www.vstnews.inपर 28/06/2024 सुबह की प्रमुख खबरें

www.vstnews.inपर 28/06/2024 सुबह की प्रमुख खबरें 

✳️लखनऊ - आज से स्कूल जाएंगे बच्चे, लौटेगी रौनक, बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूल आज से खुलेंगे, रोली चंदन लगाकर शिक्षक स्टूडेंट का करेंगे स्वागत*, 28 और 29 जून को होगा समर कैंप का आयोजन

✳️लखनऊ - क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय में आज होगी प्रेस कॉन्फ्रेंस*, पासपोर्ट आवेदन की प्रक्रिया को आसान बनाने की पहल, पासपोर्ट ऑफिस में बीते दिनों दलालों पर हुई है कार्रवाई, क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय में आज 2 बजे से प्रेसवार्ता

✳️लखनऊ - उत्तर प्रदेश में हुए IAS अफसरों के तबादले*, राजगणपति सिद्धार्थनगर के डीएम बनाए गए, पवन अग्रवाल बलरामपुर के डीएम बने, सिद्धार्थनगर के डीएम थे पवन अग्रवाल

✳️*लखनऊ - ईडी ने हैलो राइड के निदेशकों की सम्पत्तियां जब्त की, निदेशकों, अध्यक्षों, एजेंटों और अन्य लोगों पर कार्रवाई, संबंधित 5.35 करोड़ रुपये की चल और अचल संपत्तियां जब्त*, लखनऊ के अलावा प्रयागराज और कानपुर में हैं संपत्तियां, ईडी ने अभय कुमार, नीलम वर्मा, निखिल कुशवाह पर केस दर्ज कराया, राजेश पांडे, शकील अहमद, रागिनी गुप्ता और अन्य के खिलाफ भी केस

✳️*सीतापुर - सीतापुर जिले में फर्जी हॉस्पिटल का बोलबाला, बिना डिग्री के कर रहे हैं मरीजों का इलाज*, शुभ केयर सेंटर के डॉक्टर राम जी रावत पर आरोप, मरीज से ₹25000 लिए और परिजनों से किया गाली गलौज, परिजनों ने प्राइवेट नर्सिंग होम पर लगाए गंभीर आरोप, जनपद के थाना रेउसा क्षेत्र का है पूरा मामला

✳️*कानपुर - बिठूर में युवती से गैंगरेप का मामला आया सामने*, जिला पंचायत सदस्य के बेटे ने दोस्तों संग किया गैंगरेप, कार में दोस्तों संग किशोरी को अगवा किया, 5 दिनों तक फार्म हाउस में बंधक बनाकर रखा, आरोपियों पर पोस्को,गैंगरेप,अपहरण की धाराओं में केस दर्ज, जनपद के बिठूर थाना क्षेत्र का है पूरा मामला

✳️*कानपुर - चौबेपुर से गैर समुदाय का युवक नाबालिका लेकर फरार*, नाबालिका को लेकर बीते 2 दिन पहले हुआ था फरार, राष्ट्रीय बजरंग दल के कार्यकर्ता ने दोनों को पकड़ा, कल्याणपुर स्टेशन से पकड़कर कल्याणपुर पुलिस को सौंपा

✳️*शाहजहांपुर - कानून व्यवस्था को दी गई खुली चुनौती*, भरी बाजार में युवकों ने की जमकर फायरिंग, फायरिंग का सीसीटीवी फुटेज सामने आया, पैसों के लेनदेन को बताया जा रहा है विवाद, बदमाशों का पता लगाने में जुटी इलाकाई पुलिस, थाना तिलहर क्षेत्र के स्टेशन रोड पर हुई फायरिंग

✳️*मुज़फ्फरनगर - भाजपा नेताओं के बीच चल रही अंतरकलह*, पूर्व विधायक ने जिलाध्यक्ष पर किया बड़ा वार, भाजपा में इमरजेंसी लगने का लगाया आरोप, पूर्व विधायकों व पदाधिकारियों पर सूचना न देने का आरोप, जिलाध्यक्ष सुधीर सैनी को हारने का कारण बताया, मीरापुर उपचुनाव जीतने के लिये जिलाध्यक्ष को हटाने की मांग, पूर्व विधायक विक्रम सैनी ने फेसबुक पोस्ट कर साधा निशाना

✳️सोनभद्र - श्रद्धालुओं से भरी बोलेरो को अज्ञात टेलर ने मारी टक्कर*, सड़क हादसे में बोलेरो सवार आठ श्रद्धालु हुए घायल, लोगों की मदद से घायलों को पहुंचाया गया सीएचसी म्योरपुर, पांच की हालत गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल रेफर, जुगैल थाना स्थित जैत मंदिर में दर्शन कर वापस आ रहे थे सभी, मध्य प्रदेश के निवासी बताए जा रहे हैं सभी घायल श्रद्धालु, हाथीनाला थाना क्षेत्र के वाराणसी शक्तिनगर मार्ग की घटना

✳️आगरा - पुलिस और बदमाश के बीच हुई मुठभेड़*, बदमाश मनीष को लगी गोली,अस्पताल में भर्ती, चेन लूट में फरार चल रहा था आरोपी मनीष, बाइक, तमंचा, कारतूस और कई खोखे बरामद, लूटी हुई चेन और नकदी भी हुई बरामद, आरोपी के खिलाफ आगरा और मथुरा में कई केस, पुलिस और एसओजी सिटी की संयुक्त कारवाई, ताजगंज थाना क्षेत्र के नोबरी कट के पास हुई मुठभेड़

✳️अलीगढ़ - युवक बच्चों को दिखा रहा था अश्लील वीडियो*, विरोध करने पर आरोपियों ने लाठी-डंडों से पीटा, दिल्ली के सफदरगंज अस्पताल में इलाज के दौरान मौत, आक्रोशित परिजन शव लेकर छर्रा थाने पहुंचे, किया प्रदर्शन, पुलिस ने घटना में नहीं की निष्पक्ष कार्रवाई- पीड़ित पक्ष, छर्रा थाना इलाके के नगला जफर मंजिल भीकमपुर की घटना

✳️*दिल्ली - विपक्ष सदन में उठाएगा नीट का मुद्दा, संसद सत्र की कार्यवाही का पांचवा दिन आज*, कांग्रेस अध्यक्ष के आवास पर बैठक में फैसला, विपक्षी दलों ने तैयार की है खास रणनीति, आज दोनों सदनों में नीट पर चर्चा की मांग करेंगे 

✳️*दिल्ली - सभी दलों के फ्लोर लीडर्स की बैठक में सम्मिलित हुए*, कांग्रेस अध्यक्ष के नेतृत्व में INDIA जनबंधन दल हुए सम्मलित, हम सभी एकजुटता के साथ सदन में प्रतिबद्ध हैं- खरगे,‘जनता के मुद्दों एवं अधिकारों की लड़ाई लड़ने के लिए प्रतिबद्ध’

हमारे बारे में

इंदिरा नगर लखनऊ उत्तर प्रदेश

9450165626

vstnewseditor@gmail.com

Follow Us
समाचार पत्रिका

Vst News

vst News LIVE हिंदी के सर्वश्रेष्ठ ऑनलाइन समाचार पोर्टल में से एक है। दैनिक अद्यतन ई-पेपर के लिए, हमारे ई-पेपर अनुभाग पर जाएँ।

VstNews.in . All Rights Reserved. Design by Business Innovation