जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती महाराज का 99 साल की उम्र में निधन
नरसिंहपुर,मध्यप्रदेश11सितम्बर। द्वारका और शारदा पीठ के शंकराचार्य जगदगुरू स्वामी स्वरूपानंद महाराज ने आज दोपहर 3.30 बजे 99 वर्ष की आयु में नरसिंहपुर के गोटेगांव में स्थित झोतेश्वर के परमहंसी गंगाआश्रम में अंतिम स्वांस ली।
महाराज श्री ने विगत 30 अगस्त को अपना 99 वां जन्मदिन मनाया था। वे पिछले कुछ समय से बीमार चल रहे थे। उनका जन्म दीघोरी गांव के ब्राह्मण कुल में हुआ था। वे सुशिक्षित और वेदों, शास्त्रों में पारंगत विद्वान थे।बताया जाता है कि उनका जन्म उपाध्याय कुल में एक गरीब परिवार में हुआ।1950 में उन्होंने दंडी दीक्षा ग्रहण की थे।उन्होंने 9 वर्ष की आयु में घर छोड़ दिया था। उन्होंने स्वतंत्रता आंदोलन में बढ़ चढ़ कर भाग लिया और जेलों में रहे।
महाराज जी को कल शाम 3 से 4 बजे के बीच झोतेश्वर में समाधि दी जाएगी। तब तक उनका पार्थिव शरीर अंतिम दर्शन कर सकेंगे।
महाराज श्री विभिन्न राजनीतिक दलों कई राजनेताओं के गुरु भी थे।
चिर निंद्रालीन ब्रह्मलीन जगदगुरू शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती महाराज
vst News LIVE हिंदी के सर्वश्रेष्ठ ऑनलाइन समाचार पोर्टल में से एक है। दैनिक अद्यतन ई-पेपर के लिए, हमारे ई-पेपर अनुभाग पर जाएँ।
VstNews.in . All Rights Reserved. Design by Business Innovation