www.vstnews.in पर 2 सितंबर 2022 की प्रमुख खबरें*

*www.vstnews.in पर 2 सितंबर 2022 की प्रमुख खबरें*
✳️: सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने ट्वीट कर साधा निशाना
भाजपा OBC से बस वोट लेना चाहती है पर उनको हक़ नहीं देना चाहती-अखिलेश यादव
✳️ वाराणसी
18 दिसंबर 2021 को युवक की हत्या का मामला,पीड़ितों ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया,छोटू,मोनू,राहुल,बृजेश, जीत्तु पर हत्या का था आरोप,पुलिस पर आरोपियों को पैसे लेकर बचाने का आरोप,तत्कालीन CO भेलूपुर प्रवीण सिंह कर रहे थे जांच।अंतिम आख्या 15 अप्रैल को कोर्ट ने दाखिल हुई,मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ने जांच आख्या खारिज की,पुनःअग्रिम विवेचना को 29 अगस्त तक का दिया समय,पीड़ितों ने कोर्ट के आदेश का पालन करने की मांग की,पुलिस प्रशासन से आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग।
✳️: *लखनऊः अफसरों की ब्लैक मनी का पता लगाने के लिए आयकर वीभाग की कार्रवाई जारी है। बुधवार को शुरू हुई आयकर विभाग की छापेमारी में बेनामी संपत्तियों के बारे में ठोस सुराग हाथ लगे हैं। आयकर वीभाग की टीम लखनऊ, कानपुर और दिल्ली में एक के बाद एक प्रॉपर्टी डीलरों की ब्लैक मनी का पता लगाने के लिए उनके घर और दफ्तर खंगाल रही है।*
दिल्ली, कानपुर और लखनऊ समेत 22 जगहों पर बुधवार को एक साथ छापेमारी की गई थी। इसी क्रम में कानपुर के प्रॉपर्टी डीलर राजू और देशराज की अरबों की जमीन के कागजात मिले हैं। सूत्रों के मुताबिक छापेमारी के बाद सोमवार को कुछ लॉकरों की भी तलाशी ली जायेगी। जिसके बाद इसका खुलासा होगा।लखनऊ में भी जगह जगह चली छापेमारी में गोमती नगर के विभूति खंड फरीदी नगर में दो प्राइवेट कंपनियों के दफ्तरो को भी खंगाला गया है। आयकर विभाग की छापेमारी में लखनऊ के कई लोगों के यहां ठोस सुराग लगे हैं। कानपुर के प्रॉपर्टी डीलर राजू और देशराज की अरबों की जमीन के कागज देख कर अधिकारी भी हैरान हैं। कानपुर–लखनऊ रोड़ पर भी देशराज की बड़ी जमीन है। सभी जमीनों की कीमत एक अरब के आसपास है।
✳️: प्रयागराज- प्रयागराज में लगातार घट रहा गंगा, यमुना का जलस्तर, 8 सेंटीमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से घट रहा जलस्तर,  बाढ़ प्रभावित इलाकों में फंसे लोगों ने ली राहत की सांस,  राहत शिविरों में रह रहे ज्यादातर शरणार्थी घर वापस लौटे।
✳️: हरिद्वार
सरेंडर करने पहुंचे जितेंद्र नारायण त्यागी उर्फ रिजवी।
हेट स्पीच मामले में रिजवी को मिली थी सशर्त जमानत।
कोर्ट से पहले निरंजनी अखाड़ा पहुंचे वसीम रिजवी॥
✳️: लखनऊ
*भ्रष्टाचार के पिलर पर खड़ी इमारत ध्वस्त होगी,इसी महीने जमींदोज हो जाएगी इमारत,यजदान बिल्डर की इमारत चंद दिनों की मेहमान,8 तारीख को निकाला जाएगा ध्वस्तीकरण का टेंडर,15 दिन के अंदर ध्वत होगी इमारत.*
✳️ कानपुर
सिपाही ने 4 राउंड फायर कर मचाई दहशत।
सिपाही पर नशे में ताबड़तोड़ फायरिंग का आरोप।
पुलिस ने आरोपी सिपाही को हिरासत में लिया।
चकेरी थाना क्षेत्र में सिपाही ने दागी गोलियां।
पीआरवी में तैनात बताया जा रहा है आरोपी सिपाही।
✳️: लखनऊ
सीएम योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को दिए सख़्त निर्देश,लापरवाही करने वालों पर अधिकारियों सीएम की सख़्त नज़र
बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में राहत शिविर स्थापित किए जाएं- CM
खाने-पीने और सुरक्षा सुविधाएं सुनिश्चित की जाएं- सीएम
बच्चों को नियमित रूप से ब्रेड,दूध,बिस्किट उपलब्ध कराएं-CM
हाल ही में मुख्यमंत्री ने बाढ़ प्रभावित जिलों का किया था दौरा,लापरवाही करने वाले अधिकारियों पर भी कार्रवाई की बात की
'आवश्यकतानुसार चिकित्सा व्यवस्था भी सुनिश्चित कराई जाए'
✳️: प्रयागराज
कल से खुलेंगे बड़े हनुमान मंदिर के कपाट।
जलस्तर घटने के बाद परिसर की सफाई जारी।
बाढ़ के चलते 2 हफ्ते से बंद से मंदिर के कपाट।
कल से खुलेंगे संगम स्थित बड़े हनुमान मंदिर के कपाट।
✳️ लखनऊ
मुख्यमंत्री ने जनपद मिर्जापुर में आकाशीय बिजली गिरने से हुई दो छात्रों की मृत्यु पर गहरा दुःख व्यक्त किया
मृतक के परिजनों को 04 लाख रु. की आर्थिक सहायता प्रदान करने के निर्देश
✳️: वाराणसी- वाराणसी पहुंचे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह,एयरपोर्ट से रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर के लिए हुए रवाना,"देखो मेरी काशी" पुस्तक का करेंगे विमोचन.

हमारे बारे में

इंदिरा नगर लखनऊ उत्तर प्रदेश

9450165626

vstnewseditor@gmail.com

Follow Us
समाचार पत्रिका

Vst News

vst News LIVE हिंदी के सर्वश्रेष्ठ ऑनलाइन समाचार पोर्टल में से एक है। दैनिक अद्यतन ई-पेपर के लिए, हमारे ई-पेपर अनुभाग पर जाएँ।

VstNews.in . All Rights Reserved. Design by Business Innovation