कृष्णा नगर इंस्पेक्टर विक्रम सिंह की"दरिया" दिली बेटा छोड़ गया शव तो इंस्पेक्टर ने किया अंतिम संस्कार*"
लखनऊ -पुलिस जिस तरीके से अपराधियों भ्रष्टाचारियों पर नकेल कसने का काम करती है तो वहीं कमजोर असहाय लावारिस की मदद भी करती है।
ऐसा ही तस्वीर किष्णा नगर में भी देखने को मिला।
आपको बता दूं कि किष्णा नगर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत लोक बंधु अस्पताल में एक युवक अपने मां का इलाज़ करवाने आया था पर किसी कारण वश मां की मृत्यु हो गई।
जिसकी सूचना मिलते बेटा अपना फर्ज भूल कर मां को मृत अवस्था में छोड़ कर भाग गया।
जब इस बात की ख़बर किष्णा नगर इंस्पेक्टर विक्रम सिंह को लगी तो तत्काल अपनी टीम के साथ लोकबंधु अस्पताल पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम करा के हिंदु रीति-रिवाज के साथ महिला का अंतिम संस्कार करके मानवता का मिशाल कायम किये।
जिससे साफ जाहिर होता है कि लखनऊ पुलिस अपराधियों भ्रष्टाचारियों पर नकेल कसने के साथ साथ ग़रीब कमजोर असहाय लावारिस लोगों की मदद भी करती है।
vst News LIVE हिंदी के सर्वश्रेष्ठ ऑनलाइन समाचार पोर्टल में से एक है। दैनिक अद्यतन ई-पेपर के लिए, हमारे ई-पेपर अनुभाग पर जाएँ।
VstNews.in . All Rights Reserved. Design by Business Innovation