*IND vs SA: कटक मैच से पहले पंत के बचाव में उतरे भुवनेश्वर*
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेली जा रही 5 मैचों की टी20 सीरीज में ऋषभ पंत की कप्तानी वाली युवा भारतीय टीम सीरीज का दूसरा मैच खेलने के लिये कटक पहुंच चुकी है। सीरीज का पहला मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला गया था, जहां पर 211 रन बनाने के बावजूद भारतीय टीम को डेविड मिलर और वान डार दुसैं की आतिशी पारियों के चलते 7 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। ऐसे में ऋषभ पंत जो कि पहली बार भारतीय टीम की कप्तानी कर रहे हैं वो कटक में जीत के साथ सीरीज में वापसी करने की ओर देख रहे होंगे।
vst News LIVE हिंदी के सर्वश्रेष्ठ ऑनलाइन समाचार पोर्टल में से एक है। दैनिक अद्यतन ई-पेपर के लिए, हमारे ई-पेपर अनुभाग पर जाएँ।
VstNews.in . All Rights Reserved. Design by Business Innovation