*बस स्टैंड के पास खड़ी बस में हुआ धमाका, आज सुबह हुई घटना*
कश्मीर। जम्मू कश्मीर के ऊधमपुर में बस में धमाका हो गया. यह रहस्यमयी धमाका सुबह करीब 6 बजे पुराना बस स्टैंड के पास खड़ी एक बस में हुआ. ऊधमपुर में 8 घंटे में यह दूसरा विस्फोट हुआ. इससे पहले रात 10.45 बजे दोमाइल चौक के पास एक बस में धमाका हुआ था. इस हादसे में दो लोग जख्मी हुए थे. ADGP जम्मू मुकेश सिंह ने बताया कि उधमपुर के पुराने बस स्टैंड के पास सुबह 6 बजे ये धमाका हुआ. इस हादसे में बस बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई. हालांकि, किसी को कोई चोट नहीं आई. ये विस्फोट किस वजह से हुआ, अभी इसका पता नहीं चला है. जम्मू कश्मीर पुलिस जांच में जुट गई है.
vst News LIVE हिंदी के सर्वश्रेष्ठ ऑनलाइन समाचार पोर्टल में से एक है। दैनिक अद्यतन ई-पेपर के लिए, हमारे ई-पेपर अनुभाग पर जाएँ।
VstNews.in . All Rights Reserved. Design by Business Innovation