लखनऊ को मतदान में प्रथम श्रेणी दिलाने के लिए पार्थ अस्पताल ने कसी कमर
अस्पाल प्रांगण से चिनहट चौराहे तक निकाली गयी मतदाता जागरूकता रैली
पिछले चार चरणों से लगातार गिर रहे मतदान प्रतिशत से सिर्फ राजनीतिक दल ही आजिज नहीं हैं । आम और जागरूक नागरिक भी इस दिशा में चिंतित नजर आ रहे हैं। इसी क्रम में हर कोई अपनी प्रतिभागिता दर्ज करा रहा है। शनिवार को इसी क्रम में आगे बढ़कर बड़ी भूमिका निभायी लखनऊ के पार्थ हास्पिटल ने।
शनिवार को लखनऊ के मटियारी चौराहे से चंद कदम की दूरी पर स्थित पार्थ हास्पिटल ने मतदान प्रतिशत में लखनऊ को फस्र्ट डिवीजन दिलाने यानि कि 6० फीसद से ऊपर मतदान कराने का संकल्प दिलाया और अस्पताल से चिनहट चौराहे तक डाक्टरों, नर्सों, अस्पताल प्रबंधन और शहर के गणमान्य नागरिकों ने इस मतदाता जागरूकता रैली में प्रतिभाग किया। जिसका शुभारम्भ एवं प्रस्थान कोशिश फ़ाउंडेशन संस्था के संस्थापक/अध्यक्ष दिनेश खरे ने हरी झंडी दिखाकर किया। जबकि अहम भूमिका निभायी लखनऊ व्यापार मंडल के उपाध्यक्ष संजीव वर्मा ने । पार्थ हॉस्पिटल प्रांगण स्थित देवा रोड से सायंकाल ४ बजे निकली मतदाता जागरूकता रैली में पार्थ हॉस्पिटल प्रबंध समिति के वरिष्ठ चिकित्सक डॉक्टर अभिषेक सिह (एम डी), आलोक श्रीवास्तव, अमर दूबे,अभिनव श्रीवास्तव, अंशुल श्रीवास्तव ने लोगों से अधिक से अधिक संख्या में मतदान का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि मतदाता जागरूकता जैसे अभियान का हिस्सा बनकर अपनी नागरिक कर्तव्य का निर्वहन करें ।
vst News LIVE हिंदी के सर्वश्रेष्ठ ऑनलाइन समाचार पोर्टल में से एक है। दैनिक अद्यतन ई-पेपर के लिए, हमारे ई-पेपर अनुभाग पर जाएँ।
VstNews.in . All Rights Reserved. Design by Business Innovation