लखनऊ।आई० बी० इंटर कॉलेज रसूलपुर इंदिरा नगर लखनऊ ने आजादी के 75 वें आजादी के अमृत व घर घर तिरंगा हर घर तिरंगा के तहत स्कूल के बच्चे तथा स्कूल का पूरा स्टाफ लगभग 1 किलोमीटर तक हाथ में तिरंगा लेकर रैली का आयोजन किया इसमें जय हिंद जय भारत के नारे लगाते हुए छोटे बच्चे वह टीचर्स आगे बढ़ते रहें हालांकि बारिश भी हुई लेकिन जज्बों में कोई कमी ना आए। नारों से गूंज उठी सारी गलियां। रैली का आयोजन स्कूल की प्रधानाचार्या श्रीमती जे़बा किदवई व सहयोगी शिक्षिका व शिक्षकों ने किया रैली का नेतृत्व स्कूल के संस्थापक सैयद मोहम्मद हसीब (पूर्व जिला जज) ने किया हसीब साहब बताते हैं की हमारा स्कूल उन गरीब बच्चों के परिवार वालों को जो फीस देने मैं असमर्थ है उन्हें वह मुफ्त में शिक्षा देते हैं और बच्चों में हमेशा देश प्रेम की भावना बनी रहे इसके लिए ऐसे ही कार्यक्रम किया करते हैं और कहां की आजकल शिक्षा के नाम पर लूटा जा रहा है इन्हीं सब को देखते हुए मैंने यह स्कूल बच्चों के लिए खोला और हमारा स्कूल शिक्षा माफियाओं से बिल्कुल अलग है हमारे स्कूल में फीस बहुत ही कम रखे गए हैं बच्चे हमारे देश का भविष्य अगर भविष्य अच्छा रखना है तो बच्चों को अच्छी शिक्षा देना बहुत जरूरी है शिक्षा के साथ-साथ बच्चों को स्पोर्ट्स और कंपटीशन वगैरा की भी तैयारी की जाती है ताकि आज के जमाने में बच्चे हर तरह से स्मार्ट बने इसके लिए पैसा आड़ नहीं आना चाहिए जो बच्चे पढ़ लिख कर आगे बढ़ना चाहते हैं उन बच्चों को मैं अन्य स्कूलों से भी अपील करता हूं कि उन्हें आगे बढ़ाया जाए।
vst News LIVE हिंदी के सर्वश्रेष्ठ ऑनलाइन समाचार पोर्टल में से एक है। दैनिक अद्यतन ई-पेपर के लिए, हमारे ई-पेपर अनुभाग पर जाएँ।
VstNews.in . All Rights Reserved. Design by Business Innovation