लखनऊ । अमृत सरोवर मिशन के तहत देश में बनाए जाएंगे 50,000 से अधिक अमृत सरोवर ।
आजादी के अमृत महोत्सव पर मिशन अमृत सरोवर की की गई है लांचिंग।
ग्रामीण विकास मंत्रालय सहित पांच मंत्रालयों के सहयोग से होगा यह कार्य
*साध्वी निरंजन ज्योति*
अमृत सरोवर गांवों के लिए साबित होंगे वरदान।
अमृत सरोवर बनाना सरकार का एक क्रांतिकारी कदम।
पर्यटन के रूप में भी विकसित होंगे अमृत सरोवर।
जल संरक्षण के लिए बहुत ही उपयोगी साबित होंगे अमृत सरोवर ।
उत्तर प्रदेश के 80 लोकसभा क्षेत्र में बनाए जाएंगे 5 हजार से अधिक अमृत सरोवर
प्रत्येक लोकसभा क्षेत्र में बनेंगे 75 अमृत सरोवर।
अमृत सरोवरो के निर्माण में जनसहभागिता होना बहुत जरूरी।
स्वाधीनता सेनानियों या उनके पारिवारिक सदस्यों,या पद्म पुरस्कार से सम्मानित लोगो द्वारा की जाएगी अमृत सरोवरो के निर्माण की शुरुआत।
यह अमृत सरोवर स्विमिंग पूल और पर्यटन के रूप में एक मॉडल बनेंगे ।
इनकी देखभाल के लिए अमृत सखी के रूप में एक महिला को नियुक्त किए जाने का रहेगा प्रयास।
अमृत सरोवर के पास चबूतरा, सामुदायिक भवन, वृक्षारोपण, सामुदायिक शौचालय आदि की भी करायी जायेगी व्यवस्था ।
vst News LIVE हिंदी के सर्वश्रेष्ठ ऑनलाइन समाचार पोर्टल में से एक है। दैनिक अद्यतन ई-पेपर के लिए, हमारे ई-पेपर अनुभाग पर जाएँ।
VstNews.in . All Rights Reserved. Design by Business Innovation