मुंबई में आयोजित 'रियल इम्पीरियल अवॉर्ड्स 2022' का सफल समापन;

मुंबई में आयोजित 'रियल इम्पीरियल अवॉर्ड्स 2022' का सफल समापन; 40 से अधिक प्रोफेशनल्स को अनोखे खिताबों से किया गया सम्मानित 

मुंबई, 29 मई, 2022: देश में निहित प्रोफेशन को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से टमस स्प्री टैलेंट प्राइवेट लिमिटेड द्वारा प्रस्तुत और इन्फोसेंट्रॉइड सॉफ्टवेयर सॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड द्वारा सह-प्रस्तुत 'रियल इम्पीरियल अवॉर्ड्स 2022' के आयोजन का हाल ही में मुंबई होटल ग्रीन विलेज रिसॉर्ट में सफल समापन किया गया। इस इवेंट के तहत कुल 40 से अधिक योग्य व्यक्तियों को विभिन्न श्रेणियों में विशेष अवॉर्ड्स से सम्मानित किया गया। जानी-मानी हस्तियों और राजनेताओं द्वारा ये अवॉर्ड्स से सर्वश्रेष्ठ बिजनेस मैन, आंत्रप्रेन्योर्स, इनोवेटर्स, आर्टिस्ट्स, डॉक्टर्स, फैशन मॉडल्स, इंटीरियर डिज़ाइनर्स, वकील, फिल्म डायरेक्टर्स, सिंगर्स, डांसर्स, टैटू आर्टिस्ट आदि को समर्पित किए गए। एसटी एंटरटेनमेंट्स द्वारा प्रायोजित इस इवेंट का आउटरीच पार्टनर पीआर 24x7 रहा।


इवेंट की सफलता के बारे में बताते हुए राज राजपूत, ऑनर, टमस स्प्री टैलेंट प्राइवेट लिमिटेड ने कहा, "यह इवेंट उम्मीद से भी अधिक सफल रहा। हमारे देश में निहित प्रोफेशन को सम्मानित करने का छोटा-सा हमारा प्रयास खूब रंग लाया है। इवेंट में मौजूद मशहूर हस्तियों के साथ ही राजनेता इसे जीवंत करने का सटीक माध्यम बने, जो नई प्रेरणा के रूप में विजेताओं के समक्ष उभरकर सामने आए।"


इवेंट को लेकर उत्साहित अजय सिंह गौतम, फाउंडर, इन्फोसेंट्रॉइड सॉफ्टवेयर सॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड ने कहा, "टमस स्प्री टैलेंट प्राइवेट लिमिटेड के साथ हमारी भागीदारी में रियल इम्पीरियल अवॉर्ड्स 2022 का आयोजन, किसी मिसाल से कम नहीं रहा, जिसे कि देश में निहित प्रोफेशन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आयोजित किया गया। यह निश्चित तौर पर प्रोफेशनल्स को प्रोत्साहित करने का सटीक जरिया बनकर सामने आया है।"


टमस स्प्री टैलेंट प्राइवेट लिमिटेड के ऑनर राज राजपूत और इन्फोसेंट्रॉइड सॉफ्टवेयर सॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड के फाउंडर अजय सिंह गौतम द्वारा आयोजित इस इवेंट में बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता और सबके पसंदीदा खलनायक श्री रंजीत गोली चीफ गेस्ट के रूप में मौजूद रहे, जिन्होंने अपने चुलबुले अंदाज़ में इवेंट में मौजूद सदस्यों का खूब हौसलावर्धन किया। इसके साथ ही मुस्ताक खान, शेबाज़ खान और अली खान गेस्ट ऑफ ऑनर्स के रूप में शामिल हुए।

इवेंट में विशेष खिताब अपने नाम करने वाले सदस्यों के नाम इस प्रकार हैं:
•    बेस्ट सोशल वर्कर ऑफ द ईयर- आकाश संदीपोग, फाउंडर, ड्रीम क्लब एनजीओ
•    बेस्ट प्लेस टू वर्क ऑफ द ईयर- पीआर 24x7
•    बेस्ट योगा हेल्थ वेल्थ काउंसलर इंटरनेशनल मोटिवेशनल स्पीकर ऑफ द ईयर- डॉ. उत्तम सिंह राजपूत
•    बेस्ट बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्रीज़ कैमरा डिपार्टमेंट ऑफ द ईयर- सतीश शर्मा
•    बेस्ट सोशल वर्कर ऑफ द ईयर- आकिब मंसूरी
•    बेस्ट वीडियो एडिटिंग एंड शूटिंग ऑफ द ईयर- खेमचंद्र संगम
•    बेस्ट सोशल वर्कर ऑफ द ईयर- भूपेंद्र सिंह चौहान
•    बेस्ट डेकोरेशन ऑफ द ईयर- सुनील सैनी 
•    बेस्ट मोटिवेटर ऑफ द ईयर- भावना सिंह
•    बेस्ट मेकअप आर्टिस्ट ऑफ द ईयर- रोशनी शर्मा
•    बेस्ट ज्वेलरी शॉप ऑफ द ईयर- वैभव सराफ
•    बेस्ट रीजनल एंटरटेनमेंट ऑफ द ईयर- सोमचन्द्र कोल
•    बेस्ट मेकअप आर्टिस्ट ऑफ द ईयर- आयुषी साहू
•    मोस्ट प्रेस्टीजियस फैशन डिज़ाइनर ऑफ द ईयर- करिश्मा मेहता
•    स्टार एम्प्लॉयी ऑफ द ईयर एंड बेस्ट क्रिएटिव आर्टिस्ट- मनीषा चौहान
•    बेस्ट फैशन मॉडल ऑफ द ईयर- शालिनी सिंह
•    बेस्ट लीडरशिप कोच ऑफ द ईयर- आनंद बाजपाई
•    बेस्ट होम्योपैथिक कंसल्टेंट ऑफ द ईयर- डॉ. संजुक्ता रॉयचौधरी
•    बेस्ट आंत्रप्रेन्योर ऑफ द ईयर- मनोज बघेला
•    बेस्ट ग्राफिक डिज़ाइनर ऑफ द ईयर- प्रथम सिंह राजपूत
•    बेस्ट सोशल ऑर्गेनाइजेशन ऑफ द ईयर- आनंद लोधी
•    बेस्ट डायरेक्ट सेलिंग बिज़नेस ऑफ द ईयर- डॉ. सीपी सिंह
•    बेस्ट स्टार्टअप ऑफ द ईयर एंड फास्टेस्ट ग्रोइंग कैफे ऑफ द ईयर- कोमल भाटिया
•    बेस्ट डायटीशियन ऑफ द ईयर- आफरीन मेमोन
•    मोस्ट प्रॉमिसिंग इवेंट मैनेजमेंट कंपनी ऑफ द ईयर- कृतार्थ शाह
•    बेस्ट कुर्ला वॉइस एनजीओ इन इंडिया- इरशाद खान
•    मोस्ट ट्रस्टेड एंड बेस्ट हेयर ब्यूटी मेक-अप इंटरनेशनल एकडेमी एंड बेस्ट हेयर केमिकल क्रिएटिव कलरिस्ट डिज़ाइनर इन इंडिया- शालू चौधरी
•    बेस्ट अचीवमेंट इन एलईडी लाइटिंग मैन्युफैक्चरिंग कंपनी ऑफ द ईयर- अभिजीत ठाकुर
•    बेस्ट मेक-अप आर्टिस्ट ऑफ द ईयर- गीत वर्मा
•    बेस्ट सोशल वर्कर ऑफ द ईयर- रेशमा खान
•    मोस्ट वॉटर प्यूरीफायर एंड आरओ युवी स्पेयर पार्ट्स बेस्ट सेलिंग इन इंडिया- लोकेन्द्र नाग
•      बेस्ट स्पॉन्सर्ड ऑफ द ईयर- एसटी एंटरटेनमेंट एंड मीडिया
•    बेस्ट सोशल वर्कर ऑफ द ईयर- महिपाल सिंह परिहार
•      प्रतीक गायकवाड़
•    अक्षय भोईर
•    विशाल तोरने
•    बेस्ट पेट प्रोडक्ट्स शॉप इन इंडिया- इब्राहिम मांडवीवाला
•    बेस्ट एस्थेटिक मेडिसिन ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट इन इंडिया- नंदन गिजारे
•    बेस्ट सोशल वर्कर एंड कन्स्ट्रक्टर ऑफ द ईयर- राजेश अग्रवाल
•    मोस्ट प्रेस्टीजियस नॉन-फिक्शन ऑथर ऑफ द ईयर- हनीफ ज़वेरी
•    बेस्ट अपकमिंग स्किल डेवलपमेंट प्लेटफॉर्म- मुग्धा जी और सम्राट गलूंडिया
•    बेस्ट इंटरनेशनल सॉफ्टवेयर एक्सीलेंस- अक्षय श्रीवास्तव
•    लाइफ टाइम अचीवमेंट- मोहन लाल भया
•    बेस्ट पॉवर योगा एंड फिटनेस ट्रेनिंग स्टूडियो एंड सेंटर ग्लोबली- समीता स्वप्निल परब

हमारे बारे में

इंदिरा नगर लखनऊ उत्तर प्रदेश

9450165626

vstnewseditor@gmail.com

Follow Us
समाचार पत्रिका

Vst News

vst News LIVE हिंदी के सर्वश्रेष्ठ ऑनलाइन समाचार पोर्टल में से एक है। दैनिक अद्यतन ई-पेपर के लिए, हमारे ई-पेपर अनुभाग पर जाएँ।

VstNews.in . All Rights Reserved. Design by Business Innovation