*चांद से मांगा लंबी उम्र हो सजना की हर जन्म मिले साथ आरती शुक्ला

*चांद से मांगा लंबी उम्र हो सजना की हर जन्म मिले साथ आरती शुक्ला*

उन्नाव करवा चौथ का व्रत रखीं महिलाओं ने गुरुवार की शाम को चांद को अर्घ्य देकर पति के लंबी उम्र की कामना की गुड्डी शुक्ला ने पूरे उत्साह और श्रद्धा से व्रत पूर्ण किया घर में बड़े बुजुर्गों के साथ ही अपने पति का आशीर्वाद लिया    चांद के सामने सुहागिनों ने एकत्र होकर करवाचौथ की पूजा कर यह त्योहार मनाया। सुहागिनों ने करवे को अच्छी तरह से सजा कर अपने सुहाग की रक्षा करने के लिए मनोकामना की करवे का पूजन करने के अवसर पर त्योहार मनाए जाने कहनी भी सुनाई आरती शुक्ला ने महिलाओं को करवे की पूजा करने के बाद एक दूसरी को मेंहदी लगाई सुहागिनों ने बताया कि करवा चौथ की कथा सुने बिना व्रत अधूरा ही रहता है। उन्होंने आज के पवित्र दिन अपने सुहाग की रक्षा के लिए भगवान से वरदान मांगा। बाद में सुहागिनों ने बायना निकालकर अपने बुजुर्गो को दिया और उनसे आशीर्वाद लिया। घरों में भी व्रती महिलाओं ने करवाचौथ का व्रत पूरी निष्ठा से रखा। भोर में ही उठकर उनके द्वारा मिष्ठान का सेवन कर पानी पिया गया। फिर पूरे दिन बिना पानी के ही उनका दिन गुजरा। शाम के तीन बजने के बाद से ही उनके द्वारा सजने संवरने और पूजन की सामग्री को जुटाने का कार्य शुरू कर दिया गया था। देर शाम को चंद्रमा निकलने के बाद व्रती महिलाओं ने उनका दर्शन कर अर्घ्य दिया। इसके बाद अपने पति हाथों केे जलकर ग्रहण कर व्रत को खोला पूरे दिन हाथों में रचाई गई मेहंदी जनपद में करवा चौथ के दिन भी बाजारों में मेहंदी रचाने को लेकर महिलाओं की भारी भीड़ रही। जो महिलाएं करवा चौथ की पूर्व संध्या पर मेहंदी नहीं लगवा पाई थी, उन्होंने करवा चौथ के दिन ही मेहंदी लगवाई। इसके अलावा ब्यूटी पार्लर में मेकअप कराने वालों की खासी भीड़ रही। दिन में करवा और पूजन सामग्री खरीदने वालों की भीड़ रही करवा आदि की खरीदारी के लिए बाजारों में भीड़ उमड़ी रही करवे का पूजन करने के अवसर सांस गुड्डी शुक्ला बहु आरती शुक्ला बेटी अलका मिश्र बेबी तिवारी प्रीति तिवारी रेखा मिश्रा शिवानी मिश्रा गुड़िया मिश्रा फटको बड़की मिश्रा शांति बाजपेई अन्य मौजूद

हमारे बारे में

इंदिरा नगर लखनऊ उत्तर प्रदेश

9450165626

vstnewseditor@gmail.com

Follow Us
समाचार पत्रिका

Vst News

vst News LIVE हिंदी के सर्वश्रेष्ठ ऑनलाइन समाचार पोर्टल में से एक है। दैनिक अद्यतन ई-पेपर के लिए, हमारे ई-पेपर अनुभाग पर जाएँ।

VstNews.in . All Rights Reserved. Design by Business Innovation