*फिरोजाबाद-। दो दिन पूर्व जीआरपी टूण्डला द्वारा 700 कारतूसों का जखीरा पकड़े जाने का मामला,
जीआरपी ने 25 हजार का इनामी अवैध कारतूस निर्माण कराने वाला और, अपने गैंग के सहयोगियों को बेचने वाला कारतूस तस्कर किया गिरफ्तार,
जिससे कब्जे से 315 बोर के 22 जिन्दा कारतूस भी हुए बरामद,
गिरोह का सरगना प्रतीक सक्सैना मौ. कायस्थन थाना हसनपुर जिला अमरोहा का है निवासी,
प्रतीक ने पूछताछ पर बताया कि उसकी मै0 हरदयाल सिह एडं संन्स के नाम से शस्त्र की लाइसेस की अमरोहा में है दुकान,
दुकान पर शस्त्र लाइसेंस धारक कारतूस खरीदने आते है उनको कम कारतूस देकर उनके लाइसेंस पर ज्यादा कारतूस की एंट्री कर करता था हेराफेरी,
कारतूस के खाली पैकेट को अपने पास ही रख कर भरे हुए कारतूस रख कर करता था साथियों के साथ ऊची कीमत में सफ्लाई ,
पहले से गिरफ्तार साथियो सादाब, फैजान और अन्य लोगो को मंहगे दामो में प्रति माह लगभग 5000 कारतूस बेचता था,
पुलिस अधीक्षक रेलवे, आगरा मो0 मुश्ताक ने किया पूरे मामले का खुलासा।
vst News LIVE हिंदी के सर्वश्रेष्ठ ऑनलाइन समाचार पोर्टल में से एक है। दैनिक अद्यतन ई-पेपर के लिए, हमारे ई-पेपर अनुभाग पर जाएँ।
VstNews.in . All Rights Reserved. Design by Business Innovation