www.vstnews.in पर सुबह 23/06/2024 की बड़ी खबरें....

*www.vstnews.in पर सुबह 23/06/2024 की बड़ी खबरें....*
✳️लखनऊ- सिविल अस्पताल पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ, श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि के अवसर पर पहुंचे सीएम, सीएम योगी ने श्यामा प्रसाद मुखर्जी को दी श्रद्धांजलि,श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि पर कार्यक्रम , श्यामा प्रसाद मुखर्जी की मूर्ति पर पुष्प अर्पित किया, सिविल अस्पताल में पुण्यतिथि पर कार्यक्रम का आयोजन.
✳️बरेली- कल फिल्मी स्टाइल में हुई फायरिंग का मामला, फायरिंग मामले में पुलिस की जमकर हुई फजीहत, कल पुलिस के सामने जमकर हुआ था उपद्रव , मामले में बरेली से लखनऊ तक मचा हड़कंप ,शासन के संज्ञान लेने पर नींद से जागी बरेली पुलिस,फजीहत के बाद पुलिस ने मुठभेड़ में एक को पकड़ा, मुठभेड़ में एक बदमाश को किया आधी रात गिरफ्तार, अब तक घटना में शामिल 9 लोगों को किया गिरफ्तार, कलापुर नहर के पास से ललित सक्सेना की गिरफ्तारी,ललित सक्सेना पर पूर्व में दर्ज हैं एक दर्जन मुकदमे, इज्जतनगर थाना क्षेत्र के बजरंग ढाबे का मामला
✳️देवरिया - संजय निषाद के सामने कल हुए बवाल का मामला  ,हत्यारोपी पक्ष ने रुद्रपुर कोतवाली में दी तहरीर , 19 नामजद,50 से 60 अज्ञात पर दर्ज हुआ मुकदमा , कल हत्यारोपियों के घर पर जमकर हुआ था बवाल, सैकड़ों लोगों ने जमकर किया था तोड़फोड़,बवाल , कल मृतक के परिजनों से मिलने पहुंचे थे संजय निषाद, मंत्री के सामने ही उग्र हुई थी भीड़, हुआ था बवाल, आरोपियों पर दीपू निषाद की हत्या का लगा है आरोप, 14 जून को दीपू निषाद का गांव के बाहर मिला था शव , रुद्रपुर कोतवाली थाना क्षेत्र के विट्ठलपुर गांव का मामला.
✳️रायबरेली- 108 एंबुलेंस व ट्रक में हुई भीषण टक्कर, एंबुलेंस में बैठे 2 ईएमटी,एक चालक घायल, घायलों को जिला अस्पताल में कराया गया भर्ती, एक की हालत नाजुक होने पर लखनऊ किया रेफर ,दो अन्य का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा, शहर कोतवाली क्षेत्र के त्रिपुला के पास की घटना.
✳️रायबरेली- गंगा नदी में दो युवकों के डूबने का मामला ,18 घंटे बाद एसडीआरएफ की टीम ने शव निकाले,घटना से एक किलोमीटर दूर दोनों के शव मिले, गंगा नदी के पास सेल्फी लेने के दौरान गिरे थे, गदागंज के पयागपुर गंगा घाट का था मामला.
✳️बुलंदशहर- बाइक सवार दबंग युवकों ने दो भाइयों को पीटा ,दबंगों की दबंगई सीसीटीवी कैमरे में हुई कैद, दोनों भाइयों के शोर मचाने पर दबंग मौके से फरार. देहात कोतवाली क्षेत्र के कुड़वल का मामला
✳️बांदा- बांदा में 4 दिन से खराब पड़ी सिग्नल लाइट, लाइट खराब होने के बाद भी चौराहे पर नहीं है पुलिस , चौराहे पर कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा, नगर कोतवाली के बाबूलाल चौराहे का मामला
✳️सहारनपुर - सहारनपुर में किशोर के साथ युवक ने किया कुकर्म , कुकर्म करते वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल , शामली के रहने वाले बताए जा रहे आरोपी,पीड़ित , नगर कोतवाली पुलिस ने आरोपी पर FIR की दर्ज
✳️बस्ती- तेज रफ्तार ट्रक में पीछे से टकराया कंटेनर, ट्रक के अचानक ब्रेक मारने से हुआ हादसा , घंटों बाद कंटेनर चालक को केबिन से निकाला बाहर, गंभीर हालत में अस्पताल में कराया गया भर्ती , हर्रैया थाना क्षेत्र के ओवरब्रिज के पास की घटना.
✳️आगरा- आगरा के नाइट क्लब में बवाल हो गया। शनिवार की रात जमकर दारू चली। रसियन डांस शुरू हुआ। कस्टमर्स बेकाबू होने लगे। बाउंसर्स ने मोर्चा संभाला। उसके बाद ग्राहकों का नशा हिरन हो गया। बहुत मार खाए सब। नाइट क्लब से खदेड़े अलग से गए। कुटाई का वीडियो वायरल है
✳️गोंडा- कर्नलगंज में प्रधान पति पर जानलेवा हमला ,टेंगनहा गांव के प्रधान पति पर हुआ हमला ,घर जाते घात लगाकर किया गया हमला , पीड़ित परिवार की ओर से थाने में दी तहरीर,घायल प्रधान पति को पुलिस ने भेजा अस्पताल, कर्नलगंज के टेंगनहा गांव का मामला.
✳️मेरठ- पत्रकार के घर का चोरों ने तोड़ा ताला, गेट पर लगे CCTV को तोड़ने की कोशिश, 2 घंटे बाद गाड़ी देखकर वापस हुए चोर, दो घंटे बाद पत्रकार का परिवार वृंदावन से लौटा था, घर में चोरी के लिए चोरों ने तोड़ा था ताला,  कंकरखेड़ा में अंकित गुप्ता के घर हुई वारदात.
✳️देहरादून- वन विभाग में सूत्रों के हवाले से बड़ी खबर, उत्तराखंड IFS एसोसिएशन में पड़ी फूट, एसोसिएशन से कई IFS अधिकारियों ने दिया इस्तीफा, अभ्यारण अग्निकांड में 4 IFS अधिकारी हुए थे सस्पेंड, कार्रवाई पर IFS एसोसिएशन ने नहीं की कोई पैरवी, पैरवी न होने से कई अधिकारी थे एसोसिएशन से नाराज.
✳️देहरादून- आम और लीची की पैकेजिंग का मामला , मुख्य उद्यान अधिकारी एम.पी शाह का बयान,हमारे क्षेत्रीय निरीक्षकों ने ऑर्डर लिया है- एम.पी शाह, किसानों से पेटियों का ऑर्डर ले लिया है- एम.पी शाह, पेटियों की आवश्यकता अनुसार ऑर्डर ले लिया है-एम.पी.
✳️देहरादून- दिलाराम चौक से सीएम आवास तक सड़क चौड़ीकरण, सड़क चौड़ीकरण की वजह से कई सौ पेड़ काटे जाएंगे , पेड़ काटे जाने को लेकर पेड़ों में निशान लगाए गए हैं,अब सीएम पुष्कर सिंह धामी ने पेड़ काटने से मना किया , सड़क चौड़ीकरण जितनी जरूरत है उतना ही करें-धामी

हमारे बारे में

इंदिरा नगर लखनऊ उत्तर प्रदेश

9450165626

vstnewseditor@gmail.com

Follow Us
समाचार पत्रिका

Vst News

vst News LIVE हिंदी के सर्वश्रेष्ठ ऑनलाइन समाचार पोर्टल में से एक है। दैनिक अद्यतन ई-पेपर के लिए, हमारे ई-पेपर अनुभाग पर जाएँ।

VstNews.in . All Rights Reserved. Design by Business Innovation