*Sensex में गिरावट और बढ़ी, 52 अंक टूटकर बंद*
नई दिल्ली,। आज शेयर बाजार में गिरावट के साथ क्लोजिंग हुई। आज जहां सेंसेक्स करीब 51.73 अंक की गिरावट के साथ 58298.80 अंक के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 6.20 अंक की गिरावट के साथ 17382.00 अंक के स्तर पर बंद हुआ। इसके अलावा आज बीएसई में कुल 3,476 कंपिनयों में ट्रेडिंग हुई, इसमें से करीब 1,557 शेयर तेजी के साथ और 1,780 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए। वहीं 139 कंपनियों के शेयर के दाम में कोई अंतर नहीं आया। वहीं आज 102 स्टॉक 52 हफ्ते के ऊपरी स्तर पर बंद हुए हैं। इसके अलावा 23 स्टॉक अपने 52 हफ्ते के निचले स्तर पर बंद हुए। इसके अलावा आज 236 शेयर में अपर सर्किट लगा है, तो 179 शेयर में लोअर सर्किट लगा है। इसके अलावा आज शाम को डॉलर के खिलाफ रुपया 31 पैसे की कमजोरी के साथ 79.46 रुपये के स्तर पर बंद हुआ।
vst News LIVE हिंदी के सर्वश्रेष्ठ ऑनलाइन समाचार पोर्टल में से एक है। दैनिक अद्यतन ई-पेपर के लिए, हमारे ई-पेपर अनुभाग पर जाएँ।
VstNews.in . All Rights Reserved. Design by Business Innovation