लखनऊ।सूचना एवं जनसंपर्क विभाग उत्तर प्रदेश
आकर्षक व उच्च कोटि के अमृत सरोवर बनाने वाले प्रधानों व ग्राम विकास विभाग के अधिकारियों/ कर्मचारियों को किया जाएगा सम्मानित ।
अमृत सरोवरों को आय का जरिया बनाने की कार्य योजना बनाई जाए।
मनरेगा के तहत सभी 264 अनुमन्य कार्य आवश्यकताओं और भौगोलिक परिस्थितियों के अनुरूप कराए जाएं ।
21 सितंबर को 80 हजार होमगार्ड अमृत सरोवरों पर करेंगे वृक्षारोपण ।
प्रत्येक होमगार्ड स्वयं सेवक कम से कम 1 पौधे का करेगा रोपण ।
पौधों के लिए मनरेगा से खुदवाये जाएंगे गड्ढे।
अमृत सरोवरों से सटी हुई सरकारी जमीनों का सौनदर्यीकरण /बैरिकेटिंग कराई जाए ।
अमृत सरवरों के आस पास की सरकारी जमीनों पर कोई अवैध अतिक्रमण ना होने पाए ।अमृत सरवरों की डॉक्यूमेंट्री फिल्म जल्द से जल्द तैयार की जाए ।
100 दिन काम करने वाले श्रमिकों के श्रम विभाग के पोर्टल पर पंजीकरण के कार्य में तेजी लाई जाए
मनरेगा में 100 दिन कार्य करने वाले श्रमिकों को हुनरमंद बनाने के लिए उन्हें प्रशिक्षित करने की रूपरेखा बनाई जाए ।
मनरेगा साइटों पर श्रमिकों के छोटे बच्चों के लिए क्रेच बनाए जाएं ।चकमार्गों के खाली कराकर उन पर अभियान चलाकर कार्य किया जाए।मनरेगा मजदूरों का भुगतान बीसी सखी मनरेगा साइट पर करें ।
पहले कार्य करने वाले मजदूरों को पहले भुगतान की प्रक्रिया अपनाई जाए ।
प्रधानमंत्री आवास व मुख्यमंत्री आवास के नाम की पट्टिका,/बोर्ड आकर्षक व टिकाऊ बनवाए जाने की कार्यवाही की जाए
विद्युतसखी,महिला मेट्रो के ड्रेस कोड बनाए जाने का प्रस्ताव नियमानुसार भेजा जाए।
टेक होम राशन प्लांट में लगी समूहों की महिलाओं की आमदनी बढ़ाने के हर संभव प्रयास किए जाएं।
राशन की दुकानों चलाने वाली समूहों की महिलाओं को प्रोत्साहित किया जाए।
75 नए ब्लॉकों के निर्माण हेतु गठित समितियों को और अधिक सक्रिय किया जाए।
ग्राम विकास विभाग की पुस्तिका का शीघ्र प्रकाशन किया जाना सुनिश्चित किया जाए ।
17 सितंबर को राज्य से लेकर ग्राम पंचायतों तक की सभी इकाइयों में सफाई अभियान चलाया जाए।
विभाग की रिक्तियों को शीघ्र भरने की कार्रवाई सुनिश्चित की जाए ।
विभागीय जांचो को शीघ्र निस्तारित किया जाए।
ग्राम्य विकास विभाग के न्यायालयों में चल रहे मामलों को सुलह समझौते के आधार पर निस्तारित करने का प्रयास किया जाए।
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य
vst News LIVE हिंदी के सर्वश्रेष्ठ ऑनलाइन समाचार पोर्टल में से एक है। दैनिक अद्यतन ई-पेपर के लिए, हमारे ई-पेपर अनुभाग पर जाएँ।
VstNews.in . All Rights Reserved. Design by Business Innovation