आगे बड़ना है, तो पढ़ना है : साईंधाम मंदिर फाउंडेशन ट्रस्ट

 आगे बड़ना है, तो पढ़ना है : साईंधाम मंदिर फाउंडेशन ट्रस्ट

दीपक कुमार ( वरिष्ठ संवाददाता)

लखनऊ।धवार को श्रीमती रिया केजरीवाल,(मुख्य विकास अधिकारी, लखनऊ) व श्री अरुण कुमार (बी.सी.ऐ. - लखनऊ) ने विभुति खंड, गोमती नगर, गुलाम हुसैन पुरवा स्थित, "उच्च प्राथमिक विद्यालय" को शहर की ही धार्मिक संस्था साईंधाम मंदिर फाउंडेशन ट्रस्ट के साथ सम्बद्ध किया था उसमें ट्रस्ट की तरफ से स्कूल की प्रमुख कार्यप्रेक्ष्क श्रीमती प्रभा सिंह को सहायता प्रदान करी गई।

ज्ञात हो साईंधाम मंदिर फाउंडेशन ट्रस्ट के संस्थापक ने मुख्य विकास अधिकारी को पिछले माह अगस्त में आवेदन दिया था कि वे अपने मंदिर के ठीक सामने स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय को गोद लेकर उसमें पढ़ने वाले बच्चों की शिक्षा-दीक्षा व खानपान में अपनी संस्था के माध्यम से सहयोग करना चाहते हैं, सी.डी.ओ. मैडम ने उनका प्रार्थना पत्र स्वीकार करते हुए, बेसिक शिक्षा अधिकारी अरुण कुमार जी से कह कर साईंधाम ट्रस्ट को सेवा करने का अवसर प्रदान कराया।

प्रेस संवाददाता को अमित ने बताया कि वे शिक्षा का प्रचार-प्रसार करने के लिए सी.डी.ओ. मैडम के द्वारा दिये गए प्रस्तावों व सुझावों का बहुत सम्मान करते हैं। अमित ने उनको अपनी संस्था द्वारा हर संभव मदद देने का वचन दिया।

अमित अपने मंदिर प्रांगण में पढ़ने वाले बच्चों को एक ही नारा देते हैं कि अगर जीवन मे कुछ अच्छा करना है तो पढ़ना है, आगे बड़ना है तो पढ़ना है। शिक्षा के ज़रिए ही हर असंभव कार्य संभव होता है।

अमित ने अरुण कुमार व रिया जी से जिन सेवाओं का उल्लेख किया था, जिन्हें वे इस स्कूल को अपनी संस्था के माध्यम से देने में समर्थतता जताई थी वो आज देकर मे उन्होंने अपना वचन निभाया।

बच्चों में खेलकूद के प्रति रुचि हेतु विद्यालय में खेलकूद का सामान जैसे क्रिकेट बैट-बॉल-विकेट का सेट, बैडमिंटन सेट, फुटबाल, स्किप्पिंग रोप उपलब्ध कराई।

स्कूल की बेसिक जरूरतें पूरी करी गई वाटर कूलर मशीन, दीवार घड़ी, मेडिकल बॉक्स, टॉवल सेट्स, टिफ़िन बॉक्स, स्कूल बैग्स, स्टेशनरी आइटम्स, खाद्य-प्रदार्थ आदि उपलब्ध करा कर। स्कूल की कक्षाओं में  प्रयाप्त रोशनी बहाल हो, इसके लिए संस्था हर क्लास में कनसील्ड ट्यूब लाइट्स इसी हफ्ते लगवाएगी व साफ-सफाई हेतु रंगरोगन का इंतेज़ाम करेगी। संस्था स्कूल के प्रांगण में हरियाली हेतु विभिन्न पेड़-पौधों को लगाएगी व उसकी देखभाल भी करेगी, ऐसा अमित ने प्रेस-संवादाता को बताया।

प्रभा सिंह ने अमित शर्मा की संस्था को उनकी संस्था के तरफ से उपलब्ध सभी सेवाओं का एकनॉलेजमेन्ट लेटर दिया।

साईंधाम मंदिर फाउंडेशन ट्रस्ट सन 2015 से सरकार द्वारा संचालित जनहित योजनाओं का प्रचार-प्रसार करती आ रही है, कोरोना काल मे भी ज़रूरतमंद लोगों में अपनी संस्था के माध्यम से दवाइयां व खाद्यसामग्री का वितरण कर संस्था ने गवर्नर श्रीमती आनंदीबेन द्वारा पुरुस्कार ग्रहण किया राजभवन में।

साईंधाम ट्रस्ट के पूर्व के कृत्यों को संज्ञान में लेते हुए मुख्य विकास अधिकारी ने साईंधाम ट्रस्ट को सेवा देने का अवसर प्रदान करा है, अमित ने हर संभव प्रयत्न कर अपनी निःस्वार्थ सेवा देकर अधिकारियों को संतुष्ट करने का वचन दिया, अमित ने बताया कि वे खुद और उनकी बेटी पायल भी और उनके वालनटीयर टीचर्स समय-समय पर स्कूल जाकर बच्चों का उत्साहवर्धन करते रहेंगे।

हमारे बारे में

इंदिरा नगर लखनऊ उत्तर प्रदेश

9450165626

vstnewseditor@gmail.com

Follow Us
समाचार पत्रिका

Vst News

vst News LIVE हिंदी के सर्वश्रेष्ठ ऑनलाइन समाचार पोर्टल में से एक है। दैनिक अद्यतन ई-पेपर के लिए, हमारे ई-पेपर अनुभाग पर जाएँ।

VstNews.in . All Rights Reserved. Design by Business Innovation