*अपनी फिल्म का प्रमोशन किया अभिनेत्री निशा सिंह ने*
लखनऊ । गत 4 जुलाई को गेम आफ मेडनस " की अभिनेत्री लखनऊ के The beauty Glitter girls salon मे अपनी फिल्म का प्रमोशन किया फिल्मी अभिनेत्री निशा सिंह अपनी फिल्म " गेम ऑफ मेडनस " के प्रमोशन के सिलसिले में लखनऊ के चिनहट स्थित The beauty Glitter girls salon में रही उनके साथ फिल्म के सह कलाकार शरद राज , दीपा , सुमित भारद्वाज , D.K निराला , कल्पना सिंह मनीष यादव , आदित्य कुमार एवं फिल्म के डारेक्टर कुलजीत श्रीवास्तव उपस्थित रहे तथा इनके अलवा Salon की M.D सुमन पिकी श्रीवास्तव और A - Suvictha Group के M.D प्रवीन कुमार जी भी वहां मौजूद थे सभी ने एक सुर मे निशा जी की फिल्म की और उनके अभिनय की तारीफ की और उम्मीद की वे आगे भी इसी तरह अपने शहर लखनऊ का नाम रोशन करती रहगी क्योंकि फिल्म की लगभग शुटिंग लखनऊ बाराबंकी में कीये किये गये हैं शुभम, पिंकी श्रीवास्तव एवं प्रवीन कुमार ने निशा जी एवं अनकी पुरी टीम का का आभार प्रकट किया
vst News LIVE हिंदी के सर्वश्रेष्ठ ऑनलाइन समाचार पोर्टल में से एक है। दैनिक अद्यतन ई-पेपर के लिए, हमारे ई-पेपर अनुभाग पर जाएँ।
VstNews.in . All Rights Reserved. Design by Business Innovation