आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर सुखोई फाइटर प्लेन ने की लैंडिंग
उन्नाव। आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर फाइटर प्लेन का एयर शो हुआ है। जिसमे रविवार दोपहर डेढ़ बजे सबसे पहले सुखोई विमान ने 3.5 किमी की एयर स्ट्रिप पर लैंडिंग की। इसके बाद मालवाहक विमान हरक्यूलिस हवाई पट्टी पर उतरा। पूरी हवाई पट्टी को एंटी मिसाइल से लैस कर दिया गया है। एयर शो देखने के लिए 10-15 गांव के लोग पहुंचे हैं। आज एयर शो का दूसरा दिन था। शनिवार को सुखोई, जगुआर और मिराज जैसे प्लेनों ने रिहर्सल की थी। एयर शो में वायुसेना की क्यूआरटी (क्विक रिस्पांस टीम) और क्लोज काम्बैट टीम मौजूद है, जो हवाई पट्टी की हर गतिविधि पर नजर रख रही है। वायुसेना के अफसरों ने बताया कि लड़ाकू विमानों की तेज आवाज कान के पर्दे को प्रभावित कर सकती है, इसलिए लोगों से इयरबड या रुई लगाकर शो देखने के लिए कहा गया।
vst News LIVE हिंदी के सर्वश्रेष्ठ ऑनलाइन समाचार पोर्टल में से एक है। दैनिक अद्यतन ई-पेपर के लिए, हमारे ई-पेपर अनुभाग पर जाएँ।
VstNews.in . All Rights Reserved. Design by Business Innovation