*भारी बारिश से पूरा लखनऊ जलमग्न, पुराने लखनऊ की हालत ज्यादा खराब: सड़कें तालाब बनीं*
लखनऊ। दो दिनों से लगातार हो रही बारिश से राजधानी के अधिकांश हिस्से हुए जलमगन, खासकर पुराने लखनऊ में तो जगह जगह सड़कें नालों में तब्दील हो गई हैं। तमाम निचले इलाकों में घरों के अंदर तक पानी घुस गया है। तेज हवा के साथ हो रही घनघोर बारिश से कई जगह पेड़ गिरने की भी खबर आ रही है। नालों की समुचित सफाई न होने से दर्जनों मोहल्लों में पानी भर गया है। सआदतगंज कोतवाली के सामने की सड़क, कटरा खुदा यार खां चौराहे से शीतला देवी मंदिर की ओर जाने वाली सड़क, कटरा चौराहे से दरगाह की ओर जाने वाली सड़क, मेहंदीगंज चौराहे के पास की सड़क सहित कई सड़कें तालाब का रुप ले चुकी है। तेज हवाओं और लगातार हो रही घनघोर बारिश से बड़े पेड़ों के पास काफी डरावना माहौल बना हुआ है। टिकैतराय एलडीए कालोनी में नगर निगम के डीजल इंजन/पंपों से पानी निकालने का कार्य जारी है। ? ?
vst News LIVE हिंदी के सर्वश्रेष्ठ ऑनलाइन समाचार पोर्टल में से एक है। दैनिक अद्यतन ई-पेपर के लिए, हमारे ई-पेपर अनुभाग पर जाएँ।
VstNews.in . All Rights Reserved. Design by Business Innovation