लखनऊ*।डीसीपी पूर्वी लेडी सिंघम आईपीएस प्राची सिंह की सक्रियता के चलते विभूति खंड पुलिस को बड़ी सफलता।*
कोरोना का काल में फर्जी कूट रचित दस्तावेज लगाकर लोन कराने वाले गैंग के दो सदस्य गिरफ्तार।
कोरोना काल में मृत व्यक्तियों के कूट रचित दस्तावेज बनाकर कराते थे लोन।
लोन के लिए मृत व्यक्तियों के आधार कार्ड और पैन कार्ड का किया जाता था इस्तेमाल।
दो शातिर जालसाज गिरफ्तार 8 मोबाइल फोन, 8 कूटरचित पैन कार्ड और कूटरचित आधार कार्ड समेत कई फर्जी दस्तावेज बरामद।
कई बैंकों की फर्जी तरीके से बनाई गई पासबुक भी बरामद।
तीन एटीएम कार्ड और कई चेक बुक भी बरामद।
विभूति खंड पुलिस ने मृगांग सहाय और अभिषेक भारती को किया गिरफ्तार।
डीसीपी पूर्वी की क्राइम टीम की मेहनत लाई रंग जालसाज गिरफ्तार।
गिरफ्तार दोनों जालसाज जनपद रायबरेली के मूल निवासी है।
विभूति खंड पुलिस और डीसीपी पूर्वी की क्राइम टीम की संयुक्त कार्रवाई।
*बेहद ईमानदार और काम के प्रति सजग आईपीएस अधिकारी लेडी सिंघम प्राची सिंह की सक्रियता के चलते जालसाजों के उपर बड़ी कार्रवाई।*
vst News LIVE हिंदी के सर्वश्रेष्ठ ऑनलाइन समाचार पोर्टल में से एक है। दैनिक अद्यतन ई-पेपर के लिए, हमारे ई-पेपर अनुभाग पर जाएँ।
VstNews.in . All Rights Reserved. Design by Business Innovation