*इमाम हुसैन(अ.स) की शहादत की याद में लगीं सबीलें।*
ताहिर हुसैन हाशमी
------------------------- लखनऊ।इमाम हुसैन अलैहिस्सलाम और, उनके 71 साथियों की याद में।शिया बहुल इलाकों में सबीलें लगी हुई हैं।मुख्य रूप से विक्टोरिया स्ट्रीट पर सैकड़ों सबीलें लगी हुई हैं।जिनसे विभिन्न तरह का हिस्सा बांटा जा रहा है।सबीलों से पानी के साथ साथ बिरयानी,आलू का सालन, दाल,चावल, शरबत ,चाय,कोल्ड ड्रिंक, शीरमाल, दूध का शर्बत,आइस क्रीम,खीर, खमीरी रोटियां,मटर पुलाव, मिठाई, फल, ऒर भी बहुत से तबर्रुकात बांटे जा रहे है।जिनसे मजलिस में आने वाले हजारों लोग तब्रुकात ले रहे हैं। शहर के सारे लोग इकट्ठा होकर इन सभी सबीलों से प्रसाद हासिल कर रहे हैं। जिनमें औरतें, मर्द,व बच्चे शामिल हैं।यह सबीलें इमाम हुसैन (अ.स) और उनके साथियों की प्यास की याद में लगाई जाती हैं।क्योंकि आज से 14 सौ वर्ष पहले कर्बला इराक़ की सरज़मीन पर यजीदी फ़ौज के ज़रिए। इमाम हुसैन (अ.स)और उनके साथियों को यज़ीद ने, तीन दिन का भूखा प्यासा शहीद कर दिया था।जिसमें इमाम हुसैन (अ.स) के साथ महिलाएं थीं।और इमाम हुसैन की 4 वर्षये छोटी बेटी, शहज़ादी जनाबे सकीना और 6 महीने के बेटे,शहज़ादे अली असग़र (अ.स) भी शामिल थे।इन बच्चों को भी यज़ीद ने बिना पानी दिए हुए,प्यासा शहीद कर दिया था।कर्बला के इन 72 शहीदों की याद में, यह सबीलें लगाई जाती हैं। जो कर्बला के शहीदों की याद ताज़ा कर देती हैं।यह सबीलें विभिन्न संस्थानों,धार्मिक संगठनों और राजनीतिक दलों की ओर से लगाई जाती हैं।जिनमें आम आदमी पार्टी (आप) की ओर से भी सबील लगाई गई है।वहीं नखास पुलिस चौकी के सामने। अंजुमन गिरोह सककाए हरम वेल्फेयर सोसायटी की ओर से भी सबील लगाई गई है।जिससे लगातार अजादारों को खाना बाटा जा रहा है।
vst News LIVE हिंदी के सर्वश्रेष्ठ ऑनलाइन समाचार पोर्टल में से एक है। दैनिक अद्यतन ई-पेपर के लिए, हमारे ई-पेपर अनुभाग पर जाएँ।
VstNews.in . All Rights Reserved. Design by Business Innovation