ऑफिस ने रखा इंदौर में कदम; 3 महीने के भीतर क्षमता दोगुनी की

ऑफिस ने रखा इंदौर में कदम; 3 महीने के भीतर क्षमता दोगुनी की

नेशनल, 26 सितंबर, 2022: भारत के सबसे बड़े फ्लेक्स वर्कस्पेस, ऑफिस (Awfis) ने इंदौर में 75,000

वर्गफूट का क्षेत्र लीज पर लिया है। कंपनी ने देशभर में टियर 2 बाजारों में वर्कस्पेस के लिए बढ़ती माँग के

लक्ष्य को पूरा करने के लिये यह कदम उठाया है।

इंदौर के व्यावसायिक जिले में स्थित ये दो सेंटर विजय नगर के विनवे वर्ल्ड ऑफिस और ब्रिलिएंट सफायर

में स्थित हैं। ऑफिस ने 59,000 वर्ग मीटर में फैली 600+ सीटों की ज़रुरत को पूरा करने के लिये विजय

नगर केंद्र की क्षमता को दोगुना कर दिया है। अग्रणी आईटी और परामर्श फर्म, का शहर में तेजी से विस्तार

को देखते हुए ऐसा किया गया है।

इंदौर में ऑफिस के सेंटर्स, टियर 2 बाजारों में फ्लेक्सिबल वर्कप्लेस के लिए बढ़ती माँग को दर्शाते हैं, जैसा

कि भारतीय कॉर्पोरेट और बहुराष्ट्रीय कंपनियाँ कर्मचारियों के लिये हाइब्रिड वर्किंग और घर के पास काम

करने की सुविधा प्रदान कर रही है, ताकि इन उभरते महानगरों में अपने कार्यबल और उपलब्ध टैलेंट पूल के

करीब जा सकें।

ऑफिस का माहौल अलग-अलग तरह के काम करने के स्टाइल का एक अनोखा मिश्रण प्रदान करता है।

हरेक सेंटर में बंद एरिया का एक संतुलन है जहाँ बड़ी टीमें एक साथ मिलकर एकाग्र माहौल में काम कर

सकें, वहीं छोटी और बड़ी चर्चाओं के लिये संयुक्त सेटिंग्स, मीटिंग लाउंज, फोन बूथ और कैफे एरिया है, वह

भी बिना किसी शोर-शराबे के। इंदौर में इसका पहला सेंटर जून 2022 में अस्तित्व में आया था।

लॉन्च के मौके पर अपनी बात रखते हुए, अमित रमानी, फाउंडर एवं सीईओ, ऑफिस का कहना है, “टियर

2 शहरों में विकास के गति तेज हो रही है, जिससे ऑफिस के लिये यह समय बदलती अर्थव्यवस्था और इन

बाजारों में उभरते कार्यबल को सहयोग देने के लिये बिलकुल अनुकूल है। इंदौर में अपने नए सेंटर्स की

घोषणा करते हुए बेहद हमें खुशी का अनुभव हो रहा है, जो बड़े संगठनों के हब-ऐंड-स्पोक मॉडल को

अपनाने और कर्मचारियों को अपने शहरों में वापस बुलाने के उद्देश्य से प्रेरित है।”

उनहोंने आगे कहा कि, “आईटी\आईटीएस, टेलीकॉम और कंसल्टिंग उद्योगों के बीच हम टियर 2 शहरें में

को-वर्किंग स्पेस के लिये जबर्दस्त माँग देख रहे हैं और यह चलन आगे आने वाले समय में भी जारी रहेगा।“

पर्याप्त प्राइवेसी और सिक्योरिटी के साथ, खासकर मध्यम आकार के समूहों, एमएनसी, एसएमई और

मंझोले कोरपोरेट के लिये विनवे में स्थित सेंटर, एक केंद्रित वर्कस्पेस उपलब्ध कराता है।

उभरते महानगरों में अपने विस्तार के साथ कदम से कदम मिलाते हुए ऑफिस, अगले 12 महीनों में 3-4

नए सेंटर्स खोलना चाहता है।

फ्लेक्स वर्कस्पेस के लिए जबर्दस्त माँग के साथ, ऑफिस अब देश के 14 शहरों में 131 सेंटर्स और 77,500+

सीट के साथ बड़ा को-वर्किंग नेटवर्क तैयार कर रहा है। 2022 के अंत तक 200 सेंटर्स के एक नेटवर्क के साथ

यह भारत में अपनी मजबूत पकड़ बनाता रहेगा।

ऑफिस के विषय में :

ऑफिस स्पेस सॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड या 'Awfis' एक पूरी तरह से तकनीक-सक्षम कार्यक्षेत्र समाधान

प्लेटफॉर्म है जो फ्लेक्स वर्कस्पेस, एंटरप्राइज वर्कस्पेस सॉल्यूशन, डिजाइन और बिल्ड सॉल्यूशन (Awfis


Transform), इंटीग्रेटेड फैसिलिटी मैनेजमेंट (Awfis Care), रिमोट वर्किंग सॉल्यूशंस और वर्क फ्रॉम होम

सॉल्यूशन (Awfis@Home), सहित काम के लिये आवश्यक व्यापक क्षेत्र के लिये प्रोडक्ट उपलब्ध करा

रहा है। ऑफिस के पास वर्तमान में 14 शहरों में 131 केंद्र और 77,500+ सीटों के साथ को-वर्किंग स्पेस का

सबसे बड़ा नेटवर्क है। इस क्षेत्र में एक अग्रणी के रूप में, ऑफिस बड़े पैमाने के उद्यमों और संगठनों की

उभरती जरूरतों को पूरा करने के लिये पूरी तरह से लैस है, जोकि न्यू नॉर्मल के बीच, भारत इंक के

कार्यक्षेत्र की जरूरतों को पूरा करता है।

और अधिक जानकारी के लिये: कृपया लॉग ऑन करें www.awfis.com

हमारे बारे में

इंदिरा नगर लखनऊ उत्तर प्रदेश

9450165626

vstnewseditor@gmail.com

Follow Us
समाचार पत्रिका

Vst News

vst News LIVE हिंदी के सर्वश्रेष्ठ ऑनलाइन समाचार पोर्टल में से एक है। दैनिक अद्यतन ई-पेपर के लिए, हमारे ई-पेपर अनुभाग पर जाएँ।

VstNews.in . All Rights Reserved. Design by Business Innovation