शहाब खान (वरिष्ठ सवाददाता)
जहां प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ का नाम सुनते ही बड़े-बड़े अपराधियों की रुह कांपने लग जाती है वही समाजसेवी पत्रकार लोगों पर जानलेवा हमले थमने का नाम ही नहीं लेती मामला लखनऊ का थाना ठाकुरगंज रिंग रोड चौकी के पास का है मोहम्मद शाहिद जो की अपनी कार से अपने आवास की तरफ आ रहे थे रात तकरीबन 8:30 के आसपास कुछ लोगों ने उन्हें भद्दी भद्दी गलियां और तंज कसने लगे यह सब लोग करीब 5 - 6 लोग बताए जाते हैं वाइट रंग की फॉर्च्यूनर पर सवार थे और उनकी गाड़ी को बराबर ओवरटेक गलत इरादे से कर रहे थे जब शाहिद ने इनका विरोध किया तो वह लोगों ने रोड और डंडों से जानलेवा हमला कर दिया जिसमें यह बुरी तरीके से घायल हो गए पास ही के रिंग रोड चौकी मैं जाकर अपनी आप बीती सुनाई और खून से लथपथ थे जिनका मेडिकल कराया गया और पुलिस ने तत्काल मना संज्ञान में लेकर लिखा पड़ी शुरू कर दी हालांकि 24 घंटे बीत चुके हैं अभी तक हमलावरों को दबोचा नहीं गया जबकि मोहम्मद शाहिद बताते हैं कि गाड़ी के नंबरों से और कुछ सूत्रों से हमलावरों की पहचान भी कर ली गई और उन्हें पुलिस को इनफॉर्म करके बता भी दिया गया हालांकि मोहम्मद शाहिद पत्रकार होने के साथ-साथ कई संगठनों से जुड़े हुए थे इसलिए किसान यूनियन के जिला अध्यक्ष आलोक वर्मा ने कड़ी नाराजगी जताते हुए उन्होंने एक ज्ञापन और साथ में F.I.R. की कॉपी लगाकर पुलिस के संबंधित अधिकारियों को भेज दिया और एसीपी साहब को स्वयं अपने कार्यकर्ताओं के साथ जाकर ज्ञापन दिया और यह भी कहा कि अगर 24 घंटे के अंदर अपराधी पकड़े नहीं गए तो फिर धरना प्रदर्शन करने पर मजबूर हो जाएंगे
देखने वाली बात यह है की इतनी गंभीर घटना होने के बावजूद अपराधी पुलिस के शिकंजे से बाहर हैं जबकि यूपी पुलिस अपराध व अपराधियों पर कार्यवाही के मामले में सर्वश्रेष्ठ है
vst News LIVE हिंदी के सर्वश्रेष्ठ ऑनलाइन समाचार पोर्टल में से एक है। दैनिक अद्यतन ई-पेपर के लिए, हमारे ई-पेपर अनुभाग पर जाएँ।
VstNews.in . All Rights Reserved. Design by Business Innovation