झांसी शहनाई गार्डन में वंचित समाज अनसूचित जाति का किया सम्मेलन*

*


*झांसी शहनाई गार्डन में वंचित समाज अनसूचित जाति का किया सम्मेलन* 

-- जैगम नकवी*

वंचित समाज अनुसूचित जाति कल्याण महासमिति के तत्वाधान में स्थान शहनाई गार्डन खैराल जिला झांसी में दलित जागरूकता सामाजिक प्रतिनिधि सम्मेलन सफलता पूर्वक सम्पन्न हुआ। महासमिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष रविशंकर हवेलकर जी ने अपने संबोधन में कहा हमारा संगठन पिछले कई वर्षों से अनुसूचित जाति की वंचित जातियों के हक अधिकार हेतु सामाजिक सम्मेलनों के  माध्यम से वंचित समाज में जैसे बसोर,बरार,धरकार, वंशकार,बाँसकर,कोल,

धानुक,कठेरिया,हेला,मेहतर,

डोम,डोमार,आदि के सामाजिक,आर्थिक,

राजनैतिक भागेदारी तथा छोटे-छोटे समूह में रहने वाले इस समाज को राष्ट्र की मुख्य धारा से जोड़ा जाए इसके निरंतर प्रयास जारी है। सामाजिक राजनीतिक उपेक्षा की शिकार यह जातियां अपनी मूल पहचान से वंचित हो रही हैं। जबकि बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर जी ने संविधान में सभी को सामान अवसर दिए

हैं। देश के अलग-शहरों से आए वक्ताओं ने अपने-अपने 

विचारों से सम्मेलन को ऊर्जावान बना दिया।  परमपूज्य गुरु विसंवर दास वेदांती,अशोक गेढे,रामबाबू हरित,अनुराग शर्मा,राजीव सिंह परीछा,उमेश पिम्परे, 

चंदन लाल वाल्मीकि,पवन गौतम,मुकेश मिश्रा,कपिल विरसैनिया,अजय पत्रकार, 

अरविन्द खन्ना,देव सिंह,

विनय सेन तथा काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।

आयोजक:-जितेन्द्र धानुक

प्रदेश अध्यक्ष वंचित समाज अनुसूचित जाति कल्याण महासमिति (झांसी)

हमारे बारे में

इंदिरा नगर लखनऊ उत्तर प्रदेश

9450165626

vstnewseditor@gmail.com

Follow Us
समाचार पत्रिका

Vst News

vst News LIVE हिंदी के सर्वश्रेष्ठ ऑनलाइन समाचार पोर्टल में से एक है। दैनिक अद्यतन ई-पेपर के लिए, हमारे ई-पेपर अनुभाग पर जाएँ।

VstNews.in . All Rights Reserved. Design by Business Innovation