www.vstnews.in पर 25/04/2022 शाम की बड़ी खबरें...................*

*www.vstnews.in पर 25/04/2022 शाम की बड़ी खबरें...................*
✳️लखनऊ- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दिए निर्देश,प्राकृतिक खेती के अनाज की होगी ब्रांडिंग-CM,18 मंडलों में बनेंगे टेस्टिंग लैब- सीएम योगी,'बुंदेलखंड में प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने का प्रयास','राज्य सरकार अपने स्तर से कर रही प्रयास- सीएम।
✳️लखनऊ- महंत नृत्य गोपालदास का हेल्थ बुलेटिन जारी,24 अप्रैल को मेदांता में कराया गया है भर्ती,यूरिन इंफेक्शन के चलते कराया गया है भर्ती,महंत नृत्य गोपालदास की हालत स्थिर-मेदांता,विशेषज्ञों की टीम कर रही निगरानी- मेदांता।
✳️लखनऊ- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया ट्वीट,'UP ने वर्ष 2020-21 में रिकॉर्ड स्थापित किया','सर्वाधिक खाद्यान्न उत्पादन में रिकॉर्ड बनाया','यह किसानों के परिश्रम,पुरुषार्थ का प्रतिफल है'।
✳️लखनऊ- मादक पदार्थों की तस्करी करने 3 शातिर अरेस्ट,यूपी एसटीएफ ने 79 किलो गांजा बरामद किया,अनिल सिंह,प्रमोद यादव, शार्दुल विक्रम अरेस्ट,कौशाम्बी के मंझनपुर थाना क्षेत्र से गिरफ्तारी।
✳️लखनऊ- 3 मादक पदार्थ तस्करों की हुई गिरफ्तारी,चरस की तस्करी करने वाला गिरोह अरेस्ट,तीनों तस्करों से 85 किलो चरस बरामद हुई,कानपुर नगर से यूपी STF ने किया अरेस्ट।
✳️लखनऊ- डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने ली बैठक, अमृत सरोवर योजना की प्रगति की समीक्षा की, सभी DM,CDO के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की, यूपी में 5600 अमृत सरोवर होंगे-केशव मौर्य, उत्तर प्रदेश में 5600 तालाब होंगे-केशव मौर्य, अमृत सरोवर पर्यटन का बनेगा केंद्र-केशव मौर्य।
✳️लखनऊ- सपा का 7 सदस्यीय डेलीगेशन जाएगा प्रतापगढ़, प्रतापगढ़ के पीड़ित परिवारों से मिलेंगे सपा नेता।
✳️ग्रेटर नोएडा- प्लाई बोर्ड बनाने वाली कंपनी में लगी आग,आग लगने से आसपास में मची अफरा-तफरी,आसपास की कंपनियों को कराया गया खाली,आग से लाखों रुपए का माल जलकर खाक,सूरजपुर थाना क्षेत्र के साइड सी की घटना।
✳️गोंडा - करंट की चपेट में आने से पिता की मौत, पुत्र गंभीर रूप से झुलसा,अस्पताल में भर्ती, खंभे में उतरे करंट की चपेट में आए पिता-पुत्र, इतियाठोक के फरेंदा कानूनगो का मामला।
✳️सीतापुर- आजम खान से मिले आचार्य प्रमोद कृष्णम,सपा नेता आजम खान से की मुलाकात,सीतापुर जेल में करीब 1.30 घंटे चली मुलाकात,संत की सरकार में आज़म खां पर जुल्म- कृष्णम,आजम पर जुल्म अन्याय है-आचार्य प्रमोद कृष्णम,आजम खान को गीता भेंट की है- कृष्णम।
✳️वाराणसी- लाल बहादुर शास्त्री हवाई अड्डे पर कार्रवाई,कस्टम विभाग नेलाखों का सोना किया बरामद,पकड़े गए सोने की कीमत 48.11 लाख,फ्लाइट संख्या IX184 से आया था यात्री,जूते के सोल में छिपाया गया सोना हुआ बरामद,कस्टम विभाग की टीम ने सोना किया जब्त।
✳️बलिया- बलिया में यूपी बोर्ड पेपर लीक मामला,मामले में तीनों पत्रकारों की हुई जमानत,तीनों पत्रकारों से सभी गम्भीर धाराएं हटीं,पुलिस ने तफ्तीश के बाद हटाई सभी धराएं,जिला जज के यहां से हुई सभी की जमानत,25 दिन से जेल में बंद थे सभी निर्दोष पत्रकार,कोतवाली, उभाव,सिकंदरपुर से हटी सभी धाराएं।
✳️कानपुर- आशियाना टूटने से पीड़ित पहुंचे जिलाधिकारी कार्यालय,अपनी मांगों को लेकर डीएम कार्यालय में दे रहे धरना,मांग पूरी ना होने पर अपने पर डाला ज्वलनशील पदार्थ ,आशियाना टूटने पर मुआवज़े की कर रहे थे मांग,कोतवाली पुलिस ले गई सबको थाने।
✳️बरेली- स्मैक तस्कर उस्मान और रिहाना की संपत्ति जब्त,6 करोड़ 13 लाख रुपए की संपत्ति जब्त की गई,गैंगस्टर एक्ट में पति-पत्नी 2 बेटों की संपत्ति जब्त,जिला अधिकारी ने जब्ती करने की कार्रवाई की,फतेगंज पाश्चिमी क्षेत्र में की गई कार्रवाई।
✳️कानपुर देहात-  , कल्याणी पशु आहार फैक्ट्री में लगी भीषण आग, शॉर्ट सर्किट से पशु आहार फैक्ट्री में लगी आग, फायर NOC के बिना चल रही थी पशु आहार फैक्ट्री, फायर बिग्रेड की टीम ने आग पर पाया काबू, गजेनर के जैनपुर इंडस्ट्रीज एरिया का मामला
✳️उन्नाव- ग्राम प्रधान पर वित्तीय अनियमितता का आरोप, प्रधान के घर बुलडोजर लेकर पहुंचा प्रशासन, ग्राम प्रधान पर दर्ज कराया गया था मुकदमा, मुकदमा दर्ज होने के बाद से फरार है प्रधान, डीसी मनरेगा ने 4 लोगों पर दर्ज कराया FIR, सिकंदरपुर कर्ण के बदरका हरबंस का मामला
✳️कानपुर - STF ने 3 नशा तस्करों को किया गिरफ्तार, तस्करों के पास से 85 किलो चरस बरामद, बर्रा थानाक्षेत्र में चल रहा था नशे का धंधा.
✳️शाहजहांपुर- सपा का डेलिगेशन शाहजहांपुर पहुंचा, पूर्व विधायक से डेलिगेशन ने मुलाकात की, ध्वस्त बिल्डिंग का डेलिगेशन ने लिया जायजा , ‘सपा नेताओं को बनाया जा रहा है निशाना’, ‘सरकार बदले की भावना से कर रही काम’
✳️मुरादाबाद- तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने 2 बच्चों को रौंदा, एक बच्चे की मौके पर दर्दनाक मौत, दूसरा बच्चा गंभीर रूप से घायल , बच्चे को अस्पताल में किया गया भर्ती,कुन्दरकी थाना के काजीपुरा का मामला
✳️बिजनौर- लहथियारों के साथ महिला सिपाही की तस्वीरें वायरल, तस्वीरों में तमंचे और कारतूस के साथ दिखी महिला, वायरल तस्वीरों में महिला सिपाही का भाई भी मौजूद, खानपुर के मिर्जापुर नंगली की निवासी है महिला, महिला सिपाही बिजनौर में है तैनात।
✳️बुलंदशहर- बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन,प्रदर्शन कर हनुमान चालीसा का पाठ किया,बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने पुलिस को सौंपा ज्ञापन,रोहिंग्या और बांग्लादेशियों को किया जाए बाहर,भड़काऊ भाषण देने वाले तौकीर पर दर्ज हो केस,खुर्जा तहसील में बजरंगदल कार्यकर्ता कर रहे प्रदर्शन।
✳️दिल्ली- दिल्ली के सत्य निकेतन में बड़ा हादसा,सत्य निकेतन में बिल्डिंग नंम्बर 173 गिरी,दमकल की 6 गाड़ियां मौके पर मौजूद,बिल्डिंग के रिनोवेशन का काम चल रहा था,सत्य निकेतन में तीन मंजिला इमारत गिरी,हादसे के समय 5 मजूदर काम कर रहे थे,मलबे में कई लोगों के दबे होने की आशंका।
✳️दिल्ली- यूपी पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह का बयान,यूपी में पर्यटन को बढ़ावा देना प्राथमिकता-जयवीर,रोड मैप 5 सालों के लिए तैयार है- जयवीर,पर्यटन की योजनाएं आगे लेकर जाना है-जयवीर,यूपी को देश का सर्वोत्तम प्रदेश बनाएंगे-जयवीर,गरीब आदमी को न्याय मिलता रहेगा-जयवीर।
✳️दिल्ली- 200 झुग्गियों के प्रस्तावित विध्वंस पर रोक मामला, SC ने केंद्र सरकार समेत अन्य को नोटिस जारी किया, झुग्गियों को हटाने के लिए एक्शन नहीं होगा- SC, हाईकोर्ट ने 200 झुग्गियों को हटाने का दिया था आदेश।
✳️दिल्ली - CM केजरीवाल के आवास पर हमले का मामला, हाईकोर्ट में पुलिस ने स्टेट्स रिपोर्ट दाखिल की, सभी CCTV फुटेज की जांच चल रही है- पुलिस, हाईकोर्ट ने पुलिस कार्रवाई पर चिंता जाहिर की, यह घटना दिल्ली पुलिस की लापरवाही है-हाईकोर्ट, HC ने पुलिस बंदोबस्त पर नाराजगी जाहिर की।

हमारे बारे में

इंदिरा नगर लखनऊ उत्तर प्रदेश

9450165626

vstnewseditor@gmail.com

Follow Us
समाचार पत्रिका

Vst News

vst News LIVE हिंदी के सर्वश्रेष्ठ ऑनलाइन समाचार पोर्टल में से एक है। दैनिक अद्यतन ई-पेपर के लिए, हमारे ई-पेपर अनुभाग पर जाएँ।

VstNews.in . All Rights Reserved. Design by Business Innovation