नेशनल हाइब्रिड कॉन्फ्रेंस ऑन सिकल सेल
अवेयरनेस का आयोजन नेशनल स्कोलर सोसाइटि के साथ कोलेबोरेशन में
इंडेक्स नर्सिंग कॉलेज मालवांचल यूनिवर्सिटी के मेडिकल सर्जिकल नर्सिंग विभाग के द्वारा नेशनल हाइब्रिड कॉन्फ्रेंस ऑन सिकल सेल अवेयरनेस का आयोजन इंडेक्स और अमलतास ग्रुप के चेयरमेन श्री सुरेश सिंह भदोरिया के नेतृत्व में एवं प्राचार्या डॉ. स्मृति जी. सोलोमन, इंडेक्स नर्सिंग कॉलेज के मार्गदर्शन में किया गया। मुख्य अतिथी के रूप में डॉ. बीनु जोइ, फाउंडर प्रेसिडेंट, नेशनल स्कोलर सोसाइटी, ने सिकल सेल बिमारी के बारे में स्टुडेंट्स को बताया। कार्यक्रम की स्पीकर डॉ. शीला उपेन्द्र, डेप्यूटी डायरेक्टर, सिंबायोसिस कॉलेज ऑफ नर्सिंग, पूने, के द्वारा सिकल सेल के लक्षणों एवं लेब इन्वेस्टीगेशन के विषय में स्टूडेंट्स को जानकारी दी। इसके बाद डॉ. जसनीत कोर, एसोसिएट प्रोफेसर, सिंबायोसिस कॉलेज ऑफ नर्सिंग, पूने ने सभी को सिकल सेल बिमारी के इलाज एवं उससे जुड़े कॉम्प्लीकेशन्स के बारे बताया। इसके बाद डॉ. (प्रोफेसर) स्मृति जी. सोलोमन, प्रीसीपल, इंडेक्स नर्सिंग कॉलेज ने सिकल सेल से जुड़े मेंटल हेल्थ इश्यूस के विषय में सभी को अवगत कराया। अंत में कार्यक्रम की सचीव, डॉ. रीना ठाकुर, इंडेक्स नर्सिंग कॉलेज ने बच्चों को सिकल सेल बिमारी में नर्सिंग के रोल के बारे में जानकारी साझा की। कार्यक्रम में रजिस्ट्रेशन एवं तकनीकी कार्य मिस्टर नीतिन चीचोलकर, असिस्टेंस प्रोफेसर, एवं मीस्टर विशाल चौधरी, असिस्टेंट प्रोफेसर के द्वारा एवं संचालन मीस नैनिका जोसेफ, ट्यूटर, के द्वारा किया। अंत में श्री अंकुश पेट्रिक, प्रोफेसर, इंडेक्स नर्सिंग कॉलेज के द्वारा आभार प्रकट किया गया।
vst News LIVE हिंदी के सर्वश्रेष्ठ ऑनलाइन समाचार पोर्टल में से एक है। दैनिक अद्यतन ई-पेपर के लिए, हमारे ई-पेपर अनुभाग पर जाएँ।
VstNews.in . All Rights Reserved. Design by Business Innovation