माननीय मुख्यमंत्री महोदय आपसे निवेदन है कि मौजा दिघिया तप्पा माण्डा तहसील मेजा जनपद प्रयागराज के चकमार्ग संख्या 901 व नाली संख्या 902 विगत अनेक वर्षों से सरहगों के द्वारा कब्जा किया गया है । जिसके सम्बन्ध में दिनांक 24/06/2022 ई ० को उपजिलाधिकारी व तहसीलदार मेजा पूरी टीम के साथ स्थल पर पहुंच कर लगभग 5 घंटे चली पैमाइश के दौरान सीमांकन कर पत्थर गड्डी करा दिया गया जब 25/06/2022 ई ० को चकमार्ग बनने का कार्य शुरू हुआ तो ग्राम के ही विपक्षीगण राजेन्द्र शुक्ला पुत्र भूप नारायन शुक्ला , आशीष शुक्ला पुत्र राजेन्द्र शुक्ला व परिवार के अन्य लोगों द्वारा लाठी डंडा लेकर जबरियन कार्य को रोक दिया गया और निशानदेही में गड़ा पत्थर भी उखाड़कर फेंक दिया , साथ में सीमांकित चकमार्ग व नाली को ट्रैक्टर से जोतकर अपने खेत में मिलाकर पुनः अतिक्रमण कर लिया गया विपक्षी राजेन्द्र शुक्ला के पुत्र अभिषेक शुक्ला विधान सभा सचिवालय में सहायक समीक्षा अधिकारी के पद पर कार्यरत है गलत ढंग से हम लोगों को परेशान कर रहे है अपने पद का खौफ दिखाकर सम्बन्धित अधिकारी पर दबाव बनाते है अभिषेक शुक्ला के खिलाफ नियमानुसार कार्यवाही की जाय । उक्त चकमार्ग एवं नाली पूर्ण रूप से बाधित है जबकि उक्त चकमार्ग एवं नाली की सख्त आवश्यकता है और लगभग 40 घरों का आना जाना है । अब बरसात में पूर्ण रूप से आवागमन ठप है यहाँ तक कि कोई बीमार हो जाय तो हॉस्पिटल ले जाने के लिए कोई वाहन भी दरवाजे पर नहीं पहुँच सकता । ऐसी स्थिति में न्यायहित में अतिआवश्यक है कि चकमार्ग व नाली कायम करते हुए अत्याचारियों के विरुद्ध कार्यवाही किया जाना नितांत आवश्यक है नहीं तो जनता जन हित की अपूर्णीय क्षति होगी । अतः श्रीमान् जी से प्रार्थना है कि स्थित मौजा दिघिया थाना माण्डा तहसील मेजा जनपद प्रयागराज के चकमार्ग संख्या 901 व नाली संख्या 902 का हुआ सीमांकन व निशान देही को उखाड़ कर फेंकने वालों के विरुद्ध कार्यवाही व चकमार्ग व नाली बनवाये जाने का आदेश जिला प्रशासन प्रयागराज को देने की कृपा करे ।
vst News LIVE हिंदी के सर्वश्रेष्ठ ऑनलाइन समाचार पोर्टल में से एक है। दैनिक अद्यतन ई-पेपर के लिए, हमारे ई-पेपर अनुभाग पर जाएँ।
VstNews.in . All Rights Reserved. Design by Business Innovation