आज परियावां में पसमांदा मुस्लिम समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मंत्री अनीस मंसूरी के पैतृक आवास पर एक अज़ीमु शशान रोज़ा इफ्तार पार्टी का एहतमाम किया गया जिसमें मुक़ामी लोगों के साथ साथ आस पास के काफी लोगों ने भारी तादाद शिरकत की। इफ्तार के वक़्त हज़रत मौलाना हाफ़िज़ अब्दुल रहमान ने मुल्क में अमन, भाईचारा, देश वासियों के उत्थान के लिये दुआयें कीं।
इस मौके पर मुग्गन अली मंसूरी, मो शमीम,सईद अहमद,रईस प्रधान, मुश्ताक अहमद, लाल मियां हाफिज अब्दुल रहमान,
पूर्व ज़िला पंचायत सदस्य बी एल यादव, पूर्व जिला पंचायत सदस्य योगेन्द्र सिंह, प्रधान सोनामऊ सुरेश यादव, प्रधान संजय तिवारी, बड़े राजा, विजय अग्रहरी पत्रकार, संजय शुक्ल, कुल्लू शुक्ला, रमन यादव, राजू सिंह मौजूद रहे ।
vst News LIVE हिंदी के सर्वश्रेष्ठ ऑनलाइन समाचार पोर्टल में से एक है। दैनिक अद्यतन ई-पेपर के लिए, हमारे ई-पेपर अनुभाग पर जाएँ।
VstNews.in . All Rights Reserved. Design by Business Innovation