लखनऊ । कांग्रेस çवधानसभा सत्र के दौरान çवधानसभा का क्त्त् çदसंबर को घेराव करेगी। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने कहा çक पूरे प्रदेश के अंदर तबाही और हाहाकार मचा हुआ है। कहीं पर फर्जी दंगे हो रहे हैं तो कहीं पर एनकाउंटर çकया जा रहा है। उन्होंने कहा çक सारा काम गुजरात के ठेकेदारों को çदया जा रहा है। जो काम पहले लोकल ठेकेदारों को çदया जाता था, वह अब गुजरात के लोगों को çदया जा रहा है। उžार प्रदेश में गुजरात की कंपçनयों में पूरा एकाçधकार कर रखा है। अजय राय का दावा है çक क्त्त् तारीख को होने वाले घेराव में बçलया से लेकर नोएडा तक के लोग आएंगे। यूपी के इçतहास में ऐçतहाçसक घेराव होने जा रहा है। उन्होंने कहा çक çवधायक सदन के अंदर और एक-एक कार्यकर्ता प्रदेश अध्यक्ष के नेतृत्व में सड़क पर आंदोलन करेगा। कांग्रेस नेताओं ने गुरुवार को कांग्रेस दफ्तर में प्रेस कॉन्फ्रेंस çकया। इस दौरान çवधायक आराधना çमश्रा ने कहा çक योगी आçदत्यनाथ की सरकार आज हर çवषय पर असफल हो चुकी है। चाहे वह çकसान का मुद्दा हो। युवाओं की बेरोजगारी का मुद्दा हो। çवधानसभा के अंदर इन सवालों का जवाब भाजपा नहीं दे रही है। वह çकसी भी चीज का जवाब देने को तैयार नहीं है। इसçलए एक राजनीçतक दल के रूप में हमारी नैçतक çजमेदारी है çक सरकार की जवाबदेही उन çवषयों पर ली जाए, çजस पर जनता ने उनका çवश्वास कर जनता ने उनको çवधानसभा में भेजा है।
vst News LIVE हिंदी के सर्वश्रेष्ठ ऑनलाइन समाचार पोर्टल में से एक है। दैनिक अद्यतन ई-पेपर के लिए, हमारे ई-पेपर अनुभाग पर जाएँ।
VstNews.in . All Rights Reserved. Design by Business Innovation