स्टेट न्यूज़ टाईम्स,लखनऊ
*हंगामा टाईम्स न्यूज़ समूह द्वारा आयोजित “शौर्य रत्न सम्मान समारोह” सहकारिता भवन हज़रतगंज में सम्पन्न हुआ*
हंगामा टाईम्स न्यूज़ के 7 वर्ष पूरे होने पर सामाजिक संस्थाओं व संगठनों को उनके द्वारा किए गए उत्कृष्ट कार्य को सम्मान देने के लिए ‘’शौर्य रत्न सम्मान समारोह'' का आयोजन किया गया।
हज़रतगंज स्थित सहकारिता भवन के सभागार में आयोजित शौर्य रत्न सम्मान समारोह में पूर्व मेयर लखनऊ संयुक्ता भाटिया बतौर मुख्यातिथि सम्मिलित हुईं, उन्होंने तथा कई विशिष्ट अतिथियों नें दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
कार्यक्रम में विभिन्न सामाजिक व शैक्षणिक संगठनों के बच्चों ने अनेक रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर दर्शको को मग्नमुग्ध कर दिया जिसमें कि सांस्कृतिक नृत्य और संगीत गायन भी आकर्षण का मुख्य केंद्र रहा।
उक्त समारोह के अवसर पर पुस्तक “ भारत की महान नारियाँ “ व हिंदी दैनिक समाचार पत्र “ हंगामा टाईम्स” का विमोचन भी किया गया । आयोजन में सामाजिक उत्थान व पत्रकारों के हितार्थ किये जा रहे सराहनीय कार्यों के लिये नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स लखनऊ के पदाधिकारी आलोक श्रीवास्तव व अभिनव श्रीवास्तव को भी शौर्य रत्न सम्मान से विभूषित किया गया । आयोजन में विभिन्न सामाजिक संस्थाओं के संरक्षकों/ संस्थापकों को अंग वस्त्र तथा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया ।
कार्यक्रम में हंगामा टाईम्स न्यूज़ के प्रदेश भर से आये कर्मचारियों सहित सैंकड़ों अतिथियों की उपस्थिति रही।
कार्यक्रम के अंत में हंगामा टाईम्स न्यूज़ के मुख्य संपादक अमित कश्यप ने सभी अतिथियों का आभार व सह्रदय धन्यवाद प्रकट किया ।
vst News LIVE हिंदी के सर्वश्रेष्ठ ऑनलाइन समाचार पोर्टल में से एक है। दैनिक अद्यतन ई-पेपर के लिए, हमारे ई-पेपर अनुभाग पर जाएँ।
VstNews.in . All Rights Reserved. Design by Business Innovation