लखनऊ में फिर गूंजे फायरिंग के धमाके, ठाकुरगंज के राधाग्राम में युवक पर चली गोली – हालत नाजुक
शाहब खान कीरपोर्ट
राजधानी लखनऊ में अपराधियों के हौसले थमने का नाम नहीं ले रहे। एकता नगर गोलीकांड का मामला शांत भी नहीं हुआ था कि ठाकुरगंज थाना क्षेत्र के मल्लाही टोला स्थित राधाग्राम में बुधवार को एक बार फिर गोलियों की गूंज सुनाई दी। बताया जा रहा है कि किसी विवाद को लेकर सलीम कबाड़ी के बेटे शाहरूख ने राधाग्राम निवासी उमेश पर फायर झोंक दिया, जिससे उमेश गंभीर रूप से घायल हो गया।
गोली लगते ही उमेश लहूलुहान होकर सड़क पर गिर पड़ा। घटना की सूचना मिलते ही इलाके में अफरातफरी मच गई। स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने घायल को आनन-फानन में अस्पताल भेजवाया, जहां उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, विवाद के दौरान आरोपी शाहरूख ने फिल्मी अंदाज में असलहा निकालकर उमेश पर गोली चला दी और असलहा लहराते हुए मौके से फरार हो गया।
थाना ठाकुरगंज पुलिस ने पीड़ित पक्ष की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है और आरोपी की तलाश में उसके संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर घटना का खुलासा किया जाएगा।
vst News LIVE हिंदी के सर्वश्रेष्ठ ऑनलाइन समाचार पोर्टल में से एक है। दैनिक अद्यतन ई-पेपर के लिए, हमारे ई-पेपर अनुभाग पर जाएँ।
VstNews.in . All Rights Reserved. Design by Business Innovation