*इलियास चिश्ती ,बशीर अहमद अंसारी अवार्ड से सम्मानित*
सीतापुर। उर्दू पत्रकारिता और शायरी के क्षेत्र में अपनी उत्कृष्ट रचनात्मक सेवा के माध्यम से देश और समाज को मज़बूत करके अमन ओ भाई चारा बनाए रखने के महत्तपूर्ण योगदान देने के लिए खीरी के नौजवान शायर और सहाफी (पत्रकार) इलियास चिश्ती को बशीर अहमद अंसारी अवार्ड से सीतापुर में सम्मानित किया गया।
मालूम हो कि ये अवार्ड "बज़्म उर्दू सीतापुर"के द्वारा उर्दू पत्रकारिता के 200 वर्ष मुकम्मल होने के उपलक्ष में एक सेमिनार आयोजित किया गया जिस में अतिथियों ने उर्दू पत्रकार और उर्दू पत्रकारिता के हवाले से स्पीच दी अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी उर्दू विभाग अध्यक्ष प्रोफेसर सिराज अजमली , रोज़नामा इंकलाब के रेजिडेंट एडिटर जिलानी खान अलीग, सीनियर पत्रकार और समाज सेवी के0जी0 त्रिवेदी,पूर्व आकाशवाणी रेडियो एंकर और अफसाना निगार पुर्तुल जोशी,सीनियर पत्रकार और शायर रिज़वान अहमद फारूकी,सीनियर पत्रकार जमीअत उलेमा के ज़िला अध्यक्ष शायर मस्त हफीज रहमानी के द्वारा जिला के उर्दू पत्रकार और नौजवान शायर इलियास चिश्ती को सम्मानित किया गया।
vst News LIVE हिंदी के सर्वश्रेष्ठ ऑनलाइन समाचार पोर्टल में से एक है। दैनिक अद्यतन ई-पेपर के लिए, हमारे ई-पेपर अनुभाग पर जाएँ।
VstNews.in . All Rights Reserved. Design by Business Innovation