बहराइच कैसरगंज के रुकनापुर खुर्द के लोगों ने घर घर तिरंगा हर घर तिरंगा के तहत निकाला तिरंगा जुलूस
-- वसीम अंसारी
बहराइच ।बहराइच कैसरगंज के रुकनापुर खुर्द के लोगों ने घर घर तिरंगा हर घर तिरंगा के तहत निकाला तिरंगा जुलूस पेश की आपस की मिसाल जिसमें मदरसा रहमानिया के मास्टर इक़बाल साहब और मोहम्मद अजमल एक टीम व मोहम्मद अंज़ार और दीगर वहाँ के जिम्मेदारान लोग मौजूद रहे जिनकी जानिब से जुमे के दिन बाद नमाज़ के राट्रीय ध्वज का आगाज़ किया गया
जैसा की एक अफवाह उड़ रही थी कि मुस्लिम समाज के लोग राट्रीय ध्वज नहीं फहराते और न जाने क्या क्या अफवाहें मुस्लिम समाज के बारे उड़ती रही हैं लेकिन उनकी हकीकत देख उन कट्टर पंथियों के भी होश उड़ गए हैं जो हमेशा दो समुदायों को लड़ाने का काम किया करते थे आज वो लोग भी दंग है कि वो उनकी भूल थी ये कहना कि मुस्लिम समाज तिरंगा नहीं फहराता आज का ये नज़ारा उनके मुँह पर एक तमाचा है आजकल हर जगह हर गाँव शहर चाहे वो छोटी बस्ती ही क्यूँ न हो उनका ये नज़ारा देख हर कोई दंग है और ये एक बहोत बड़ा मैसेज है उन लोगों के लिये जो कहते हैं कि वो झन्डे नहीं फहराते इससे उन्हें सीख लेने की जरूरत है कि हर कोई देश भक्ति दिखता नहीं है लेकिन जब दिखाने की बात आती है तो वो छुपाता नहीं है असल में भारत का हर नागरिक शेरे हिन्दुस्तान है और रहेगा और होना भी चाहिये