प्प्रतापगढ़ ।*हत्या के अभियोग में वांछित 02 अभियुक्त गिरफ्तार, घटना में प्रयुक्त 01 अदद ऑटो रिक्शा बरामद*
*पति ने ही रिश्तेदारों के साथ मिलकर की थी पत्नी की हत्या (थाना कोतवाली नगर)।*
*घटना का संक्षिप्त विवरण-* दिनांक 21.07.2022 को थाना कोतवाली नगर पर आवेदिका द्वारा यह सूचना दी गई कि दिनांक 12.07.2022 को मेरी पुत्री सायमा उम्र लगभग 22 वर्ष, मेरे घर से अपने पति से पैसा लेने की बात कहकर निकली थी और कुछ समय बाद फोन पर पैसा लेकर वापस आने की बात बतायी थी लेकिन उसके बाद काफी देर होने पर भी घर नहीं आयी और उसका फोन भी बंद बता रहा था। घर वालों द्वारा उसे ढूढ़ने का काफी प्रयास किया गया लेकिन कहीं पता नहीं चल रहा था। लोकलाज के कारण पुलिस को सूचना नहीं दी गई थी। तब दिनांक 21.07.2022 को यह जानकारी मिली की मेरी लड़की के पति सलमान ने अन्य लोगों के साथ मिलकर उसकी हत्या कर दी है और शव को सई नदी के पास दफना दिया है। इस संबंध में थाना कोतवाली नगर पर *मु0अ0सं0 692/2022 धारा 201, 302 भादंवि*का अभियोग पंजीकृत किया गया था।
*पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ श्री सतपाल अंतिल* द्वारा उक्त घटना में नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु संबंधित को दिये गये कड़े निर्देशों के क्रम में थाना कोतवाली नगर के *प्रभारी निरीक्षक श्री सत्येन्द्र सिंह* मय टीम द्वारा उक्त अभियोग की विवेचना / कार्यवाही के अन्तर्गत अभियोग में नामजद दो आरोपियों सलमान व रुस्तम उर्फ मो0 सईद को गिरफ्तार किया गया है।
*पूछताछ का विवरण –* गिरफ्तार अभियुक्त सलमान (मृतका का पति) द्वारा बताया गया कि दिनांक 12.07.2022 को मैंने, रूस्तम व नसीम उर्फ राज के साथ मिलकर, नसीम के ऑटो रिक्शा से गनईडीह के पास ले जाकर अपनी पत्नी आयसा की गला दबाकर हत्या कर दी थी और फिर पुनः ऑटो से लाकर उसे सई नदी के पास दफन कर दिया था।
*गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण –*
01. सलमान पुत्र पप्पू उर्फ रिजवान निवासी पुराना मालगोदान थाना कोतवाली नगर, जनपद प्रतापगढ़ ।
02. रुस्तम उर्फ मो0 सईद पुत्र मो0 नसीर निवासी पुराना मालगोदाम रोड, जैन गली थाना कोतवाली नगर, जनपद प्रतापगढ़ ।
*बरामदगी-* घटना में प्रयुक्त एक अदद ऑटो रिक्शा, नम्बर यूपी 72 बीटी 0351
*पुलिस टीम-* प्रभारी निरीक्षक श्री सत्येन्द्र सिंह मय टीम थाना कोतवाली नगर, जनपद प्रतापगढ़
vst News LIVE हिंदी के सर्वश्रेष्ठ ऑनलाइन समाचार पोर्टल में से एक है। दैनिक अद्यतन ई-पेपर के लिए, हमारे ई-पेपर अनुभाग पर जाएँ।
VstNews.in . All Rights Reserved. Design by Business Innovation