बड़ा हदसा 1 बच्चे समेत 18 लोगों की मौत 20 घायल

बड़ा हदसा 1 बच्चे समेत 18 लोगों की मौत 20 घायल 

-- हसनैन हैदर

बांगरमऊ, उन्नाव।  आज बुधवार को तड़के 5:30 बजे लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर थाना बेहटा मुजावर क्षेत्र के गढ़ा गांव के पास  बड़ा हादसा हो गया। एक स्लीपर बस आगे चल रहे दूध के टैंकर में पीछे से टकरा गई। हादसे में एक बच्चे समेत 18 लोगों की मौत हो गई और करीब 20 लोग घायल हो गए।चीख पुकार के बीच यूपीडा कर्मियों ने पुलिस को सूचना देकर बचाव कार्य शुरू किऐ ।इसी बीच मौके पर पहुंची  एसडीएम बांगरमऊ नम्रता सिंह और सीओ के साथ पुलिस बल मौके पर पहुंच गया और बेहटामुजावर थाना पुलिस ने राहगीरों की मदद से बस में फंसे लोगों को बाहर निकलवाया।बस बिहार से दिल्ली जा रही थी,जिसमें अधिकतर मजदूर सवार थे।

जानकारी के अनुसार बिहार के शिवहर से दिल्ली जा रही महोबा जिले की ट्रैवल कंपनी की स्लीपर बस बुधवार सुबह करीब छह बजे बेहटा मुजावर थाना क्षेत्र के जोगीकोट गांव के सामने हवाई पट्टी पर पहुंची थी। लखनऊ से आगरा की ओर जा रहे दूध टैंकर को ओवरटेक करते समय बस टैंकर में टकरा गई।एक्सप्रेसवे पर दूध टैंकर को बाएं तरफ से ओवरटेक करने के दौरान हादसा हुआ है। हादसे में दो महिलाओं और एक करीब दस साल के बच्चे सहित 18 बस यात्रियों की मौत हो गई है। लगभग 20 यात्री गंभीर रूप से घायल हैं। बस में बच्चों सहित करीब 100 यात्री बैठे थे।टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस और टैंकर दोनों के परखच्चे उड़ गए। तेज रफ्तार होने से बस का चालक की तरफ का हिस्सा आगे से पीछे तक क्षतिग्रस्त हो गया। सीटों पर बैठे और लेटे यात्रियों में 18 लोगों की मौत हो गई, जबकि 19 लोग घायल हो गए हैं।क्षतिग्रस्त बस और टैंकर सड़क पर पलटने से आगरा की तरफ जाने वाली लेन का यातायात रुक गया। दोनों तरफ करीब दो किलोमीटर लंबा जाम लग गया।हवाई पट्टी होने से यूपीडा की टीमों ने डिवाइडर के लिए रखे कंक्रीट बोल्डरों को हटवा कर यातायात शुरू कराया। करीब दो घंटे तक यातायात प्रभावित रहा।हादसे में एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि मैं खेतों की ओर जा रहा था, तभी तेज धमाके की आवाज सुनाई दी। मौके पर जाकर देखा तो सड़क पर लाशें बिखरी पड़ी थीं। इसके बाद अन्य लोग भी आए और पुलिस को हादसे की सूचना दी। घायल लोग बचाओ-बचाओ चिल्ला रहे थे। हादसे को देख मेरी रूह कांप गई। लोग बीच सड़क पर मरे पड़े थे।वहीं बस में सवार एक यात्री मोहम्मद उर्स ने बताया कि मैं शिवहर का रहने वाला हूं। हादसे के समय मैं सो रहा था। तभी जोरदार आवाज सुनाई दी। ऐसे लगा जैसे भूकंप आ गया हो। मैं बस की दूसरी साइड में बैठा था। हादसे में मैं बाल-बाल बच गया। मेरा एक हाथ कट गया है।

पुलिस के अनुसार हादसे की वजह ओवरटेकिंग हो सकता है। दूध का टैंकर धीमी गति से आगरा की ओर जा रहा था। इतने में पीछे से तेज गति से एक बस आ गई। पुलिस के अनुसार उस समय दो स्थितियां बनी होंगी। पहली यह कि बस के चालक को नींद आ गई और उसे कंटेनर को टक्कर मार दी। वहीं दूसरी परिस्थिति बस के चालक ने कंटेनर की ओवरटेक करने की कोशिश की उस दौरान कंटेनर के चालक ने भी गाड़ी उसी दिशा में मोड़ दी। सूचना पर यूपीडा की रेस्क्यू टीम और पीआरवी मौके पर पहुंची और बचाव कार्य जारी किया। एसपी सिद्धार्थ शंकर मीना, सीओ अरविंद कुमार पुलिस बल के साथ पहुंचे और सभी घायलों को बांगरमऊ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा। उपचार के बाद घायलों को उन्नाव जिला अस्पताल रेफर किया गया है।वहीं हादसे के बाद हाॅस्पिटल के बाहर मृतकों की लाशें बिखरी पड़ी थी।इस दुर्घटना के मृतको में दीपक कुमार लखनलाल साहा थाना शिवहर बिहार उम्र करीब 27 वर्ष,शिव दयाल पुत्र कामेश्वर निवासी मकसूदपुर थाना शिवहर बिहार उम्र करीब 28 वर्ष,सहित मोतिहारी के 9, शिवहर के 6 और सिवान का एक यात्री शामिल बताया जा रहा है। समाचार लिखे जानें तक शवों की शिनाख्त की जा रही थी।घायलों में दिलशाद पुत्र अशफाक निवासी थाना मोदीपुरम जनपद मेरठ उम्र करीब 22 वर्ष,बीटू पुत्र राजेन्द्र निवासी थाना भादूर जनपद शिवहर, बिहार उम्र करीब 9 वर्ष,रजनीश पुत्र विनय कुमार निवासी थाना श्यामपुर मटहा जनपद शिवहर बिहार,लालबाबू दास पुत्र रामसूरज दास निवासी थाना हिरागा जनपद शिवहर, बिहार,रामप्रवेश कुमार निवासी उपरोक्त,भरत भूषण कुमार पुत्र लाल बहादुर दास निवासी उपरोक्त,मो0 सद्दाम पुत्र पुत्र मो0 बशीर निवासी गमरोली थाना शिवहर, बिहार,शबाना पत्नी मो0 शहजाद निवासी उपरोक्त,चाँदनी पत्नी मो0 शमशाद निवासी शिवोली, मुलहारी,मो0 शकील पुत्र अब्दुल बजीर निवासी बस्ती ख्वाजा कमला मार्केट दिल्ली,मुन्नी खातून पत्नी अब्दुल बजीर निवासी उपरोक्त तौफीक आलम पुत्र अब्दुल बजीर निवासी उपरोक्त,साहिल पुत्र अशफाक निवासी डोल्डी मोदीनगर मेरठ,कुममामान पुत्र नसरुल्लाह निवासी नबीकरीब थाना पेनाटा दिल्ली,सलीम पुत्र मो0 अस्लम थाना पिपरा सिटी जनपद मोतीहारी बिहार,सनामा पुत्री मो0 शहजाद निवासी भजनपुरा दिल्ली,राज ठिवसा प्रसाद पुत्र जैईसा निवासी जमुआ थाना बगिनिया जनपद सीतामढ़ी,उरसेद पुत्र बजीर निवासी चांदनी चौक दिल्ली,संतोष कुमार पुत्र राजू राम थाना पिपरानी जिला शिवहर बिहार, सामिल हैं।सड़क हादसे का सीएम योगी ने संज्ञान लेते हुए सभी मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की और अफसरों को तत्काल मौके पर पहुंचने के निर्देश देते हुए घायलों के समुचित उपचार के निर्देश दिए।उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक नें बयान जारी कर कहा हादसे में 18 की मौत हुई है।19 लोग हादसे में घायल हैं घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हम बिहार सरकार के संपर्क में हैं। हादसे के बाद जिलाधिकारी गौरांग राठी ने बताया कि हादसे को लेकर हेल्पलाइन नंबर जारी कर दिए गए हैं। सभी घायल बांगरमऊ सामुदायिक केंद्र में भर्ती हैं। वहीं गंभीर घायलों को लखनऊ ट्राॅमा सेंटर रेफर किया जा रहा है। हादसे को लेकर ये हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं। 0515-2970767, 9651432703, 9454417447, 8887713617, 8081211289

हमारे बारे में

इंदिरा नगर लखनऊ उत्तर प्रदेश

9450165626

vstnewseditor@gmail.com

Follow Us
समाचार पत्रिका

Vst News

vst News LIVE हिंदी के सर्वश्रेष्ठ ऑनलाइन समाचार पोर्टल में से एक है। दैनिक अद्यतन ई-पेपर के लिए, हमारे ई-पेपर अनुभाग पर जाएँ।

VstNews.in . All Rights Reserved. Design by Business Innovation