www.vstnews.in पर 30/07/2024 की प्रमुख खबरें

www.vstnews.in पर 30/07/2024 की प्रमुख खबरें

➡लखनऊ- दिल्ली में बेसमेंट की घटना के बाद यूपी में सख्त निर्देश जारी, स्वीकृत बेसमेंट में दूसरे प्रयोजन के लिए प्रयोग पर होगी कार्रवाई, बिना स्वीकृत के बने बेसमेंट पर कार्रवाई करने के निर्देश, बेसमेंट के निरीक्षण के लिए प्राधिकरण स्तर पर टीमें बनेंगी, टीमों के क्षेत्र में बेसमेंट की घटना होने पर अफसर जिम्मेदार, अवैध रूप से बेसमेंट की खुदाई रोकने के निर्देश जारी किये, स्वीकृत मानचित्र के अनुसार ही बेसमेंट का होगा प्रयोग, अपर मुख्य सचिव आवास ने सभी प्राधिकरणों को दिया आदेश


➡लखनऊ- उत्तर प्रदेश सरकार आज पेश करेगी अनुपूरक बजट, विधानसभा सत्र में कई अध्यादेश पटल पर रखे जाएंगे, आज पहला अनुपूरक बजट पेश करेगी यूपी सरकार, यूपी विधानसभा का मानसून सत्र चल रहा है, बसों की खरीद के लिए मिल सकती है धनराशि, महाकुंभ, पर्यटन स्थलों के विकास को धनराशि मिल सकती है, वित्तमंत्री सुरेश खन्ना प्रस्तुत करेंगे यूपी सरकार का बजट, वित्तमंत्री दोपहर 12.20 बजे विधानसभा में पेश करेंगे, एक अगस्त को बजट पास कराया जाएगा, दो अगस्त को विधायी कार्य करा सदन स्थगित होगी


➡लखनऊ- रेड टेप शोरूम के मैनेजर केशव पर दर्ज हुई एफआईआर, विराम खंड निवासी महिला ने एफआईआऱ दर्ज कराई, कपड़े ट्रायल करते वक्त मैनेजर झांक रहा था- पीड़िता, मैनेजर की करतूत सीसीटीवी कैमरे में भी हुई कैद, पीड़ित महिला ने दर्ज कराई गोमतीनगर थाने में एफआईआर


➡लखनऊ- बिजनेस में घाटा बताकर दोस्त के 1.20 करोड़ हड़पे, पैसे वापस मांगने पर दी जान से मारने की धमकी, परिवार के साथ कनाडा भागने की फिराक में आरोपी, डीसीपी पूर्वी प्रबल प्रताप सिंह के आदेश पर केस हुआ दर्ज, आदेश के बाद मामले की जांच पुलिस द्वारा शुरू की गई, गोमतीनगर के विपुलखण्ड -3 का निवासी है पीड़ित रोहित


➡लखनऊ- नूर बाड़ी पावर हाउस की बड़ी लापरवाही आयी सामने, जयदीप नामक लाइन मैन हुआ गंभीर रूप से घायल, घायल लाइनमैन को सिविल अस्पताल में कराया गया भर्ती, बिना सेफ्टी फीचर्स के लाइनमैन जयदीप कर रहा था काम- सूत्र, थाना सहादत गंज क्षेत्र के नूर बाड़ी इलाके की पूरी घटना


➡लखनऊ- जेल में LDA के पूर्व कर्मचारी की हार्ट अटैक से मौत, भ्रष्टाचार मामले में 7 दिन पहले जेल गए थे, अदालत ने 4 साल की सजा सुनाई थी, बलरामपुर अस्पताल में इलाज के दौरान मौत 


➡लखनऊ- मैरिज वेबसाइट पर दोस्ती, शादी नहीं हुई तो ब्लैकमेंल किया , अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी, कहा-तेजाब फेंक दूंगा, आरोपी ने फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर रुपये की मांग की , अलीगंज पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया


➡अमरोहा- RSS प्रमुख मोहन भागवत आज अमरोहा आएंगे, श्रीमद् दयानंद गुरुकुल में कार्यक्रम में लेंगे हिस्सा, सुबह 10.30 बजे बरखेड़ी महाविद्यालय पहुंचेंगे, नूतन भवन का शुभारंभ और पौधारोपण करेंगे , 2 बजे से 4 बजे तक सांस्कृतिक कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे


➡ग़ाज़ियाबाद- जिला जेल में हापुड निवासी बंदी की हुई मौत, बंदी इमरान को हुई थी 6 साल की सजा, 25 जुलाई 2024 को डसना जेल में बंद हुआ था, 26 को जेल में बिगड़ी थी तबीयत, नहीं मिला इलाज, जनपद के डासना जिला जेल का पूरा मामला


➡हरदोई- पिकअप व एंबुलेंस की टक्कर में ईएमटी की मौत, खबर मिलते ही परिजनों ने काटा सीएचसी पर हंगामा, एक्सीडेंट के बाद परिजन से बात की थी ईएमटी ने, पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी, एम्बुलेंस चालक फरार, परिजनों ने का लगाया मौत का ड्राइवर पर आरोप, बिलग्राम कोतवाली क्षेत्र के छिबरामऊ गांव की घटना


➡अम्बेडकरनगर - गैस एजेंसी के मैनेजर से 50 हजार लूट का मामला , पुलिस की जांच में लूट की घटना झूठी निकली, गैस एजेंसी के मैनेजर के घर से 50 हजार बरामद, मैनेजर ने तीन बदमाशों पर लगाया था लूट का आरोप, एसपी और एएसपी ने घटनास्थल का निरीक्षण किया था, कल देर शाम पुलिस को मिली थी लूट की सूचना, महारुआ थाना क्षेत्र के लोहरा बरामदपुर का था मामला


➡रायबरेली- रायबरेली पुलिस में तैनात दरोगा की गुंडई, परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों से की मारपीट, दरोगा सौरभ बालियान ने छात्रों को बेरहमी से पीटा, छात्रों का आरोप पिटाई के बाद रुपये भी छीने, अक्सर सुर्खियों पर रहते है दरोगा सौरभ बालियान, मिलएरिया थाना क्षेत्र के डिघिया पुलिस चौकी क्षेत्र का मामला


➡रायबरेली- फ़र्ज़ी जन्म प्रमाणपत्र मामले में सनसनीखेज खुलासा, हिंदुओ के नाम से बने अधिकांश फ़र्ज़ी जन्म प्रमाण पत्र, 19,184 फ़र्ज़ी जन्म प्रमाणपत्रों में सबसे ज्यादा हिंदू, लगभग 15 हजार प्रमाणपत्रों पर पता व नम्बर दर्ज नहीं, बांग्लादेशी व रोहिंग्या मुस्लिमों ने रचा षड्यंत्र- सूत्र, जांच अधिकारी डीपीआरओ सौम्य शील सिंह ने दी जानकारी, अब तक इस मामले में 4 लोगों को भेजा जा चुका है जेल, सलोन तहसील में बड़े पैमाने पर बनाये गए फ़र्ज़ी प्रमाण पत्र


➡अमेठी- जिले में फर्जी जन्मप्रमाण पत्र बनने का मामला जोरों पर, सीएमओ और डीपीआरओ ने कर्मचारियों के साथ की बैठक, दोनों अधिकारियों ने सम्बंधित कर्मचारियों से की पूछताछ, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र व ब्लाक पंचायत स्तर पर जांच शुरू, जोभी दोषी होगा उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई होगी


➡सहारनपुर - टोल प्लाजा के पास महादेव ढाबे पर गुंडों का आतंक, ढाबे पर की तोड़फोड़, मालिक सहित कई कर्मचारी घायल, सभी घायलों को पुलिस ने जिला अस्पताल में कराया भर्ती, मौके पर पहुंची पुलिस ने चार गुंडों को लिया हिरासत में, पुलिस देख मौके से कई गुंडे हुए फरार, पुलिस जांच में जुटी, थाना फतेहपुर के चमारी खेड़ा टोल प्लाजा के पास की घटना


➡कौशाम्बी- पति से विवाद के बाद विवाहिता ने लगाई फांसी, तीन महीने पहले विवाहिता की हुई थी शादी, मौत, पुलिस ने मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, करारी कोतवाली के अगियौना गांव का मामला


➡कानपुर- यमुना नदी में नहाने गए 4 युवक डूबे, पुलिस और तैराकों ने 2 युवकों को बचाया, दोनों को बचाकर इलाज के लिए अस्पताल भेजा, डूबे 2 अन्य युवकों की तलाश लगातार जारी है, सजेती थानाक्षेत्र के हरदौली गांव के पास की घटना.


➡अलीगढ़ - हॉस्पिटल में ऑपरेशन के दौरान महिला की मौत पर हंगामा, मौत के बाद डॉक्टर और अस्पताल स्टाफ मौके से हुआ फरार, परिजनों ने स्टाफ और डॉक्टर पर लापरवाही का लगाया आरोप, परिजनों ने महिला के शव को अस्पताल में रखकर काटा हंगामा, सूचना पर पहुंची पुलिस ने महिला के शव को हटाया, क्वार्सी थाना इलाके के क्वार्सी बाईपास के साई राम हॉस्पिटल की घटना


➡आगरा - पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़, चार बदमाशों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, बदमाश सौरभ को लगी गोली, अस्पताल में भर्ती, कमला नगर लूटकांड का भी हुआ खुलासा, व्यापारी से हुई लूट का मास्टर माइंड था सौरभ, 1.20 लाख रुपए,तमंचे,कारतूस और कई खोखे बरामद, तीन बदमाशों की निशानदेही पर आरोपी सौरभ गिरफ्तार, पुलिस, एसओजी सिटी और सर्विलांस की संयुक्त कार्रवाई, जनपद के कमला नगर थाना क्षेत्र में हुई मुठभेड़


➡दिल्ली- राजेंद्र नगर हादसे को लेकर बीजेपी का प्रदर्शन आज, बीजेपी आज दिल्ली के राजघाट पर करेगी प्रदर्शन, दिल्ली अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा के नेतृत्व में प्रदर्शन, सांसद समेत अन्य पदाधिकारी भी होंगे शामिल, नगर निगम को भंग करने की बीजेपी करेगी मांग, राजेंद्र नगर में 3 छात्रों की मौत नहीं,हत्या हुई-BJP


➡दिल्ली- आज जंतर मंतर पर विपक्ष का बड़ा प्रदर्शन, अरविंद केजरीवाल के स्वास्थ्य को लेकर प्रदर्शन, उनके गिरते स्वास्थ्य को लेकर प्रदर्शन करेगा विपक्ष, जेल में केजरीवाल के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़, मामले को लेकर विरोध प्रदर्शन करेगा इंडिया अलायंस, जंतर मंतर पर इंडिया अलायंस करेगा बड़ी रैली


हमारे बारे में

इंदिरा नगर लखनऊ उत्तर प्रदेश

9450165626

vstnewseditor@gmail.com

Follow Us
समाचार पत्रिका

Vst News

vst News LIVE हिंदी के सर्वश्रेष्ठ ऑनलाइन समाचार पोर्टल में से एक है। दैनिक अद्यतन ई-पेपर के लिए, हमारे ई-पेपर अनुभाग पर जाएँ।

VstNews.in . All Rights Reserved. Design by Business Innovation