*www.vstnews.in पर 02/11/2024 सुबह 7 बजे की बड़ी खबरें......*
➡गोरखपुर-गोरखपुर के दौरे पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ,सीएम आज सुबह करेंगे पूजा अर्चना और गौ सेवा,गौ सेवा के बाद CM लगाएंगे जनता दर्शन कार्यक्रम, उसके बाद गोरखपुर से प्रस्थान करेंगे सीएम योगी
➡लखनऊ-उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक का आज का कार्यक्रम,जमघट पर पतंग प्रतियोगिता व सम्मान समारोह,कार्यक्रम की शुरुआत सुबह 10 बजे से होंगे,समारोह में डिप्टी सीएम बृजेश पाठक होंगे शामिल,राज्यसभा सांसद दिनेश शर्मा भी होंगे शामिल
➡जालौन-जालौन सेवा समिति के द्वारा मनाया गया दीपावली महोत्सव,लेजर लाइटों के माध्यम से किया गया रामायण का प्रसारण,डीएम, एसपी ने कार्यक्रम में पहुंचकर देखा रामायण का प्रसारण,जालौन नगर में आयोजित हुआ दीपावली महोत्सव कार्यक्रम
➡फिरोजाबाद -एसवी ग्लास फैक्ट्री के गोदाम में लगी आग,पटाखे की चिंगारी से भीषण आग लग गई ,मौके पर फायर ब्रिगेड और पुलिस फोर्स पहुंची,कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया,थाना दक्षिण इलाके की पत्थर वाली गली की घटना
➡कन्नौज अपडेट -इत्र व्यापारी के कारखाने में आग लगने का मामला,आग बुझाने में लगातार जुटी हैं 6 टीमें,बेसमेंट से भड़की आग पर अभी तक काबू नहीं,बढ़ती आग को देखते हुए आसपास के घर खाली हुए,जिलाधिकारी और एसपी लगातार मौके पर हैं मुस्तैद,आग पर पाया जाएगा काबू,आग लगने के कारणों का नहीं चल सका पता,सदर के दीदारगंज छिपट्टी मोहल्ले का है पूरा मामला
➡बहराइच -खेत में शौच को गई महिला पर सांड का हमला,सांड के हमले में फटा महिला का पेट,गंभीर हालत में मेडिकल कालेज में कराया गया भर्ती,रामगांव के रेहवा मंसूर गांव की निवासी है 30 वर्षीय मुन्नी
➡बहराइच -जल चढ़ाने गए बुजुर्ग का शव घाट में मिला,36 घंटे से घर से मृतक बुजुर्ग था लापता,जल चढ़ाने के दौरान पैर फिसलने के चलते हादसा,पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा,नान-पारा के नारायणपुरा का निवासी था बुजुर्ग
➡बहराइच -प्रधानी की रंजिश को लेकर युवक पर जानलेवा हमला,धारदार हथियार के हमले से युवक गंभीर रूप से घायल,बीच बचाव कराने आई मां और बहन भी हुईँ घायल,घर में घुसकर हुआ पर हथियार बंद दबंगों ने किया हमला,पुलिस ने इलाज के लिए CHC नान-पारा में कराया भर्ती,हालत गंभीर होने पर मेडिकल कॉलेज बहराइच हुआ रेफर,नान-पारा के खाले बतहनिया गांव का निवासी है घायल दीपचंद
➡अलीगढ़ -कमेटी के 10 लाख रुपये युवक को मांगना पड़ा भारी,दबंगों ने युवक को बेरहमी से जमकर पीटा,घायल को परिजन जिला अस्पताल लेकर पहुंचे,दबंगों ने पुलिस के सामने की पिटाई,मडराक थाना इलाके के कस्बा की घटना
➡देहरादून-दीयों की रोशनी से जगमग हुए चारधाम,चारों धामों में हुई विशेष पूजा-अर्चना,श्रद्धालुओं ने दीपोत्सवमंदिर को खास तरीके से सजाया,फूलों और रंग बिरंगी लाइटों से भव्य तरीके से सजाया,मंदिर में सुबह से श्रद्धालुओं की भी भीड़ लगी रही,गंगोत्री और यमुनोत्री धाम में बड़ी संख्या में दीप जले
➡लखनऊ-उदयगंज चौराहे के पास घर में लगी आग,उपरी मंजिल में घर में लगी भीषण आग,आग बुझाने के लिए दमकल की गाड़ियां पहुंची ,टेंट के गोदाम मे लगी आग पाया गया काबू,लखनऊ के हुसैनगंज थाना क्षेत्र का मामला
➡लखनऊ-लखनऊ जेल में बंद हत्या के आरोपी की मौत,पुलिस ने कहा- हार्ट अटैक से गई जान,मां बोली- झूठ है मजिस्ट्रेट करें जांच, CCTV जारी हो,जिला जेल में शानू सिंह की संदिग्ध मौत हो गई,एक हफ्ते पहले मिली थी तब बेटा स्वस्थ था
➡लखनऊ-उदयगंज चौराहे के पास घर में लगी आग,उपरी मंजिल में घर में लगी भीषण आग,आग बुझाने के लिए दमकल की गाड़ियां पहुंची ,टेंट के गोदाम मे लगी आग पाया गया काबू,लखनऊ के हुसैनगंज थाना क्षेत्र का मामला
➡लखनऊ-सरेराह युवक के साथ हुई चेन स्नेचिंग ,चेन स्नेचिंग की सूचना पुलिस को दी गई,अंकुर नाम के युवक साथ हुई लूट की घटना ,वजीरगंज थानाक्षेत्र में रकाबगंज के आरके पैलेस का मामला
➡लखनऊ-खाली पड़े प्लॉट में लगी भीषण आग,सूचना पर दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची,आलमबाग, पीजीआई, सरोजनीनगर से पहुंची गाड़ी,तीन गाड़ियों की मदद से लगी आग को बुझाया गया,आलमबाग थानाक्षेत्र के बारा बिरवा कानपुर रोड का मामला
➡लखनऊ-ढाई लाख का इनामी बदमाश हुआ गिरफ्तार ,आरोपी फहीम उर्फ एटीएम मुरादाबाद से पकड़ा गया,आन्ध्र प्रदेश, कर्नाटक, छत्तीसगढ़ व गोवा से था वांछित ,कब्जे से तमंचा, कारतूस और 10,670 रुपये बरामद,जनपद मुरादाबाद के थाना गलशहीद से एसटीएफ ने पकड़ा
➡लखनऊ-मकान के भूतल पर लगी भीषण आग,दमकल की दो गाड़ियां मौके पर पहुंची,फंसे हुए एक व्यक्ति को बाहर निकला गया,आग लगने में नहीं हुई किसी तरह की जनहानि ,दमकल की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया,गोमतीनगर के विराम खण्ड की है पूरी घटना
➡कोटद्वार-वाद में फरार चल रहा एक वारंटी गिरफ्तार ,ASP कोटद्वार जय बलूनी ने दी जानकारी,आरोपी मनीष जुयाल को देहरादून से पकड़ा गया,कोर्ट के समक्ष पेश कर आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की गई,कोतवाली कोटद्वार पुलिस ने किया है गिरफ्तार
vst News LIVE हिंदी के सर्वश्रेष्ठ ऑनलाइन समाचार पोर्टल में से एक है। दैनिक अद्यतन ई-पेपर के लिए, हमारे ई-पेपर अनुभाग पर जाएँ।
VstNews.in . All Rights Reserved. Design by Business Innovation