*अमरनाथ गुफा के पास बादल फटने से 13 से ज्यादा श्रद्धालुओं की मौत, 40 लापता;*
*एनडीआरफ, आईटीबीपी और एसडीआरएफ की टीमों द्वारा राहत बचाव कार्य जारी;*
*श्रीनगर* जम्मू-कश्मीर में अमरनाथ की पवित्र गुफा के पास बादल फटा है। जानकारी के अनुसार, इस घटना में मरने 13 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है। जबकि 40 लोग अभी भी लापता बताए जा रहे हैं। घायलों को इलाज के लिए एयरलिफ्ट किया जा रहा है। एनडीआरएफ, आईटीबीपी और एसडीआरएफ की टीमें मौके पर हैं। राहत-बचाव कार्य जारी है। बता दें कि मौसम विभाग ने कुछ दिन पहले अमरनाथ में खराब मौसम की आशंका जताई थी। इस घटना पर पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने दुख व्यक्त किया है। पीएम और शाह ने जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा से बात की है।
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, अमरनाथ गुफा से दो किलोमीटर दूर बादल फटने की घटना हुई है। बताया जा रहा है कि निचले इलाकों में शाम करीब 5.30 बजे बादल फटने की सूचना मिली थी।
*शोकाकुल परिवार के प्रति संवेदनाः पीएम*
पीएम मोदी ने अमरनाथ गुफा के बाद बादल फटने की घटना में मारे गए लोगों के परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है। एक ट्वीट में उन्होंने कहा कि राहत बचाव कार्य जारी है। उन्होंने उपराज्यपाल मनोज सिन्हा से बात करके हालात का जायजा भी लिया। पीएम मोदी के अलावा गृह मंत्री अमित शाह ने भी उपराज्यपाल से फोन पर बात करके रेस्क्यू ऑपरेशन की जानकारी ली।
3 लोगों को जिंदा किया रेस्क्यू, 40 लापता
आईजीपी कश्मीर ने बताया कि पवित्र गुफा के पास कुछ लंगर और तंबू बादल फटने के बाद आई बाढ़ की चपेट में आ गए। एनडीआरफ डीजी अतुल करवाल के मुताबिक, इस घटना में 13 से ज्यादा मौतें हुई है। तीन लोगों को जिंदा रेस्क्यू किया गया। जबकि, 40 लोग अभी भी लापता बताए जा रहे हैं। पुलिस, एनडीआरएफ और अन्य एजेंसियों द्वारा बचाव अभियान जारी है। घायल को इलाज के लिए एयरलिफ्ट किया जा रहा है। स्थिति नियंत्रण में है।
उधर. आईटीबीपी का कहना है कि कुछ लोगों के हताहत होने की आशंका है, अभी कोई स्पष्टता नहीं है। बचाव दल काम पर हैं। ITBP की टीमें अन्य एजेंसियों के साथ बचाव अभियान में हैं।
vst News LIVE हिंदी के सर्वश्रेष्ठ ऑनलाइन समाचार पोर्टल में से एक है। दैनिक अद्यतन ई-पेपर के लिए, हमारे ई-पेपर अनुभाग पर जाएँ।
VstNews.in . All Rights Reserved. Design by Business Innovation