www.vstnews.in पर 5 अप्रैल 2024 शाम तक की बड़ी खबरें...................*
➡लखनऊ- बीजेपी राज्यसभा सांसद बृजलाल का बयान,सपा पर सांसद बृजलाल ने निशाना साधा,2022 में भी ये सोच रहे थे हम जीत गए-बृजलाल ,'अराजकता का माहौल बनाने का काम किया था' ,'अपराधी माफिया और दंगाई सपा के घर जमाई',गुंडों का इलाज करना हम बखूबी जानते है-बृजलाल ,प्रदेश की जनता लगातार इलाज कर रही है-बृजलाल,शिवपाल यादव दलित विरोधी है- बृजलाल.
➡लखनऊ- SC के फैसले पर मदरसा बोर्ड चेयरमैन का बयान, डॉक्टर इफ्तिखार अहमद जावेद ने जारी किया बयान,अलविदा जुमे के दिन SC के फैसले का स्वागत-चेयरमैन ,इस केस से जुड़े सभी लोगों को बधाई देता हूं-चेयरमैन,मदरसे के छात्रों,प्रधानाचार्य,टीचरों को मुबारकबाद-चेयरमैन ,रमजान के बाद उत्तर प्रदेश के मदरसे खुलेंगे-चेयरमैन ,मदरसे प्रधानमंत्री के सपने को साकार करेंगे-चेयरमैन, मदरसे आगे भी इसी दिशा में कार्य करते रहेंगे-चेयरमैन
➡लखनऊ- जनवरी में हुई चोरी का खुलासा,3 शातिर गिरफ्तार, बेखौफ होकर घरों में करते थे चोरी की वारदातें,चोरी के साथ लूट की घटनाओं को भी देते थे अंजाम ,गैंगस्टर, लूट, आर्म्स एक्ट, चोरी समेत अन्य मुकदमे,फहीम, इब्राहिम,सहवान से चोरी का माल किया बरामद ,ज्वैलरी,बाइक समेत अवैध असलहा किया बरामद , गुडंबा पुलिस और DCP की सर्विलास टीम को सफलता
➡लखनऊ-पेपर लीक कराने वाले गैंग का सदस्य अमित सिंह अरेस्ट,समीक्षा अधिकारी परीक्षा 2023 पेपर लीक में था शामिल,एसटीएफ ने अभियुक्त अमित सिंह को गिरफ्तार किया.
➡लखनऊ-अन्तर्राज्यीय गिरोह के 5 सदस्यों की गिरफ्तारी,सैफ अली, भूरा,बरकत अली,मुस्ताक,इरफान अरेस्ट,हाईवे से गुजरने वाले टैंकर चालकों को देते थे प्रलोभन,टैंकर में लोड डीजल-पेट्रोल निकालता था गिरोह,440 लीटर पेट्रोल के साथ कालपी से गिरफ्तारी.
➡लखनऊ-आज देशभर में अदा की गई अलविदा की नमाज,टीले वाली मस्जिद में बड़ी संख्या में पहुंचे थे नमाजी,नमाज पढ़ कर नमाजी वापस अपने घरों को लौटे,अलविदा की नमाज को देखते हुए सुरक्षा के इंतजाम,CRPF,RRF,PAC के साथ पुलिस के जवान भी तैनात,JCP,DCP वेस्ट ने सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा.
➡बागपत- विजय शंखनाद रैली में CM योगी आदित्यनाथ,बीजेपी सरकार में तेजी से विकास कार्य-सीएम,जन जन तक सरकार की योजनाएं पहुंची-सीएम,चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न मिला- सीएम,आरएलडी प्रत्याशी के समर्थन में जनसभा,स्वतंत्रता सेनानियों की भूमि को नमन- सीएम,फिर एक बार भगवान हस्तिनापुर आए है-सीएम,किसानों का हमारी सरकार में सम्मान मिला-CM,किसानों को समय पर भुगतान किया जा रहा-CM,हमने बंद पड़ी चीनी मिलों को शुरु कराया-सीएम,आज देश की सीमाएं सुरक्षित हैं- सीएम योगी,पीएम के नेतृत्व में देश का सम्मान बढ़ा-सीएम,उत्तर प्रदेश में आज सुरक्षा का माहौल है- सीएम,उत्तर प्रदेश में सबसे ज्यादा एक्सप्रेसवे- सीएम,आस्था के संगम को और आगे बढ़ाना है- सीएम,बागपत में कई विकास कार्य किए गए- सीएम.
➡अमरोहा - डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य अमरोहा पहुंचे, डिप्टी सीएम ने त्रिदेव बूथ सम्मेलन को किया संबोधित,केशव प्रसाद मौर्य ने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा ,कांग्रेस आईसीयू में पड़ी एक्सपायरी डेट की तरह है- केशव,देश के गरीबों को लूटने वाले भ्रष्टाचारों की हवा खराब है- मौर्य ,सपा के चाचा वोटरों को धमका रहे हैं- केशव प्रसाद मौर्य ,‘राहुल गांधी, अखिलेश यादव का राजनीतिक भविष्य खतरे में’ , झूठ का पुलिंदा है कांग्रेस का घोषणा पत्र- केशव प्रसाद
➡एटा- सांसद एसपी सिंह बघेल के कार्यालय का उद्घाटन,जगदीश वाष्णेय ने किया जलेसर में कार्यालय का उद्घाटन,काफी संख्या में मौजूद रहे मुस्लिम कार्यकर्ता.
➡बरेली-इन्वर्टिस यूनिवर्सिटी में लगा 2 दिवसीय रोजगार मेला,5000 से अधिक छात्र-छात्राओं को मिलेगा रोजगार,देश-विदेश की नामी कम्पनियां पहुंची रोजगार मेले में, 20 हजार से अधिक छात्र-छात्राओं ने कराया है रजिस्ट्रेशन, 5000 से अधिक लोगों को कम्पनियां बाटेंगी नियुक्ति पत्र,बिथरी चैनपुर थाना क्षेत्र में स्थित है इन्वर्टिस विश्वविद्यालय.
➡अमेठी-अमेठी में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं में मतभेद दिखना शुरू,रॉबर्ट वाड्रा के चुनाव लड़ने को लेकर दिख रहा मतभेद,कांग्रेसियों ने वाड्रा के बयान को किया नजर अंदाज,शीर्ष नेतृत्व जो फैसला लेगा,उसको मांगेंगे- कार्यकर्ता,अमेठी सिर्फ गांधी परिवार को स्वीकार करेगा-कार्यकर्ता.
➡मेरठ-सपा प्रत्याशी सुनीता वर्मा के पति पहुंचे जामा मस्जिद,अलविदा जुमे पर नमाज़ियों से दुआ, वोट की अपील की,पत्नी के बिना पहुंचे योगेश वर्मा जामा मस्जिद,पहले चुनावी प्रचार में ही नहीं दिखी प्रत्याशी सुनीता वर्मा,अतुल प्रधान की सहमति से हुआ सुनीता वर्मा का टिकट- योगेश, कोतवाली क्षेत्र स्थित जामा मस्जिद में लोगों से की अपील.
➡मुरादाबाद - सपा प्रत्याशी रुचि वीरा, सिटी मजिस्ट्रेट के बीच बहस,पुलिसकर्मियों से भी हुई सपा प्रत्याशी की बहस ,मस्जिद के पास लोगों से मिलने पहुंची थी रुचि वीरा ,सिटी मजिस्ट्रेट ने माना आचार संहिता का उल्लंघन,बिना अनुमति के प्रत्याशी के जाने पर नाराज़ थी सिटी मजिस्ट्रेट ,सपा प्रत्याशी से बहस का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल , मुग़लपुरा कोतवाली क्षेत्र के जामा मस्जिद के पास की घटना
➡गाज़ियाबाद- पीएम के रोड शो को लेकर ट्रैफिक किया गया बंद, एक दिन पहले ही अंबेडकर रोड पर ट्रैफिक किया बंद,ट्रैफिक पुलिस ने जारी की एडवाइजरी ,6 अप्रैल को दोपहर बाद रूट डायवर्जन की दी थी जानकारी,शहर में मुख्य मार्ग बंद करने के चलते जाम से लोग परेशान , शहर के अन्य मार्ग पर लगा भीषण जाम
➡गाज़ियाबाद- 21 प्रत्याशियों के नामांकन हुए रद्द,नामांकन की जांच के बाद नामांकन रद्द ,चुनावी मैदान में 14 उम्मीदवार बचे ,स्क्रूटिनी के बाद 21 नामांकन किए गये खारिज , नाम वापसी नहीं भी हुए तो एक EVM होगी इस्तेमाल
➡जालौन- एसटीएफ व पुलिस ने कबाड़ के दुकान पर की छापेमारी, छापेमारी में डीजल, पेट्रोल चोरी करने वाले गिरोह को पकड़ा,छापेमारी में टीम ने गिरोह के 5 सदस्य को किया अरेस्ट ,1 डीजल का टैंकर,14 ड्रम डीजल, 2 ड्रम पेट्रोल के बरामद, कालपी कोतवाली क्षेत्र के हाईवे पर चौहान ढाबे का मामला
➡कानपुर- बीजेपी पार्षद पवन गुप्ता पर हुए जानलेवा हमले का मामला,मुख्य आरोपी अंशु ठाकुर के करीब पहुंची नजीराबाद पुलिस,कई दिनों से पुलिस को चकमा दे रहा है अंशु ठाकुर.
➡कानपुर - बिजली का तार टूट कर बस पर गिरा ,दस मिनट पहले बंद हुई थी विद्युत सप्लाई ,लोगों ने तार को खींचकर निकाली स्कूल बस ,टक्कर लगने से टूटा था बिजली का जर्जर तार ,स्कूल बस में लगभग 40 छात्र एवं छात्राएं सवार थे.
➡हमीरपुर-पुलिस ने अवैध असलहा फैक्टी का किया खुलासा,अधबने असलहों समेत पिस्टल और उपकरण बरामद,अवैध असलहा फैक्टी से एक तस्कर भी गिरफ्तार,एसपी दीक्षा शर्मा ने प्रेस कांफ्रेंस में किया खुलासा,थाना सिसोलर पुलिस को मिली बड़ी सफलता.
➡संतकबीरनगर- खेत में अज्ञात कारणों से लगी आग,तेज हवा की वजह से आग ने लिया विकराल रूप,सैकड़ों बीघा गेहूं की फसल जलकर राख,ग्रामीण आग पर काबू पाने का कर रहे प्रयास,बखिरा थाना क्षेत्र के तिघरा गांव का मामला.
➡हमीरपुर-सिसोलर पुलिस ने अवैध असलहा फैक्ट्री का किया खुलासा,असलहे सहित पिस्टल, असलहा बनाने के उपकरण बरामद,पुलिस ने 1 आरोपी को किया गिरफ्तार,केन नदी को कछार में पुलिस ने की गिरफ्तारी.
➡अलीगढ़- अलीगढ़ में मुख्यमंत्री योगी की जनसभा, BJP प्रत्याशी के समर्थन में CM की जनसभा,पीएम मोदी के नेतृत्व में देश का मान बढ़ा-CM ,बीजेपी सरकार में तेजी से विकास कार्य- सीएम , उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था बेहतर- सीएम,2017 से पहले यूपी में अराजकता थी- सीएम ,2014 से पहले देश में हालात खराब थे-सीएम ,चुनाव के परिणाम लोगों में पहले से तय है-सीएम ,अलीगढ़ की पावन धरा को नमन है- सीएम,10 साल में एतिहासिक काम हुए है- सीएम ,गन्ना मूल्य भुगतान के लिए अब इंतजार नहीं-सीएम पहले 5 साल और 10 साल इंतजार करना पड़ता था-CM, मोदी ,जी तीसरी बार प्रधानमंत्री बनेंगे-सीएम.
➡बाराबंकी- बाराबंकी पहुंचे डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक का बयान,गुंडा-माफिया को लग रहा है खतरा- ब्रजेश पाठक ,जाति, धर्म से हटकर सभी लोग करें वोट- ब्रजेश ,सभी लोग BJP को अपना आशीर्वाद दे रहे- पाठक,गरीब कल्याण योजनाएं जन-जन तक पहुंची- पाठक ,‘लोगों का भरोसा पीएम मोदी पर लगातार बढ़ा है’ , उत्तर प्रदेश में मोदी जी की लहर चल रही है- पाठक
➡देवरिया- गेहूं की खड़ी फसल में लगी भीषण आग , कई बीघा गेहूं की फसल जलकर हुई खाक,ग्रामीण भीषण आग बुझाने में जुटे , भाटपाररानी तहसील के के पीछे का मामला
➡सहारनपुर - पुलिस ने चेकिंग के दौरान स्कूटी से 5 लाख किए बरामद, लोकसभा चुनाव को लेकर सहारनपुर पुलिस अलर्ट पर , चिलकाना रोड की तरफ से आ रही स्कूटी को चेकिंग के लिए रोका था
➡बागपत- बागपत पहुंचे RLD अध्यक्ष जयंत चौधरी का बयान, देश के लिए हम सब लोग एक है- जयंत चौधरी,पीएम ने जो काम किए उसे आगे बढ़ाना है- जयंत ,जिस प्रकार बागपत का आम अच्छा है- जयंत चौधरी, उसी प्रकार यहां का गुड़ भी अच्छा है- जयंत चौधरी
➡देहरादून-मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का संबोधन,डबल इंजन सरकार में तेजी से विकास-धामी,PM के नेतृत्व में उत्तराखंड में विकास-धामी,उत्तराखंड की जनता पीएम का परिवार-धामी,गरीबों का कल्याण मोदी जी की गारंटी-धामी.
➡ग्रेटर नोएडा-शराब सेल्समैन की हत्या आरोपी से पुलिस की मुठभेड़,बदमाश मनीष के साथ ग्रेटर नोएडा पुलिस की मुठभेड़, पुलिस मुठभेड़ में बदमाश मनीष के पैर में लगी गोली, घायल बदमाश को हॉस्पिटल में कराया भर्ती,इलाज जारी,घायल बदमाश के कब्जे से अवैध तमंचा, बाइक बरामद,बिसरख थाना पुलिस की ATS गोल चक्कर के पास मुठभेड़.
➡मुरादाबाद- अवैध शस्त्र फैक्ट्री संचालित करने वाले आरोपी अरेस्ट,एसएसपी ने अवैध शस्त्र फैक्ट्री का किया खुलासा ,लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत चलाए जा रहे अभियान ,आरोपी के पास से 8 बने तमंचे, 5 अधबने तमंचे बरामद, सिविल लाइन थाना पुलिस ने पकड़ी अवैध शस्त्र फैक्ट्री.
➡बरेली- बरेली में रिश्वतखोरों पर एंटी करप्शन की कार्रवाई जारी,टीम ने चाइल्ड लाइन के कर्मचारी को रिश्वत लेते पकड़ा ,25 हजार की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथों किया गिरफ्तार ,बिशप मंडल इंटर कॉलेज के पास से हुई गिरफ्तारी, एंटी करप्शन की टीम कर्मचारी से कर रही पूछताछ
➡दिल्ली- बीजेपी प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी का कांग्रेस पर हमला,'अब वो कह रहे हैं कि कमाल कर करके दिखा देंगे' ,हकीकत और झूठ का अंतर साफ है- सुधांशु त्रिवेदी ,झूठ बार-बार कामयाब नहीं होता है-सुधांशु त्रिवेदी,महिलाओं को पैसा देने की बात कर रहे हैं- सुधांशु ,'कांग्रेस ने घोषणा पत्र का न्याय पत्र नाम रखा है' , NDA गठबंधन राष्ट्र को आगे बढ़ा रहा है-सुधांशु
➡देहरादून- मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का संबोधन, डबल इंजन सरकार में तेजी से विकास-धामी,PM के नेतृत्व में उत्तराखंड में विकास-धामी ,उत्तराखंड की जनता पीएम का परिवार-धामी ,गरीबों का कल्याण मोदी जी की गारंटी-धामी
vst News LIVE हिंदी के सर्वश्रेष्ठ ऑनलाइन समाचार पोर्टल में से एक है। दैनिक अद्यतन ई-पेपर के लिए, हमारे ई-पेपर अनुभाग पर जाएँ।
VstNews.in . All Rights Reserved. Design by Business Innovation