प्रतापगढ़ । जिला कारागार में जेल में बंद कैदियों के घर से मुलाकात करने आए मुलाकातियों को जेल प्रशासन द्वारा पिलाया जाता है ठंडा शरबत जेल अधीक्षक डॉ आरपी चौधरी के निर्देश पर*
चिलचिलाती धूप में शरबत पीकर मुरझाए हुए चेहरे खिल उठते है डिप्टी जेलर अवधेश प्रताप राय का कहना है कि जिला कारागार मंत्री एवं मुख्यमंत्री का आदेश है कि जेल में मुलाकात करने आए मुलाकात इनको गर्मी के मौसम में राहत के लिए ठंडा शरबत पिलाया जाए और जिससे उन्हें भीषण गर्मी में राहत मिल सके
और डिप्टी जेलर ने कहा कि जेल में बंद कैदियों से मुलाकात करने आए मुलाकातियो को किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत समस्या नहीं होने दी जाएगी
और डिप्टी जेलर ने आए हुए मुलाकातियो से उनका हालचाल जाना और उनसे पूछताछ की उन्होंने कहा कि आप लोगों को मुलाकात करने में कोई परेशानी तो नहीं होती है कोई परेशानी होती हो तो तुरंत हमें बताएं और
जेल प्रशासन आपके सहयोग के लिए हमेशा तत्पर है जेल में बंद कैदी हमारे लिए हमारे परिवार के एक सदस्य हैं उनकी देखरेख करना एवं उन्हें सुधार कर एक नया जीवन जीने का मौका देना एक मारा मात्र उद्देश्य
*कार्यक्रम में सहयोग करने वाले जेल पुलिसकर्मी भूपेंद्र नारायण शशि भूषण तिवारी आनंद प्रकाश दुबे विवेक श्रीवास्तव*
vst News LIVE हिंदी के सर्वश्रेष्ठ ऑनलाइन समाचार पोर्टल में से एक है। दैनिक अद्यतन ई-पेपर के लिए, हमारे ई-पेपर अनुभाग पर जाएँ।
VstNews.in . All Rights Reserved. Design by Business Innovation