भाकियू आज राजधानी की ओर कूच करेगी
मोहनलालगंज लखनऊ भारतीय किसान यूनियन भानु गुट ने तहसील में व्याप्त भ्रष्टाचार के विरुद्ध २०सूत्रीय मांगों का ज्ञापन तहसील प्रशासन को सौंपा था निराकरण न होने पर 3 दिन से धरना प्रदर्शन कर रहे हैं भाकियू भानु गुट के प्रदेश महासचिव ऋषि मिश्रा ने बताया कि तहसील में भ्रष्टाचार व्यापक पैमाने पर व्याप्त है जिसके लिए किसानों ने पूर्व में तहसील प्रशासन को समस्याओं का ज्ञापन सौंपा था कि तहसील प्रशासन किसानों की समस्याओं का निराकरण करा दें लेकिन 29 जून तक निराकरण न होने पर चेतावनी दी थी कि तहसील परिसर में धरना प्रदर्शन किया जाएगा और फिर भी अगर समस्या का निदान नहीं हुआ तो 2 जुलाई को भारी संख्या में किसान रोड मार्च करते हुए तहसील से चलकर मुख्यमंत्री को अपनी समस्याओं से अवगत कराएंगे किसानों ने बताया कि अनेकों भूमि पर भू माफियाओं द्वारा सरकारी सुरक्षित भूमि जैसे पशुचार, खलिहान, तालाब कि सुरक्षित भूमि पर कब्जा जमाए बैठे है जबकि बार-बार तहसील प्रशासन से किसान न्याय की गुहार लगाते आ रहे हैं लेकिन राजस्व कर्मियों से साथ गांठ के कारण अब तक कब्जे नहीं हटाए गए समेसी में सरकारी सुरक्षित पशुचर भूमि पर कब्जा जमा हुआ है हुलास खेड़ा, जबरोली, गौरा रमपुरा उत्तरावा दाउदनगर में गाटा संख्या 364 जो कि राजस्व अभिलेखों में तालाब दर्ज है उक्त भूमि पर मकान बना लिया गया है जिसकी शिकायत मंडल अध्यक्ष मनोज कुमार ने जिलाधिकारी एवं उप जिलाधिकारी से की थी परंतु अब तक कोई कार्यवाही नहीं हुई जिस से नाराज किसान तहसील परिसर में ही धरने पर अपनी मांगों को लेकर बैठे हैं और शनिवार सुबह मुख्यमंत्री से मिलने के लिए भारी संख्या बल के साथ मोहनलालगंज से राजधानी की ओर कूच करने की तैयारी में बैठे हैं प्रदेश महासचिव ऋषि मिश्रा ने बताया कि किसानों की समस्याओं का निराकरण तहसील प्रशासन अब तक नहीं कर पाया जबकि महिलाएं एवं पुरुष बुजुर्ग अपनी मांगों को लेकर धरने पर बैठे हैं जिसमें मंडल अध्यक्ष अधिवक्ता मनोज कुमार यादव ,तहसील अध्यक्ष मोहनलालगंज इंद्र सेन लोधी, रामनरेश लोधी सहित अनेकों पदाधिकारियों समेत काफी संख्या में किसान धरने पर बैठे हैं।
vst News LIVE हिंदी के सर्वश्रेष्ठ ऑनलाइन समाचार पोर्टल में से एक है। दैनिक अद्यतन ई-पेपर के लिए, हमारे ई-पेपर अनुभाग पर जाएँ।
VstNews.in . All Rights Reserved. Design by Business Innovation