लखनऊ।हजरतगंज थाना क्षेत्र स्थित होटल लिवाना में लगी आग।आग लगने से मची अफरा तफरी।सूचना पर पहुंचे दमकल कर्मी और पुलिस आग बुझाने के प्रयास में जुटे।अंदर फंसे करीब 18 लोगों को पुलिस ने निकाला बाहर।वहीं रेस्क्यू ऑपरेशन जारी।मौके पर पहुंची 15 दमकल गाड़ियां बता दें कि रास्ते को पूरी तरह से बंद कर दिया गया है और 15 दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंच गई हैं। आग बुझाने का प्रयास जारी है। दमकलकर्मी इस वक़्त तीसरी मंजिल पर आग बुझा रहे हैं।शार्ट सर्किट की वजह से आग लगने की सम्भवना
डीएम सूर्यपाल गंगवार ने बताया कि संभावना है कि शार्ट सर्किट की वजह से आग लगी हो। पहले तल पर बैंक्वेट है। जहां ज़्यादा मरीज़ थे। 35-40 लोग यहां रहे होंगे। सिविल अस्पताल ले जाया गया है। 13 एम्बुलेंस लगाई गई
मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. मनोज अग्रवाल ने बताया कि मरीज़ों के लिए 13 एम्बुलेंस लगा दी गई हैं।
vst News LIVE हिंदी के सर्वश्रेष्ठ ऑनलाइन समाचार पोर्टल में से एक है। दैनिक अद्यतन ई-पेपर के लिए, हमारे ई-पेपर अनुभाग पर जाएँ।
VstNews.in . All Rights Reserved. Design by Business Innovation