदाज करेंगे। धन लाभ होते होते किसी विघ्न आने से टल सकता है।  जल्दबाजी में किया गया कार्य बिगड़ सकता है धैर्य रखें।

तुला⚖️ (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)
आपका आज का दिन सामान्यतः शुभ ही रहेगा। सेहत छोटी मोटी तकलीफों को छोड़ अनुकूल बनी रहेगी। अधिकारियो के आपके प्रति विश्वास एवं लक्ष्य के प्रति दृढ इच्छाशक्ति से कार्य करने पर मनचाही सफलता मिल सकती है। कार्य क्षेत्र पर सहयोगियों से किसी कारण मतभेद भी रहेंगे।  किसी अप्रत्याशित सुख मिलने से परिवार में आनंद का वातावरण रहेगा। आवश्यक काम से यात्रा हो सकती है। अत्याधिक काम वासना के कारण सम्मान हानि की सम्भवना है। विदेश सम्बंधित मामलो में शुभ समाचार मिलेंगे।

वृश्चिक? (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)
आपका आज का दिन मिलाजुला फलदायी रहेगा । आलस्य एवं शिथिलता के कारण कार्य के प्रति उत्साह नहीं रहेगा। किसी अरिष्ट की चिंता सताएगी। शेयर सट्टे में भारी हानि के योग है अनुभवी की सलाह लेकर ही निवेश करें। उधारी वाले व्यवहार परेशान कर सकते हैं। संध्या के समय स्थिति में सुधार आने से  कुछ राहत मिलेगी। किसी महिला के द्वारा भाग्योदय होगा। दिन भर की क्रियाएं शुभ फल देने लगेंगी। धर्म-कर्म के गूढ़ रहस्यों को।जानने का सौभाग्य मिलेगा।

धनु? (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)
आज का दिन आपके अनुकूल बीतेगा। प्रातः काल से ही हर परिस्थिति पर आपकी पकड़ रहेगी। बड़ो के मार्गदर्शन से व्यवसाय एवं पैतृक सम्बंधित लगभग सभी समस्याओं का समाधान होने से आय के नविन स्त्रोत्र बनेंगे। सरकारी कार्य भी थोड़े परिश्रम के बाद बन जाएंगे। पुराने अटके धन की प्राप्ति होगी। सामाजिक व्यवहार बढ़ेगा। आकस्मिक छोटी यात्रा के योग है। दाम्पत्य जीवन में मधुरता बनी रहेगी। घरेलु वस्तु एवं संतानों के ऊपर खर्च करेंगे। धन की अपेक्षा आज संबंधो को महत्त्व दें।

मकर? (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)
आज के दिन आपको प्रारब्ध अनुसार जितना मिले उसी में संतोष कर लेंगे। परन्तु फिर भी अंदरूनी तौर पर मन में कुछ ना कुछ कमी बनी रहेगी। कुंवारे जातको को योग्य जीवन साथी मिलने की सम्भवना रहेगी। परिजनों के साथ खरीददारी करेंगे। दैनिक रोजगार में आज अल्प लाभ से संतोष करना पड़ेगा। खर्च अधिक रहने से आर्थिक स्थिति प्रभावित होगी। सरकारी कार्य करने के लिए आज का दिन अनुकूल है। व्यसन एवं फिजूल खर्ची से बचें। किसी को मन की बात ना बताएं ना ही किसी के ज्यादा निकट रहें।

कुंभ? (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)
आपका आज का दिन शुभ रहेगा। आज कार्य क्षेत्र पर अनुकूल वातावरण मिलने से उत्साह में वृद्धि होगी। सहकर्मियों एवं अधिकारियो का अपेक्षित व्यवहार मिलने से आशानुकूल लाभ अर्जित करेंगे। पुरानी देनदारी से परेशानी भी हो सकती है। विरोधीयों का षड्यंत्र असफल होगा। पारिवारिक दायित्वों की पूर्ति पर अधिक खर्च करेंगे। स्त्री संतान का सहयोग मिलेगा। सुख के साधनों में वृद्धि करना आज आपकी प्राथमिकता रहेगी। सेहत में थोड़ा उतार चढ़ाव रहेगा फिर भी इसका दैनिक कार्यो पर असर नहीं पड़ेगा।

मीन? (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)
आज के दिन क्रोध अथवा अहम् की भावना बने 

? *_कृपया ध्यान दें?_*
      यद्यपि शुद्ध राशिफल की पूरी कोशिश रही है फिर भी इन राशिफलों में और आपकी कुंडली व राशि के ग्रहों के आधार पर आपके जीवन में घटित हो रही घटनाओं में कुछ अन्तर हो सकता है। ऐसी स्थिति में आप किसी ज्योतिषी से अवश्य सम्पर्क करें। किसी भी भिन्नता के लिए हम उत्तरदायी नहीं हैं।

हमारे बारे में

इंदिरा नगर लखनऊ उत्तर प्रदेश

9450165626

vstnewseditor@gmail.com

Follow Us
समाचार पत्रिका

Vst News

vst News LIVE हिंदी के सर्वश्रेष्ठ ऑनलाइन समाचार पोर्टल में से एक है। दैनिक अद्यतन ई-पेपर के लिए, हमारे ई-पेपर अनुभाग पर जाएँ।

VstNews.in . All Rights Reserved. Design by Business Innovation