*MP: अब दो जगह नहीं डाल पाएंगे वोट, EC का नया अभियान*
कई मतदाता ऐसे भी है जिनके नाम गांव और शहर दोनों जगहों पर नाम दर्ज है। अभी तक उन्हें दोनों जगहों पर वोट डालने की अनुमति थी। जैसे पंचायत चुनाव में ग्रामीण इलाके में वोट डालने वाले मतदाता का यदि किसी शहर में भी मतदाता सूची में दर्ज है तो वह निकाय चुनाव में भी वोट कर रहा था। लेकिन अब वोटर आईडी, आधार कार्ड से जुड़ जाने के बाद यह पात्रता खत्म हो जाएगी।
vst News LIVE हिंदी के सर्वश्रेष्ठ ऑनलाइन समाचार पोर्टल में से एक है। दैनिक अद्यतन ई-पेपर के लिए, हमारे ई-पेपर अनुभाग पर जाएँ।
VstNews.in . All Rights Reserved. Design by Business Innovation