मक्का में घुस गया गैर-मुस्लिम शख्स(1 चैनल का पत्रकार), मुसलमानों में रोष*चैनल ने मांगी माफी

* मक्का : मक्का में घुस गया गैर-मुस्लिम शख्स(1 चैनल का पत्रकार), मुसलमानों में रोष*चैनल ने मांगी माफी*
इजरायल के एक मीडिया चैनल की रिपोर्टिंग को लेकर दुनिया भर के मुसलमानों में गुस्सा भड़क गया है। एक इजरायली पत्रकार ने इस्लाम के सबसे पवित्र शहर में गैर-मुसलमानों के प्रवेश पर लंबे समय से लगे प्रतिबंध को धता बताते हुए सऊदी अरब के मक्का से फुटेज प्रसारित किया है। इजराइल के चैनल 13 ने सोमवार को एक रिपोर्ट प्रसारित की जिसमें उसके विश्व समाचार संपादक गिल तमारी को पवित्र शहर के चारों ओर ड्राइविंग और महत्वपूर्ण स्थलों और स्थलों की ओर घूमते दिख रहे हैं।
*मक्का में गैर-मुस्लिमों का प्रवेश वर्जित*
दरअसल, मुस्लिमों के सबसे पवित्र स्थल माने जाने वाले सऊदी अरब के मक्का शहर में गैर मुस्लिमों का प्रवेश वर्जित है। वहीं गिल तमारी यहूदी धर्म से संबंध रखते हैं। उन्होंने एक फुटेज प्रसारित किया है जिसमें विश्व प्रसिद्ध मक्का गेट भी दिख रहा है। मक्का शहर की सीमा इसी गेट से मानी जाती है। गिल तमारी को माउंट अराफात पर एक सेल्फी भी लेते देखा जा सकता है। माउंट अराफात मक्का शहर के बाहरी इलाके में स्थित है। हज के लिए आने ले यात्री बड़ी संख्या में इस जगह पर इकट्ठे होते हैं। बताया जाता है कि यहां पर पैगंबर मुहम्मद ने अपना अंतिम उपदेश दिया था।
*मुस्लिमों में भयंकर नाराजगी*
बतादें कि मक्का शहर में गैर मुस्लिमों का प्रवेश निषेध है। अगर कोई गैर मुल्सिम इस शहर की सीमा में दाखिल हो जाता है तो उस पर न केवल जुर्माना लगाया जाता है बल्कि उसे डिपोर्ट तक कर दिया जाता है। ऐसे में एक गैर इस्लामी शख्स का मक्का शहर के अंदर दाखिल होना मुस्लिम समुदाय को पच नहीं रहा है। लोगों में इसे लेकर गहरी नाराजगी है।
*बाइडेन के प्रोग्राम को कवर कर रहे थे गिल*
गिल तमारी उन तीन इजरायली पत्रकारों में शामिल थे, जिन्हें पिछले हफ्ते क्षेत्रीय कॉन्फ्रेंस को कवर करने की अनुमति मिली थी। इस कांफ्रेंस में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बिडेन भी शामिल हुए थे। तमारी इस कांफ्रेंस के बाद मक्का पहुंच गए। उनके इस कदम की तीखी आलोचना की जा रही है। इतना ही नहीं इस मामले में सोशल मीडिया पर 'ज्यू इन द हरम' हैशटैग भी चलाया जा रहा है।
*चैनल ने मांगी माफी*
इस बीच इजरायली चैनल और इसके पत्रकार ने भी इस कदम के लिए मांफी मांगी है। हालांकि चैनल ने अपनी रिपोर्ट पर कायम रहते हुए कहा है कि लोगों की भावनाएं आहत करना हमारा उद्देश्य नहीं था। उन्होंने यह भी कहा कि पत्रकारिता में जिज्ञासा आत्मा के समान है।चैनल 13 ने एक बयान में कहा है कि हमारे विश्व समाचार संपादक गिल तमारी की मक्का यात्रा एक महत्वपूर्ण पत्रकारिता उपलब्धि है, जिसका उद्देश्य मुसलमानों को ठेस पहुंचाना नहीं था। इसके लिए अगर किसी को ठेस पहुंची है तो इसके लिए हम माफी मांगते हैं।

हमारे बारे में

इंदिरा नगर लखनऊ उत्तर प्रदेश

9450165626

vstnewseditor@gmail.com

Follow Us
समाचार पत्रिका

Vst News

vst News LIVE हिंदी के सर्वश्रेष्ठ ऑनलाइन समाचार पोर्टल में से एक है। दैनिक अद्यतन ई-पेपर के लिए, हमारे ई-पेपर अनुभाग पर जाएँ।

VstNews.in . All Rights Reserved. Design by Business Innovation